Looker Studio की रिपोर्ट का छोटा यूआरएल जनरेट करके, उसे किसी अन्य लिंक की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे: लिंक शेयर करना, वेब पेजों में इस्तेमाल करना वगैरह.
रिपोर्ट का लिंक पाना
- रिपोर्ट देखें या उसमें बदलाव करें
- ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें, उसके बाद रिपोर्ट का लिंक पाएं
पर क्लिक करें.
- लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
विकल्प
दूसरे लोगों के साथ रिपोर्ट को शेयर करने का तरीका बदलने के लिए शेयर करने की सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
मौजूदा रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन वाला लिंक जनरेट करने के लिए आपकी मौजूदा रिपोर्ट के व्यू का लिंक पर क्लिक करें. रिपोर्ट के मौजूदा व्यू में वे बदलाव शामिल होते हैं जो आपने फ़िल्टर नियंत्रणों, तारीख की सीमाओं, टेबल में डेटा लगाने के क्रम, और डेटा नियंत्रणों में किए हैं.