सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन (डेवलपर के लिए झलक)

Looker Studio डेवलपर के बनाए हुए चार्ट इस्तेमाल करके अपना डेटा दिखाएं.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन ऐसे चार्ट होते हैं जिन्हें तीसरे पक्ष के डेवलपर बनाते हैं. ये चार्ट, आपके डेटा के साथ काम करते हैं. इन चार्ट को Looker Studio के डिफ़ॉल्ट चार्ट की तरह ही कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन, आपके डेटा सोर्स से डेटा दिखाते हैं. हालांकि, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन आपके डेटा को सीधे तौर पर ऐक्सेस नहीं कर सकता. इसके बावजूद, आपको यह पक्का कर लेना चाहिए कि जिस डेवलपर के कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को आपने अपनी रिपोर्ट से जोड़ा है वह भरोसेमंद हो.

फ़िलहाल, यह सुविधा बीटा वर्शन में उपलब्ध है. इसका मकसद है कि आप कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करें और हमें उनके बारे में अपनी राय या सुझाव दें. डेवलपर दस्तावेज़ में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें. उपलब्ध विज़ुअलाइज़ेशन, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन गैलरी में देखे जा सकते हैं.

इस लेख में आपको इन विषयों की जानकारी मिलेगी:

अपनी रिपोर्ट में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन और कॉम्पोनेंट समुदाय विज़ुअलाइज़ेशन का आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. कोई विज़ुअलाइज़ेशन चुनें.
    आपने जिन विज़ुअलाइज़ेशन को पहले ही रिपोर्ट में जोड़ा है उनमें से चुनिंदा विज़ुअलाइज़ेशन को चुना जा सकता है. इसके अलावा, कम्यूनिटी गैलरी से विज़ुअलाइज़ेशन चुनने के लिए + ज़्यादा एक्सप्लोर करें पर भी क्लिक किया जा सकता है.
  4. अगर आपसे पूछा जाए, तो विज़ुअलाइज़ेशन को डेटा दिखाने की अनुमति दें.

अनुमति देने पर

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के आधार पर रिपोर्ट के सभी कॉम्पोनेंट, डेटा दिखा सकते हैं. आपके पास यह अनुमति कभी भी वापस लेने का विकल्प है.

अनुमति न देने पर

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के आधार पर रिपोर्ट के सभी कॉम्पोनेंट, सिर्फ़ अनुमति का अनुरोध दिखाते हैं. उनमें कोई डेटा नहीं दिखेगा.

अपनी रिपोर्ट में आईडी के हिसाब से कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ना

मेनिफ़ेस्ट पाथ डालकर अपने कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन की जांच की जा सकती है.

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन और कॉम्पोनेंट समुदाय विज़ुअलाइज़ेशन का आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. कम्यूनिटी गैलरी खोलने के लिए + ज़्यादा एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपना विज़ुअलाइज़ेशन बनाएं पर क्लिक करें.
  5. अपने कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन की जांच करें और जोड़ें के नीचे, मेनिफ़ेस्ट पाथ डालें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  6. किसी विज़ुअलाइज़ेशन पर क्लिक करके उसे अपनी रिपोर्ट में जोड़ें.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ने के बाद, उसे रिपोर्ट में कॉपी किया जा सकता है या फिर उसे कॉपी करके किसी दूसरी रिपोर्ट में भी चिपकाया जा सकता है.

विज़ुअलाइज़ेशन के संसाधनों को मैनेज करना

कोई नया कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ने पर, Looker Studio, रिपोर्ट में उस विज़ुअलाइज़ेशन के लिए एक संसाधन जोड़ देता है. आपने कैनवस पर जो अलग-अलग कम्यूनिटी कॉम्पोनेंट रखे हैं वे उस विज़ुअलाइज़ेशन के संसाधन के उदाहरण हैं.

किसी रिपोर्ट से कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन मिटाना

किसी कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन कॉम्पोनेंट को रिपोर्ट कैनवस से मिटाने के लिए, वह कॉम्पोनेंट चुनें और मिटाएं पर क्लिक करें.

किसी चुने हुए कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन कॉम्पोनेंट को कैनवस से मिटाने पर, न तो संसाधन हटता है और न ही उस संसाधन का इस्तेमाल करने की अनुमति वापस ली जाती है. इससे सिर्फ़ वह कॉम्पोनेंट मिट जाता है.

किसी कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन से अनुमति वापस लेना

किसी कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन संसाधन को हटाने के लिए:

  1. संसाधन > कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. विज़ुअलाइज़ेशन संसाधन ढूंढें, फिर वापस लें हटाएं पर क्लिक करें.
  3. ऊपर दाईं ओर, X CLOSE पर क्लिक करें.
  4. वापस लिए गए संसाधन का इस्तेमाल करने वाला कोई भी विज़ुअलाइज़ेशन मिटाएं.
अपना इरादा बदलने पर, काम नहीं कर रहे किसी कॉम्पोनेंट में जाकर, अनुमति दें पर क्लिक करके संसाधन को पहले जैसा किया जा सकता है.

अपने डेटा सोर्स में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का ऐक्सेस बंद करना

अपनी रिपोर्ट में तीसरे पक्ष के कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करने के लिए, डेटा सोर्स को मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. 

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन उन डेटा सोर्स में डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होते हैं जो मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं. कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को बंद करने के लिए:

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन ऐक्सेस पर क्लिक करें.
  3. कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन ऐक्सेस: बंद चुनें.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के साथ रिपोर्ट की कॉपी बनाना

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन वाली किसी रिपोर्ट को कॉपी करने से, वे विज़ुअलाइज़ेशन भी नई रिपोर्ट में कॉपी हो जाते हैं. आपको नई रिपोर्ट में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के लिए सहमति देनी होगी. इस सहमति के बाद ही नई रिपोर्ट डेटा दिखा पाएगी.

Google के बनाए गए कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन

जो कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन उपलब्ध हैं उनमें से कई Google ने बनाए हैं. इसके लिए, Google ने उसी प्रोसेस का इस्तेमाल किया है जिसका इस्तेमाल अन्य कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन में हुआ है. इनमें गेज, वॉटरफ़ॉल, और कैंडलस्टिक चार्ट शामिल हैं. ये विज़ुअलाइज़ेशन Google ने बनाए हैं, इसलिए आपको उनका इस्तेमाल करने के लिए सहमति नहीं देनी होगी. इसके अलावा, Google के बनाए गए कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन, डेटा ऐक्सेस करने के लिए दर्शक के क्रेडेंशियल या मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कम्यूनिटी कनेक्टर

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7762572571758277941
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false