सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

सभी डेटा सोर्स में कंट्रोल का इस्तेमाल करना

कई डेटा सोर्स वाली रिपोर्ट में फ़िल्टर कंट्रोल के काम करने के तरीके को समझें.

एक डेटा सोर्स के आधार पर बनी रिपोर्ट में जोड़ा गया कंट्रोल, उस रिपोर्ट के सभी चार्ट और दूसरे कंट्रोल पर असर डालता है. वहीं, कई डेटा सोर्स वाली रिपोर्ट में, कंट्रोल के काम करने का तरीका इस पर निर्भर करता है कि रिपोर्ट में किस तरह के डेटा सोर्स हैं.

बुनियादी तौर पर, कंट्रोल अलग-अलग डेटा सोर्स के चार्ट फ़िल्टर कर सकते हैं, बशर्ते सभी डेटा सोर्स का स्ट्रक्चर (स्कीमा) एक जैसा हो. इसका मतलब है कि सभी डेटा सोर्स फ़िल्टर किए जा सकते हैं, अगर:

a) डेटा सोर्स एक जैसे कनेक्टर का इस्तेमाल करके बनाए गए हों और

b) सभी डेटा सोर्स का पहले से तय फ़ील्ड वाला स्कीमा हो.

उदाहरण के लिए, Google Analytics का देश डाइमेंशन कंट्रोल उस पेज पर मौजूद सभी कॉम्पोनेंट पर लागू होता है जो Google Analytics के डेटा सोर्स का भी इस्तेमाल करता है, भले ही कॉम्पोनेंट अलग-अलग व्यू से कनेक्ट हों. ऐसा इसलिए है, क्योंकि Analytics सभी डेटा सोर्स का फ़ील्ड, डिफ़ॉल्ट तौर पर एक ही होता है. (ध्यान दें कि Analytics की बेहतर ई-कॉमर्स जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से और ज़्यादा फ़ील्ड बनेंगे. हालांकि, इन सुविधाओं का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है, लेकिन हो सकता है कि इनसे बनने वाले फ़ील्ड Analytics के सभी डेटा सोर्स में मौजूद न हों. इसलिए, शायद ये फ़ील्ड इन सुविधाओं के बिना, प्रॉपर्टी या व्यू पर आधारित कंट्रोल के साथ काम न करें.)

अगर चार्ट अलग-अलग तरह के डेटा सोर्स पर आधारित हैं, तो आम तौर पर सभी डेटा सोर्स को फ़िल्टर करने की सुविधा काम नहीं करती, भले ही फ़ील्ड में दिखने वाले नाम एक जैसे हों. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फ़िल्टर करने की सुविधा डेटा सोर्स में दिखाई देने वाले फ़ील्ड के नाम पर नहीं, इंटरनल फ़ील्ड आईडी पर आधारित होती है. (एक बार डेटा सोर्स में फ़ील्ड बन जाने पर, इंटरनल आईडी में बदलाव नहीं किया जा सकता.)

उदाहरण

मान लें कि आपके पास तीन अलग-अलग डेटा सोर्स वाली रिपोर्ट है: एक Google Sheets से और दो Analytics से. भले ही, तीनों डेटा सोर्स में "देश" का नाम वाला फ़ील्ड दिखता है, लेकिन सिर्फ़ Analytics के डेटा सोर्स का इंटरनल स्ट्रक्चर एक जैसा है. Analytics चार्ट का कंट्रोल, इनमें से किसी भी डेटा सोर्स के देश डाइमेंशन का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन वह Google Sheets के चार्ट को फ़िल्टर नहीं करेगा. वहीं, Sheets के देश डाइमेंशन पर आधारित कंट्रोल, Sheets पर आधारित चार्ट को फ़िल्टर करेगा, लेकिन Analytics पर आधारित चार्ट पर असर नहीं डालेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9555387355641004943
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false