सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

एग्रीगेशन

जानें कि Looker Studio में, आपके डेटा के ग्रुप कैसे बनाए जाते हैं और उसकी खास जानकारी कैसे दी जाती है.

टेबल में मौजूद काफ़ी सारे डेटा को कम जगह में समेटने और उसे खास जानकारी के तौर पर दिखाने की प्रोसेस को एग्रीगेशन कहा जाता है. उदाहरण के लिए, इन संख्याओं की सूची पर ध्यान दें:

100, 200, 300, 400, 500
 

इस उदाहरण का इस्तेमाल करके, एग्रीगेशन को दर्शाने वाली यह जानकारी दिखाई जा सकती है:

जानकारी एग्रीगेशन
5 नंबर हैं. गिनती
सबसे छोटी संख्या 100 है कम से कम
सबसे बड़ी संख्या 500 है सबसे ज़्यादा
संख्याओं का औसत 300 है औसत
संख्याओं का योग 1500 है योग

दूसरे तरीकों से भी डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इन तरीकों में मीडियन की गिनती, फ़ील्ड की यूनीक वैल्यू की गिनती, अलग क्वार्टाइल, पर्सेंटाइल वगैरह शामिल हैं.

डाइमेंशन और एग्रीगेशन

ऊपर दिया गया उदाहरण संख्याओं के एक समूह पर आधारित है. ऐसा असल दुनिया में देखने को नहीं मिलता. असल दुनिया में, आपका डेटा आम तौर पर डाइमेंशन और मेट्रिक के हिसाब से बंटा होता है. डाइमेंशन आपके डेटा को कैटगरी और ग्रुप में बांटता है, जबकि मेट्रिक, डेटा को मेज़र करती है.

Looker Studio में, एग्रीगेशन हमेशा डाइमेंशन के सेट में होता है. डाइमेंशन का सेट ऐसा हो सकता है:

  • हर डाइमेंशन, जो रॉ डेटा देखने में आपकी मदद करे.
  • आपके डाइमेंशन का सबसेट, जिसकी मदद से चुने गए डाइमेंशन के आधार पर बंटा डेटा (समूह में) देखा जा सकता है.
  • खाली सेट, जिसकी मदद से पूरे डेटा सेट की खास जानकारी देखी जा सकती है.

उदाहरण के लिए, यहां रोज़ की स्टॉक लागतों के तौर पर दिखाई गई पांच संख्याएं हैं. तारीख और टिकर डाइमेंशन हैं, लागत मेट्रिक है.

तारीख टिकर कीमत
1 जनवरी GOOG 100
1 जनवरी AAPL 200
2 जनवरी GOOG 300
2 जनवरी AAPL 400
3 जनवरी GOOG 500


अब डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, डेटा को अलग-अलग तरीके से ग्रुप में बांटा जा सकता है. उदाहरण के लिए:

टिकर से

टिकर कीमत
GOOG ?
AAPL ?

 

तारीख के अनुसार

तारीख कीमत
1 जनवरी ?
2 जनवरी ?
3 जनवरी ?

 

दिए गए उदाहरण में, मेट्रिक वैल्यू इस बात से तय होती हैं कि आपको डेटा के बारे में क्या जानना है. जैसे, हर कंपनी के औसत मान की गणना करने के लिए टिकर डाइमेंशन के साथ औसत एग्रीगेशन लागू करें:

टिकर लागत का औसत
GOOG (100 + 300 + 500) / 3 = 300
AAPL (200 + 400) / 2 = 300

 

यह देखने के लिए कि किसी निश्चित दिन कितनी कंपनियों के पास स्टॉक जानकारी थी, तारीख डाइमेंशन और गिनती एग्रीगेशन का इस्तेमाल किया जाएगा:

तारीख लागत की संख्या
1 जनवरी 2
2 जनवरी 2
3 जनवरी 1

 

अब स्टॉक टेबल में तारीख और टिकर, दोनों डाइमेंशन का इस्तेमाल करके देखें कि क्या होता है:

तारीख टिकर औसत(कीमत) कुल(कीमत)
1 जनवरी GOOG 100 100
1 जनवरी AAPL 200 200
2 जनवरी GOOG 300 300
2 जनवरी AAPL 400 400
3 जनवरी GOOG 500 500

 

जब ऐसा ग्रुप बनाया जाता है जिसमें सभी उपलब्ध डाइमेंशन शामिल होते हैं, तब जो नतीजा मिलता है वह ओरिजनल डेटा से पूरी तरह मैच करता है. यह अब भी एक एग्रीगेशन ही है, लेकिन दिलचस्प नहीं है. इसकी वजह यह है कि हर एग्रीगेशन एक जैसा नतीजा देता है. अगर Looker Studio में, कोई टेबल बनाई जाती है और सभी डाइमेंशन दिखाए जाते हैं, तब भी एग्रीगेशन का टाइप सेट किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा.

Looker Studio में एग्रीगेशन

Looker Studio में, अपने डेटा पर कई तरह से एग्रीगेशन के तरीके लागू किए जा सकते हैं:

डेटा सोर्स में. फ़ील्ड का डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन, चार्ट में उस मेट्रिक को दिखाने का तरीका तय करता है. उपलब्ध डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन के लिए यहां देखें.

चार्ट में. रिपोर्ट एडिटर के पास, डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन को बदलने का विकल्प होता है. साथ ही, हर चार्ट के आधार पर मेट्रिक के लिए अलग तरीका लागू करने का भी विकल्प होता है. चार्ट में डेटा जोड़ने और उसमें बदलाव करने का तरीका जानें.

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में. एग्रीगेट की गई मेट्रिक बनाने के लिए, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, उस खास एग्रीगेशन फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ंक्शन की सूची देखें.

डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन

डेटा सोर्स में, इन डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन को फ़ील्ड में लागू किया जा सकता है.

एग्रीगेशन का तरीका छोटा रूप ब्यौरा
योग SUM फ़ील्ड की वैल्यू को आपस में जोड़ दिया जाता है.
औसत AVG फ़ील्ड की वैल्यू का औसत निकाला जाता है.
गिनती CT हर फ़ील्ड की वैल्यू को गिना जाता है.
अलग-अलग गिनती CTD सिर्फ़ यूनीक फ़ील्ड की वैल्यू को गिना जाता है.
कम से कम MIN फ़ील्ड में सबसे छोटी वैल्यू दिखती है.
ज़्यादा से ज़्यादा MAX फ़ील्ड में सबसे बड़ी वैल्यू दिखती है.
अपने-आप AUT इस तरीके को सीधे लागू नहीं किया जा सकता. एग्रीगेशन का तरीका उसके डेटाबेस के डेटा सेट या आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड से मिलता है.

उपयोगकर्ता अपने-आप होने वाले एग्रीगेशन के तरीके को नहीं बदल सकते.

कोई नहीं  

कोई एग्रीगेशन लागू नहीं किया गया. फ़ील्ड को डाइमेंशन के तौर पर माना जाता है, भले ही उसमें संख्या वाला डेटा हो.

ध्यान दें: यह तरीका सिर्फ़ डेटा सोर्स में दिखता है. रिपोर्ट में मेट्रिक के लिए डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन, योग होता है.

 

एग्रीगेशन का तरीका बदलना

फ़ील्ड के एग्रीगेशन का तरीका बदलने के लिए, डेटा सोर्स में बदलाव करें. इसके बाद, डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन के ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अपने-आप होने वाला एग्रीगेशन

कुछ डेटा सोर्स, जैसे कि Google Analytics और Google Ads, मेट्रिक के लिए एग्रीगेशन टाइप के तौर पर, सिर्फ़ अपने-आप एग्रीगेट होने की सुविधा दिखाते हैं. ये डेटा सेट पहले से एग्रीगेट किए गए हैं. इसलिए, नंबरों वाली बहुत बड़ी सूची, सिंगल वैल्यू में बदल जाती है. एग्रीगेशन, इस्तेमाल करने में आसान हो सकता है, जैसे, जोड़ या गिनती. हालांकि, पर्सेंटाइल की तरह मुश्किल भी हो सकता है. अपने-आप एग्रीगेट की गई मेट्रिक, दूसरे एग्रीगेशन टाइप में बदली नहीं जा सकती. ऐसा करने के लिए, ज़रूरी है कि Looker Studio के पास रॉ डेटा का ऐक्सेस हो. यह डेटा एग्रीगेट किया हुआ नहीं होना चाहिए.

Sheets जैसे बाकी डेटा सोर्स के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड पर, अपने-आप एग्रीगेशन भी देखा जा सकेगा. इस मामले में, एग्रीगेशन ऐसे फ़ॉर्मूला AVG(Price) में एग्रीगेशन फ़ंक्शन इस्तेमाल करने का सीधा नतीजा होता है. ध्यान रखें, यहां अपने-आप होने वाले एग्रीगेशन को बदला नहीं जा सकता, क्योंकि इससे AVG फ़ंक्शन के आउटपुट से इसका टकराव होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1550784197101276314
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false