सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

थीम

अपनी रिपोर्ट को कोई स्टाइल देने के लिए, पहले से मौजूद किसी कलर स्कीम का इस्तेमाल करें.

थीम में, पहले से तय रंग और स्टाइल के मिले-जुले सेट होते हैं. इनका इस्तेमाल अपनी रिपोर्ट में किया जा सकता है. किसी थीम को लागू करने से, आपके चार्ट, टेबल, बैकग्राउंड का रंग, और टेक्स्ट की स्टाइल सेटिंग अपडेट हो जाती हैं. इससे यह पक्का होता है कि आपकी रिपोर्ट लोगों का ध्यान खींचने वाली और स्टाइल के मुताबिक है.

डिफ़ॉल्ट थीम

सभी नई रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट थीम सेट होती है. इस थीम के रंग और स्टाइल की सेटिंग को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचे. साथ ही, ऐसे लोग भी इसे ऐक्सेस कर सकें जो रंगों की पहचान करने में परेशानी महसूस करते हैं.

कोई थीम लागू करना

  1. रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, थीम और लेआउट पर क्लिक करें.
  3. थीम टैब में, उस थीम पर क्लिक करें जिसे लागू करना है.

उपयोगकर्ता, थीम और लेआउट मेन्यू में मौजूद थीम टैब से रिपोर्ट की थीम स्क्रोल कर रहा है.

पसंद के मुताबिक थीम बनाना

मौजूदा थीम की सेटिंग बदलकर, पसंद के मुताबिक थीम बनाएं.

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  3. टूलबार में, थीम और लेआउट पर क्लिक करें.
  4. पैनल में सबसे ऊपर मौजूद पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  5. थीम को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, थीम में बदलाव करें पैनल की सेटिंग का इस्तेमाल करें.

किन चीज़ों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है

थीम में बदलाव करें पैनल से, इन सेटिंग को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

मुख्य स्टाइल  
  रिपोर्ट बैकग्राउंड, रिपोर्ट के सभी पेजों के लिए पेज का डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड कलर सेट करता है.
टेक्स्ट स्टाइल , रिपोर्ट में टेक्स्ट के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट कलर और फ़ॉन्ट फ़ैमिली सेट करती है. इसमें टेक्स्ट बॉक्स, डेटा लेबल, लेजेंड लेबल, और कंट्रोल लेबल भी शामिल हैं.
कॉम्पोनेंट बैकग्राउंड और बॉर्डर डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड कलर, बॉर्डर कलर, बॉर्डर की मोटाई, बॉर्डर का आकार, बैकग्राउंड की ओपैसिटी, और बॉर्डर लाइन स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर शैडो से यह सेट होता है कि डिफ़ॉल्ट तरीके से, सभी कॉम्पोनेंट पर बॉर्डर शैडो किस तरह दिखे.
ऐक्सेंट स्टाइल यह टेक्स्ट ऐक्सेंट के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट कलर और फ़ॉन्ट फ़ैमिली सेट करती है. साथ ही, टेबल हेडर, फ़िल्टर कंट्रोल, और तारीख की सीमा पर कंट्रोल हेडर पर भी यह सेट करती है और "लागू करें" बटन को कंट्रोल करती है.
टेक्स्टबॉक्स स्टाइल टेक्स्टबॉक्स के लिए डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड कलर, फ़ॉन्ट कलर, और फ़ॉन्ट फ़ैमिली सेट करती है. साथ ही, यह भी सेट करती है कि बॉर्डर कैसा दिखे.
डेटा स्टाइल  
  चार्ट पैलेट उन चार्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले कलर को पसंद के मुताबिक बनाता है जो सीरीज़ के हिसाब से कलर करते हैं.
चार्ट स्टाइल डिफ़ॉल्ट तौर पर, इस्तेमाल किए गए डेटा को कलर करने का शुरुआती तरीका सेट करती है.
डाइमेंशन वैल्यू के रंगों को मैनेज करें की मदद से, अपने डाइमेंशन डेटा से जुड़े रंगों में बदलाव किया जा सकता है.
टेक्स्ट कंट्रास्ट, ऑटोमैटिक कंट्रास्ट एल्गोरिदम का डिफ़ॉल्ट व्यवहार सेट करता है.
कॉम्पोनेंट ग्रिड स्टाइल, चार्ट और टेबल ग्रिड का कलर सेट करता है.
पॉज़िटिव और नेगेटिव बदलाव के रंग, ऐरो के रंग में बदलाव करते हैं. साथ ही, उन चार्ट की मेट्रिक में बदलाव करते हैं जिनकी पिछली अवधि से तुलना की जाती है.
चार्ट हेडर, उस कॉम्पोनेंट हेडर के व्यवहार और कलर को कंट्रोल करता है जो एक्सपोर्ट करने, ड्रिल-डाउन करने, क्रम से लगाने, और रीसेट करने जैसे विकल्प देता है.

चार्ट में थीम की सेटिंग बदलना

किसी खास कॉम्पोनेंट की स्टाइल की सेटिंग बदलने से, उस पर लागू होने वाली मौजूदा थीम की सेटिंग बदल जाती हैं. अगर कोई नई थीम लागू की जाती है, तो वे बदलाव सुरक्षित रहते हैं.

किसी इमेज से थीम एक्सट्रैक्ट करना

इमेज में रंगों के आधार पर अपनी पसंद के मुताबिक थीम बनाई जा सकती है. इससे आपकी रिपोर्ट में किसी इमेज, जैसे कि लोगो या प्रॉडक्ट की फ़ोटो के साथ टेक्स्ट और डेटा के रंगों को एक जैसा करना आसान हो जाता है.

रिपोर्ट में पहले से मौजूद इमेज से अपनी पसंद के मुताबिक थीम बनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  3. इमेज पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, इमेज से थीम एक्सट्रैक्ट करें चुनें.

अपलोड की गई या वेब पर मौजूद इमेज से पसंद के मुताबिक थीम बनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  3. थीम और लेआउट पैनल खोलें.
  4. थीम टैब के सबसे नीचे मौजूद, इमेज से थीम एक्सट्रैक्ट करें पर क्लिक करें.
  5. इमेज अपलोड करें या वेब पर मौजूद किसी इमेज का लिंक दें.

Looker Studio, चुनी गई इमेज के रंगों से कई थीम जनरेट करेगा. किसी एक विकल्प को चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.

चार्ट को मौजूदा थीम के मुताबिक रीसेट करना

किसी कॉम्पोनेंट में बदलाव करने के बाद उसे फिर से पहले जैसा करने के लिए:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  3. कॉम्पोनेंट चुनें.
  4. प्रॉपर्टी पैनल में दाईं ओर दिए गए स्टाइल टैब को चुनें.
  5. पैनल में सबसे नीचे मौजूद, रिपोर्ट की थीम पर रीसेट करें पर क्लिक करें.

किसी चार्ट को रिपोर्ट की थीम के मुताबिक रीसेट करने से, ऐसा कोई रंग रीसेट नहीं होगा जिसे आपने डाइमेंशन वैल्यू कलर मैप में सेट किया है.

थीम की सीमाएं

  • कस्टम (पसंद के मुताबिक) थीम को अलग-अलग रिपोर्ट में शेयर नहीं किया जाता. कस्टम थीम को किसी दूसरी रिपोर्ट में फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कस्टम थीम के साथ रिपोर्ट की कॉपी बनाएं.
  • थीम पूरी रिपोर्ट पर लागू होती हैं. रिपोर्ट के अलग-अलग पेज पर अलग-अलग थीम लागू नहीं की जा सकती. हालांकि, अलग-अलग कॉम्पोनेंट को स्टाइल में ढालकर थीम बदली जा सकती हैं.
  • एक बार में सिर्फ़ एक कस्टम थीम बनाई जा सकती है. किसी मौजूदा थीम में बदलाव करने पर, एक नई कस्टम (पसंद के मुताबिक) थीम बन जाती है. साथ ही, यह पिछली कस्टम थीम की जगह ले लेती है.
  • थीम बदलने से, टेक्स्ट बॉक्स पर लागू की गई कस्टम स्टाइल नहीं बदलती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3582362399676533637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false