सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपनी रिपोर्ट का लिंक पाना

Looker Studio की रिपोर्ट का छोटा यूआरएल जनरेट करके, उसे किसी अन्य लिंक की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे: लिंक शेयर करना, वेब पेजों में इस्तेमाल करना वगैरह.

रिपोर्ट का लिंक पाना

  1. रिपोर्ट देखें या उसमें बदलाव करें.
  2. ऊपर दाईं ओर, शेयर करें के बगल में मौजूद डाउन ऐरो पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट का लिंक पाएं लिंक को चुनें.
    1. इसके अलावा, रिपोर्ट में मौजूद बटन पर क्लिक करने पर लिंक मिल सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि यह विकल्प उपलब्ध हो.
  3. लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.

रिपोर्ट शेयर करना

किसी व्यक्ति को लिंक देने से पहले, पक्का करें कि आपने उसके साथ रिपोर्ट शेयर की हो और उसे कम से कम दर्शक की भूमिका दी हो.

अन्य लोगों के साथ रिपोर्ट को शेयर करने का तरीका बदलने के लिए, रिपोर्ट का लिंक पाएं डायलॉग में शेयर करने की सेटिंग देखें पर क्लिक करें.

अपना मौजूदा रिपोर्ट व्यू शामिल करना

यह चेकबॉक्स चुनने पर, आपके मौजूदा रिपोर्ट व्यू से लिंक करें विकल्प, मौजूदा रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन को लिंक में जोड़ देता है.

मौजूदा रिपोर्ट व्यू में, रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा को सीमित या बेहतर बनाने के लिए किए गए सभी बदलाव शामिल होते हैं. जैसे:

  • फ़िल्टर लगाना
  • तारीख की सीमा में बदलाव करना
  • किसी डेटा कंट्रोल का इस्तेमाल करना

मौजूदा रिपोर्ट व्यू में चार्ट इंटरैक्शन भी शामिल होते हैं, जैसे:

  • टेबल को पेजों में बांटना
  • क्रॉस फ़िल्टर की सुविधा का इस्तेमाल करना
  • वैकल्पिक मेट्रिक चुनना
  • ड्रिल-डाउन करना

आपके मौजूदा रिपोर्ट व्यू से लिंक करें विकल्प का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इससे, जिन उपयोगकर्ताओं के साथ लिंक शेयर की जाती है उन्हें रिपोर्ट वैसी ही दिखेगी जैसी आपको दिखानी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17404107133774151094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false