सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

डेटा को फिर से एग्रीगेट करने के लिए ब्लेंडिंग का इस्तेमाल करना

पहले से एग्रीगेट किए गए डेटा को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डेटा को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, डेटा को फिर से एग्रीगेट करना एक आम बात है. इस लेख में, डेटा को फिर से एग्रीगेट करने के बारे में बताया गया है. साथ ही, इस लेख से यह भी पता चलता है कि Looker Studio में डेटा ब्लेंडिंग का इस्तेमाल करके, डेटा को फिर से कैसे एग्रीगेट किया जा सकता है.

औसतों का औसत कैलकुलेट करना, डेटा को फिर से एग्रीगेट करने का एक उदाहरण है. मान लें कि आपको अनुपात वाला एक कॉलम बनाना है, जो एक मेट्रिक को दूसरे से अलग करता है.

सेक्टर टिकर कीमत में बदलाव
तकनीक GOOG +6
तकनीक AAPL +5
तकनीक MSFT -3
तकनीक NFLX -1
ऊर्जा E1 +2
ऊर्जा E2 +10
ऊर्जा E3 -3
वित्त F1 -6

इस डेटा में दी गई कीमतों में हुए बदलाव का औसत, एक सिंपल एग्रीगेशन है.

कीमत में बदलाव का औसत
1.25

हर सेक्टर के लिए कीमत में बदलाव का औसत निकालने के लिए, आपको सेक्टर डाइमेंशन के मुताबिक इस टेबल का ग्रुप बनाना होगा.

सेक्टर कीमत में बदलाव का औसत
तकनीक 1.75
ऊर्जा 3
वित्त -6

इस डेटा को फिर से एग्रीगेट करने के लिए, आपको किसी दूसरे एग्रीगेशन फ़ंक्शन को लागू करना होगा. उदाहरण के लिए, औसत को फिर से लागू करना:

कीमत में बदलाव के औसत का औसत
-0.42

Looker Studio में मेट्रिक को फिर से एग्रीगेट करना

Looker Studio में मेट्रिक को फिर से एग्रीगेट करने के लिए, डेटा ब्लेंडिंग का इस्तेमाल करें. पहले से एग्रीगेट किए गए फ़ील्ड, AUTO फ़ील्ड के तौर पर सेट रहते हैं. ब्लेंडिंग की सुविधा इसी बात को ध्यान में रखकर काम करती है. इस तरह के फ़ील्ड में न तो फ़ील्ड टाइप बदला जा सकता है और न ही कोई दूसरा एग्रीगेशन फ़ंक्शन लागू किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, Looker Studio में हर सेक्टर के स्टॉक की कीमतों में हुए औसत बदलाव को कैलकुलेट करने के लिए, एक ऐसा ब्लेंड कॉन्फ़िगरेशन बनाना पड़ेगा जिससे एक जैसे डेटा सोर्स आपस में जुड़ जाएंगे. सेक्टर का इस्तेमाल 'जाॅइन की' के तौर पर करें. साथ ही, नीचे दिखाए गए तरीके से, बाईं और दाईं ओर के दोनों डेटा सोर्स में कीमत में बदलाव के औसत वाली मेट्रिक शामिल करें:

डेटा मिलाने का उदाहरण

1 सेक्टर 2 कीमत में बदलाव का औसत

ब्लेंड किए गए इस डेटा सोर्स से, आपको कीमत में बदलाव वाले उस फ़ील्ड पर नए एग्रीगेशन लागू करने में मदद मिलती है जिसे पहले से एग्रीगेट किया गया हो.

एग्रीगेट न होने वाले डेटा को ब्लेंड करना

ब्लेंडिंग डेटा, ब्लेंड कॉन्फ़िगरेशन में आपके चुने गए कॉलम से एक नई टेबल बनाता है. नई टेबल की मेट्रिक को एग्रीगेट न किए गए नंबर के रूप में माना जाता है.

कीमत में बदलाव अब कोई एग्रीगेट मेट्रिक नहीं है, इसलिए अब इसमें एक नया एग्रीगेशन फ़ंक्शन लागू किया जा सकता है. नीचे दी गई टेबल, पिछले एग्रीगेट नंबर के साथ एक नई मेट्रिक AVG(कीमत में बदलाव) बनाने के नतीजों को दिखाती है:

कीमत में बदलाव का औसत

1 कीमत में बदलाव

यह नई मेट्रिक 1.75, 3, और -6 नंबर को फिर से एग्रीगेट करके, इनका औसत -0.42 दिखाती है.

ब्लेंडिंग का इस्तेमाल करके अनुपात वाला कॉलम बनाना

ब्लेंडिंग का इस्तेमाल करके, पहले से मौजूद एग्रीगेट नंबर की मदद से अनुपात वाली मेट्रिक भी बनाई जाती हैं. मान लें कि आपको एक अनुपात वाला कॉलम बनाना है, जो एक मेट्रिक को दूसरे से अलग करता है.

इस उदाहरण में हम दो अलग-अलग डेटा सोर्स से मिलने वाले दो फ़ील्ड का इस्तेमाल करेंगे; क्लिक और इंप्रेशन.

वेबसाइट क्लिक
google.com 300
facebook.com 400
twitter.com 200

 

वेबसाइट इंप्रेशन
google.com 2000
facebook.com 2500
twitter.com 2000

इन दो डेटा सोर्स को ब्लेंड करके, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के क्लिक/इंप्रेशन के मुताबिक, अनुपात का कॉलम बनाया जा सकता है.

वेबसाइट क्लिक इंप्रेशन क्लिक / इंप्रेशन
google.com 300 2000 0.15
facebook.com 400 2500 0.16
twitter.com 200 2000 0.1
कुल योग 900 6500 0.41

क्लिक/इंप्रेशन की सभी लाइनों में सही जानकारी है. सिर्फ़, खास जानकारी वाली उस लाइन में सही जानकारी नहीं है जिसमें अनुपात के कॉलम का योग SUM(क्लिक / इंप्रेशन) दिखता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर लाइन [0.15, 0.16, 0.1] के लिए क्लिक/इंप्रेशन को कैलकुलेट किया जाता है. इसके बाद, उसमें SUM फ़ंक्शन लागू किया जाता है. [0.15 + 0.16 + 0.1 = 0.41].

सही नतीजा है 900/6500 = 0.14 .ऐसा करने के लिए, SUM(क्लिक) / SUM(इंप्रेशन) फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करके, अनुपात वाले कॉलम की वैल्यू का हिसाब लगाएं.

वेबसाइट क्लिक इंप्रेशन SUM(क्लिक) / SUM(इंप्रेशन)
google.com 300 2000 0.15
facebook.com 400 2500 0.16
twitter.com 200 2000 0.1
कुल योग 900 6500 0.14

इस मामले में, खास जानकारी वाली लाइन SUM( SUM(क्लिक) / SUM(इंप्रेशन) ) दिखाती है. SUM(क्लिक) [900] को SUM(इंप्रेशन)[6500] से भाग देने पर 0.14 आता है. इसके बाद, SUM फ़ंक्शन को इसमें फिर से लागू किया गया. इसके बाद भी नतीजा 0.14 ही है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13867972440416228173
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false