सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चार्ट में क्रॉस-फ़िल्टर की सुविधा का इस्तेमाल करना

अपने चार्ट को इंटरैक्टिव फ़िल्टर में बदलें.

क्रॉस-फ़िल्टर की मदद से, एक चार्ट के साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है और रिपोर्ट में इसी इंटरैक्शन को फ़िल्टर के तौर पर किसी अन्य चार्ट पर लागू किया जा सकता है. किसी चार्ट के लिए क्रॉस-फ़िल्टरिंग चालू होने पर, उस चार्ट से इंटरैक्ट करके रिपोर्ट को दो तरीकों से फ़िल्टर किया जा सकता है:

  • पहला तरीका: चार्ट में एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू पर क्लिक करें.
  • कोई एरिया चुनने के लिए, अपने माउस को क्लिक करके किसी टाइम सीरीज़, लाइन चार्ट या एरिया चार्ट पर खींचें और छोड़ें.
इस लेख में इन विषयों की जानकारी दी गई है:

क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा कैसे काम करती है

क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा, अन्य कंट्रोल की तरह ही काम करती है. उदाहरण के लिए, जिस तरह पाई चार्ट की मदद से, देश के डाइमेंशन के आधार पर अपनी रिपोर्ट फ़िल्टर की जा सकती है उसी तरह देश के डाइमेंशन के आधार पर, ड्राप-डाउन लिस्ट कंट्रोल की जाती है. टाइम सीरीज़ कंट्रोल, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा की तरह ही काम करता है.

अन्य कंट्रोल की तरह ही क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा को भी ग्रुप तक सीमित किया जा सकता है.

क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू करना

ज़्यादातर कनेक्टर टाइप के लिए, क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू होती है. हालांकि, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, विज्ञापनों से जुड़े कनेक्टरों की क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा बंद कर दी गई है.

क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा चालू या बंद करना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. कोई चार्ट चुनें.
  3. दाईं ओर, DATA प्रॉपर्टी पैनल के नीचे तक स्क्रोल करें.
  4. चार्ट इंटरैक्शन सेक्शन में, क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा पर क्लिक करें.
  5. यह तरीका हर उस चार्ट के लिए दोहराएं जिसे आपको फ़िल्टर के तौर पर इस्तेमाल करना है.

चार्ट के फ़िल्टर रीसेट करना

किसी चार्ट के फ़िल्टर को कई तरीकों से रीसेट करके डिफ़ॉल्ट पर सेट किया जा सकता है:

  • चार्ट पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, कार्रवाई रीसेट करें चुनें.
  • चुने गए डाइमेंशन पर क्लिक करके उन्हें हटाएं.
  • आपने जिस चार्ट पर फ़िल्टर लगाया है उसके बॉर्डर पर कहीं भी क्लिक करें.

चार्ट इंटरैक्शन की सीमाएं

  • स्कोरकार्ड या बुलेट चार्ट में क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा मौजूद नहीं है.
  • "अन्य" कैटगरी के हिसाब से फ़िल्टर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • क्रॉस-फ़िल्टर करने की सुविधा, डेटा सोर्स में फ़िल्टर करने के अन्य कंट्रोल की तरह ही काम करती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
787280766590430310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false