Google डेटा का ऐक्सेस इस पर निर्भर करता है कि आपने Looker Studio में किस खाते से साइन इन किया है. इसका मतलब है कि कोई डेटा सोर्स सिर्फ़ एक Google खाते से सीधे कनेक्ट हो सकता है. Looker Studio को अलग-अलग खातों से कनेक्ट करने के लिए आपके पास ये विकल्प हैं:
डेटा को अपने साथ शेयर करना
मान लीजिए कि आपको दो अलग-अलग Google खातों से जुड़ी Google Sheets में मौजूद डेटा का इस्तेमाल करके एक रिपोर्ट बनानी है. इसके लिए, पहला तरीका है कि शीट को हर खाते के साथ शेयर किया जाए. इससे कोई भी खाता उन शीट का इस्तेमाल करके डेटा सोर्स बना सकता है.
दूसरा विकल्प यह है कि एक खाते में डेटा सोर्स बनाए जाएं. इसके बाद, उन्हें दूसरे खाते के साथ शेयर किया जाए. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपके पास खाता A और B में डेटा है और आपको खाता A का इस्तेमाल करके Looker Studio रिपोर्ट बनानी हैं. खाता B का डेटा शामिल करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- खाता B का इस्तेमाल करके Looker Studio में साइन इन करें.
- डेटा सोर्स बनाएं.
- पक्का करें कि डेटा सोर्स, मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करता है.
- बदलाव करने की अनुमति के साथ डेटा सोर्स को खाता A के साथ शेयर करें.
इसके बाद, खाता A पर आएं और शेयर किए गए डेटा सोर्स का अपनी रिपोर्ट में इस्तेमाल करें.
ध्यान दें कि सिर्फ़ डेटा सोर्स का मालिक ही डेटा सोर्स को रीफ़्रेश या फिर से कनेक्ट कर सकता है. इसलिए, शेयर किए गए डेटा सोर्स में कोई स्कीमा बदलाव सिर्फ़ खाता B से किया जा सकता है.
डेटा कंट्रोल का इस्तेमाल करना
डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर ऐसे किसी भी खाते में रिपोर्ट ले जा सकता है जिसका ऐक्सेस उसके पास है. डेटा कंट्रोल, उपलब्ध कनेक्टर के सबसेट के लिए मौजूद है.