सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं जोड़ना

ऐसी कार्रवाइयां सेट अप करें जिनकी मदद से रिपोर्ट के उपयोगकर्ता, चार्ट पर डेटा की हैरारकी और उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट के बारे में जान सकें.

डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं से, चार्ट को ज़्यादा इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है और रिपोर्ट में चार्ट की संख्या कम की जा सकती है. साथ ही, इससे उपयोगकर्ताओं को डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी खोजने में आसानी होती है.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको देश और शहर, दोनों के हिसाब से सेशन का डेटा देखना है. ऐसे में रिपोर्ट में दो चार्ट शामिल करने के बजाय, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को चालू करके सिर्फ़ एक चार्ट शामिल करें.

इस लेख में, Looker Studio में डेटा की बारीकी से जांच करने की अलग-अलग सुविधाओं के बारे में खास जानकारी दी गई है. साथ ही, उन्हें चार्ट में इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है.

रिपोर्ट देखते समय, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने डेटा के बारे में ज़्यादा जानें ट्यूटोरियल पेज देखें. 

इस पेज पर, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Looker Studio में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं 

डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं से, चार्ट में मौजूद डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी और संदर्भ देखा जा सकता है. 

यहां, डेटा की बारीकी से जांच करने की अलग-अलग सुविधाओं के बारे में बताया गया है:

  • डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल-डाउन सेटिंग की मदद से, उपयोगकर्ता ज़्यादा जानकारी वाले लेवल से कम जानकारी वाले लेवल और कम जानकारी वाले लेवल से ज़्यादा जानकारी वाले लेवल तक ड्रिल कर सकते हैं. जैसे, देश से शहर तक ड्रिल-डाउन और शहर से देश तक ड्रिल-अप करना.

    ड्रिल-डाउन सेटिंग की मदद से उपयोगकर्ता, रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन बदल सकते हैं या उन्हें स्वैप कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर देशराज्य, और शहर के लिए ड्रिल फ़ील्ड उपलब्ध हैं, तो कोई उपयोगकर्ता जानकारी के अलग-अलग लेवल के लिए, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन किए बिना ही इनके मेट्रिक को स्वैप कर सकता है.
     
  • डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल थ्रू सेटिंग की मदद से, उपयोगकर्ता पहले से सेट यूआरएल का इस्तेमाल करके, मिलते-जुलते कॉन्टेंट पर जा सकते हैं.
डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल थ्रू सेटिंग, सिर्फ़ टेबल चार्ट में मौजूद डाइमेंशन के लिए उपलब्ध है.

टेबल चार्ट के डेटा की बारीकी से जांच करने का उदाहरण

टेबल चार्ट में, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं, उपयोगकर्ताओं को टूलटिप में दिखाई जाती हैं. यह टूलटिप तब दिखती है, जब वे चार्ट में किसी डेटा पॉइंट पर अपना कर्सर घुमाते हैं.

उदाहरण के लिए, कोई उपयोगकर्ता अगर डेस्टिनेशन के हिसाब से एफ़एए के फ़्लाइट की संख्या दिखाने वाले टेबल चार्ट में कैलिफ़ोर्निया राज्य पर कर्सर ले जाता है, तो उसे डेटा की बारीकी से जांच करना विकल्प पर क्लिक करने पर, ड्रिलिंग के लिए उपलब्ध विकल्प दिखेंगे.

इस इमेज में दिखाया गया है कि कैलिफ़ोर्निया के लिए टूलटिप में कई चीज़ें शामिल होती हैं. जैसे, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं में कैलिफ़ोर्निया पर फ़िल्टर करना, ड्रिल फ़ील्ड DestStateName, DestCityName, और Dest पर स्विच करना. साथ ही, राज्य के हिसाब से Google पर की गई खोज के लिए ड्रिल-थ्रू लिंक भी शामिल है.

इसके बाद, उपयोगकर्ता वहां दी गई कोई एक कार्रवाई कर सकता है. उदाहरण के लिए:

  • राज्यों के बजाय शहरों या हवाई अड्डों से जुड़े फ़्लाइट की संख्या का एग्रीगेशन दिखाने के लिए, उपयोगकर्ता DestStateName डाइमेंशन को DestCityName या Dest डाइमेंशन से स्वैप कर सकता है.

  • चार्ट पर सिर्फ़ कैलिफ़ोर्निया से जुड़ा डेटा दिखे, इसके लिए उपयोगकर्ता "कैलिफ़ोर्निया" को फ़िल्टर करें स्विच को चालू कर सकता है.

  • किसी चार्ट पर जानकारी का लेवल बदलने के लिए, उपयोगकर्ता डेटा की बारीकी से जांच करना मेन्यू हेडर में अप और डाउन ऐरो पर क्लिक कर सकता है.

  • उपयोगकर्ता "कैलिफ़ोर्निया" को फ़िल्टर करें स्विच को चालू करके, कैलिफ़ोर्निया में मौजूद DestCityName या Dest डाइमेंशन के लिए, फ़्लाइट की संख्या को ज़्यादा बारीकी से देख सकता है.

  • किसी राज्य से जुड़े ऐसे डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए उपयोगकर्ता, Google पर खोज कर सकता है. इसके लिए, उसे राज्य को Google पर खोजें पर क्लिक करना होगा. 

कॉलम चार्ट के डेटा की बारीकी से जांच करने का उदाहरण

कॉलम चार्ट जैसे अन्य चार्ट टाइप में, उपयोगकर्ता इनमें से किसी एक विकल्प का इस्तेमाल करके ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन कर सकते हैं: 

  1. जब कोई उपयोगकर्ता, चार्ट पर कर्सर घुमाता है, तब चार्ट के हेडर में दिखने वाले ड्रिल-अप और ड्रिल-डाउन ऐरो
  2. जब कोई उपयोगकर्ता चार्ट पर अपना कर्सर घुमाता है, उस समय चार्ट के हेडर में दिखने वाले ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन विकल्प, जो तीन बिंदु वाले ज़्यादा मेन्यू में मौजूद होते हैं

इसके अलावा, जब कोई उपयोगकर्ता चार्ट पर राइट क्लिक करता है, तब ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन विकल्प उपलब्ध होते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता ऐसे कॉलम चार्ट में ड्रिल-डाउन ऐरो पर क्लिक करता है जो डेस्टिनेशन वाले राज्य के हिसाब से एफ़एए के फ़्लाइट की संख्या दिखाता है, तो उसे चार्ट की ड्रिल हैरारकी में तय किए गए पिछले डाइमेंशन का चार्ट डेटा दिखेगा, जो कि DestCityName है. 

इस इमेज में दिखाया गया है कि ड्रिल-डाउन ऐरो, DestStateName से DestCityName में ड्रिल-डाउन किया गया टेक्स्ट दिखाता है.

डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल-डाउन सेटिंग की ज़रूरी शर्तें

किसी चार्ट में ड्रिल-डाउन जोड़ने के लिए, आपको डाइमेंशन की हैरारकी तय करनी होगी. इससे जानकारी के उन लेवल के बारे में पता चलता है जिन्हें उपयोगकर्ताओं के ड्रिल-डाउन या ड्रिल-अप करने पर, चार्ट में दिखाया जा सकता है. हैरारकी के उदाहरणों में ये शामिल हैं:

  • तारीख (साल, महीना, दिन)
  • भूगोल (देश, इलाका, शहर)
  • प्रॉडक्ट (डिपार्टमेंट, कैटगरी, SKU)
  • Google Analytics के इवेंट (इवेंट की कैटगरी, इवेंट की कार्रवाई, इवेंट का लेबल)
किसी हैरारकी में डाइमेंशन जिस क्रम में शामिल किए जाते हैं वह मायने रखता है. सबसे सही तरीका यह है कि आप हैरारकी को सबसे सामान्य से लेकर, सबसे खास जानकारी के हिसाब से तय करें. उदाहरण के लिए, भौगोलिक हैरारकी जैसे कि देश, शहर, इलाके से अनचाहे नतीजे मिल सकते हैं. इसकी वजह यह है कि इनसे मिलने वाले नतीजे पहले सामान्य लेवल से ज़्यादा जानकारी वाले लेवल तक जाते हैं. इसके बाद, ये वापस सामान्य लेवल पर आ जाते हैं.

टेबल चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं जोड़ना

टेबल चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को जोड़ने का तरीका, दूसरी तरह के चार्ट के मुकाबले अलग होता है. 

टेबल चार्ट में ड्रिल-डाउन कार्रवाई जोड़ना

अगर आपको टेबल चार्ट में, डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल-डाउन सेटिंग जोड़नी है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें.  
  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब पर क्लिक करें.  
  4. डाइमेंशन सेक्शन में, फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, फ़ील्ड के डेटा टाइप आइकॉन पर क्लिक करें.  
  5. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू को खोलने के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. ड्रिल-डाउन सेक्शन में डाइमेंशन जोड़ने के लिए, डाइमेंशन को डेटा पैनल से खींचें और छोड़ें या + फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी का एक नया लेवल बन जाता है. उपयोगकर्ता इस लेवल से ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं या इसे चार्ट पर किसी और लेवल से स्वैप कर सकते हैं. ड्रिल हैरारकी सेट करने के लिए, ड्रिल-डाउन सेक्शन में मौजूद डाइमेंशन को खींचकर छोड़ें. इससे उनका क्रम बदला जा सकता है.
  7. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद, लागू करें बटन पर क्लिक करें.
टेबल चार्ट पर कई डाइमेंशन में, डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल-डाउन सेटिंग जोड़ी जा सकती हैं.

टेबल चार्ट से ड्रिल-डाउन फ़ील्ड हटाना या उनमें बदलाव करना

टेबल चार्ट के ड्रिल-डाउन फ़ील्ड में बदलाव करने या उन्हें हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:  

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.

  2. वह चार्ट चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.

  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब पर क्लिक करें.

  4. डाइमेंशन सेक्शन में, फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, फ़ील्ड के डेटा टाइप आइकॉन पर क्लिक करें.

  5. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू को खोलने के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. ड्रिल-डाउन सेक्शन में, आपके पास ड्रिल फ़ील्ड में बदलाव करने या उन्हें हटाने का विकल्प होता है.
    1. फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, डाइमेंशन को डेटा पैनल से खींचें और छोड़ें या ज़रूरत के मुताबिक अतिरिक्त डाइमेंशन जोड़ने के लिए, + फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. ड्रिल-डाउन सेक्शन में दिए गए डाइमेंशन को खींचें और छोड़ें. इससे भी उनका क्रम बदला जा सकता है.

    2. किसी फ़ील्ड को हटाने के लिए, उसके नाम पर कर्सर घुमाएं और दिखने वाले इनलाइन X आइकॉन पर क्लिक करें.

  7. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद, लागू करें बटन पर क्लिक करें.

टेबल चार्ट में ड्रिल थ्रू लिंक जोड़ना

अगर आपको टेबल चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने के लिए ड्रिल थ्रू सेटिंग चालू करनी है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें  
  2. नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें.  
  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब पर क्लिक करें.

  4. डाइमेंशन सेक्शन में, फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, फ़ील्ड के डेटा टाइप आइकॉन पर क्लिक करें.

  5. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू को खोलने के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें पर क्लिक करें.

  6. ड्रिल थ्रू लिंक के बगल में मौजूद ड्रिल थ्रू सेक्शन में, + यूआरएल जोड़ें पर क्लिक करें, ताकि ड्रिल थ्रू लिंक को पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्पों को बड़ा करके देखा जा सके. 

  7. डिसप्ले नेम टेक्स्ट बॉक्स में, जानकारी देने वाला वह टेक्स्ट डालें जिसे आपको उपयोगकर्ताओं को चार्ट के टूलटिप के डेटा की बारीकी से जांच करना मेन्यू में दिखाना है. उदाहरण के लिए, अगर आपने डेटा से जुड़े किसी Salesforce पेज को लिंक किया है, तो डिसप्ले टेक्स्ट के तौर पर दिखाने के लिए, "Salesforce पर नेविगेट करें" लिखें.

  8. यूआरएल टेक्स्ट बॉक्स में, वेबपेज का यूआरएल डालें. 

  9. सेटिंग सेव करने के लिए सेव करें बटन पर क्लिक करें. अगर आपको ड्रिल थ्रू लिंक को पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्पों को बंद करना है, तो रद्द करें पर क्लिक करें.

  10. ज़्यादा ड्रिल थ्रू लिंक जोड़ने के लिए, छठे से लेकर नौवें चरण तक दोहराएं.

  11. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद, लागू करें बटन पर क्लिक करें.

किसी डाइमेंशन में कई ड्रिल थ्रू लिंक जोड़े जा सकते हैं.

टेबल चार्ट से ड्रिल थ्रू लिंक हटाना या उनमें बदलाव करना

किसी टेबल चार्ट से ड्रिल थ्रू लिंक हटाने या उनमें बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:  

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.

  2. वह चार्ट चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.

  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब पर क्लिक करें.

  4. डाइमेंशन सेक्शन में, फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, फ़ील्ड के डेटा टाइप आइकॉन पर क्लिक करें.

  5. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू को खोलने के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें पर क्लिक करें.

  6. ड्रिल थ्रू सेक्शन में, आपके पास लिंक में बदलाव करने या उन्हें हटाने का विकल्प होता है.

    1. किसी लिंक में बदलाव करने के लिए, उसका नाम चुनें, ताकि ड्रिल थ्रू लिंक को पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्पों को बड़ा किया जा सके. डिसप्ले नेम या यूआरएल फ़ील्ड में अपने हिसाब से बदलाव करें.

    2. किसी यूआरएल को हटाने के लिए, उसका नाम चुनें, ताकि ड्रिल थ्रू लिंक को पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्पों को बड़ा करके देखा जा सके. इसके बाद, ट्रैश कैन के आइकॉन पर क्लिक करें.

  7. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ें मेन्यू में सबसे नीचे, लागू करें बटन पर क्लिक करें.

अन्य चार्ट टाइप में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा जोड़ना

अन्य चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं: 

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.

  2. नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें.

  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब पर क्लिक करें.

  4. डाइमेंशन सेक्शन में, ड्रिल-डाउन स्विच को चालू करके, ड्रिल के विकल्पों वाले सेक्शन को बड़ा करें.

  5. डाइमेंशन सेक्शन में डाइमेंशन जोड़ने के लिए, डेटा पैनल से डाइमेंशन खींचें और छोड़ें या + फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी का दूसरा लेवल बन जाता है, जिससे आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

    ड्रिल हैरारकी को सेट करने के लिए, डाइमेंशन सेक्शन में दिए गए डाइमेंशन को खींचें और छोड़ें. इससे उनका क्रम बदला जा सकता है.

  6. चार्ट में डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन सेट करने के लिए, डिफ़ॉल्ट ड्रिल-डाउन लेवल ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई डाइमेंशन चुनें.
स्कोरकार्ड और बुलेट चार्ट जैसे बिना डाइमेंशन वाले चार्ट के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. 

अन्य चार्ट टाइप में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं में बदलाव करना या उन्हें हटाना

अन्य चार्ट में डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.

  2. वह चार्ट चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.

  3. प्रॉपर्टी पैनल में सेटअप टैब पर क्लिक करें.

  4. डाइमेंशन सेक्शन में, आपके पास ड्रिल फ़ील्ड में बदलाव करने या उन्हें हटाने या डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को बंद करने का विकल्प होता है.

    1. ड्रिल फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, डाइमेंशन को डेटा पैनल से खींचें और छोड़ें या ज़रूरत के मुताबिक अतिरिक्त डाइमेंशन जोड़ने के लिए, + फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. डाइमेंशन सेक्शन में दिए गए डाइमेंशन का क्रम भी बदला जा सकता है. इसके लिए डाइमेंशन को खींचें और छोड़ें.

      इसके अलावा, चार्ट का डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन बदलने के लिए, डिफ़ॉल्ट ड्रिल-डाउन लेवल ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई दूसरा डाइमेंशन भी चुना जा सकता है.
    2. किसी फ़ील्ड को हटाने के लिए, उसके नाम पर कर्सर घुमाएं और दिखने वाले इनलाइन X आइकॉन पर क्लिक करें.
    3. डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाओं को बंद करने के लिए, ड्रिल-डाउन स्विच को बंद करें.

डेटा की बारीकी से जांच करने की सीमाएं और उससे जुड़ी ज़रूरी बातें

  • कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

  • स्कोरकार्ड और बुलेट चार्ट जैसे बिना डाइमेंशन वाले चार्ट के लिए, डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

  • Looker डेटा सोर्स से इंपोर्ट किए गए ड्रिल फ़ील्ड और लिंक, रीड-ओनली होते हैं. डेटा की बारीकी से जांच करने से जुड़ी इंपोर्ट की गई सुविधा में बदलाव करने के लिए, Looker में पहले से मौजूद LookML मॉडल में बदलाव करें.

  • किसी पिवट टेबल में, 'बड़ा करें-छोटा करें' विकल्प का इस्तेमाल करके ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है. इसके अलावा, कॉलम हेडर में + और - पर क्लिक करके, पिवट टेबल में डाइमेंशन की हैरारकी से किसी डेटा को दिखाया या छिपाया जा सकता है. पिवट टेबल के बारे में ज़्यादा जानें.

  • जियो चार्ट पर ज़ूम किए जा सकने वाले एरिया में, सभी भौगोलिक फ़ील्ड नहीं दिखाए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए, जियो चार्ट का रेफ़रंस देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3089945161563009068
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false