सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

ऐसा डेटा जो उपलब्ध नहीं है

मेरी रिपोर्ट या डेटा सोर्स, सारा डेटा क्यों नहीं दिखाते हैं?

अगर आपकी रिपोर्ट या डेटा सोर्स में वह सारी जानकारी नहीं दिख रही जो आपके मुताबिक दिखनी चाहिए, तो ये जांचें:

ऐसा डेटा जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है

क्या डेटा को कैश मेमोरी में सेव किया गया है?

अगर हाल ही में जोड़ा गया कुछ डेटा, रिपोर्ट में उपलब्ध नहीं है, तो कैश मेमोरी को रीफ़्रेश करें. ऐसा करने के लिए अपनी रिपोर्ट में बदलाव करने का विकल्प चुनें और सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रीफ्रेश करें पर क्लिक करें. यह सुविधा इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति होना ज़रूरी है.

क्या डेटा फ़िल्टर किया गया है?

रिपोर्ट में बदलाव करने का विकल्प चुनें. इसके बाद संसाधन > जोड़े गए फ़िल्टर मैनेज करें पर क्लिक करके देखें कि रिपोर्ट में कोई फ़िल्टर प्रॉपर्टी तो नहीं लगी है. अगर लगी हैं, तो उनका सेटअप देखें और पक्का करें कि डेटा उनकी वजह से तो गायब नहीं हुआ.

डेटा सोर्स में फ़ील्ड मौजूद नहीं है

क्या डेटा सोर्स और डेटा सेट आपस में सिंक नहीं हैं?

अगर हाल ही में जोड़े गए कुछ फ़ील्ड (कॉलम), डेटा सोर्स में उपलब्ध नहीं हैं, तो आपके पास उन्हें जोड़ने का विकल्प है. इसके लिए डेटा सोर्स में बदलाव करने का विकल्प चुनें. इसके बाद सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद फ़ील्ड रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें. ज़्यादा जानें

क्या आपके Google Sheets डेटा सोर्स के कुछ लाइन या कॉलम नहीं दिख रहे हैं?

अगर ऊपर बताए गए तरीके से फ़ील्ड रीफ़्रेश करने के बाद भी आपके शीट डेटा सोर्स की पंक्तियां (डेटा) या कॉलम (फ़ील्ड) दिखाई नहीं दे रहे, तो पक्का करें कि डेटा सोर्स कनेक्शन में सही रेंज और विकल्प शामिल हैं. ऐसा करने के लिए आपको डेटा सोर्स का मालिक होना ज़रूरी है.

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. बाईं तरफ़, कनेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. दाईं तरफ़ कनेक्शन के विकल्प देखें. पक्का करें कि बताई गई किसी भी रेंज में आपका सारा डेटा शामिल हो. साथ ही यह भी देखें कि अगर उचित है, तो आपने सभी छिपाए गए या फ़िल्टर किए गए फ़ील्ड भी शामिल किए हैं या नहीं.

Connector options in the EDIT CONNECTION menu.

शीट के कनेक्टर विकल्प.

क्या ऐसा कनेक्टर की कमी की वजह से हो रहा है?

फ़िक्स्ड स्कीमा पर आधारित कनेक्टर कई बार मौजूदा डेटा सेट के सभी फ़ील्ड नहीं दिखा पाते. दरअसल, Google के प्रॉडक्ट से जुड़े कई कनेक्टर फ़िक्स्ड स्कीमा पर आधारित हैं. अगर आपके ओरिजनल प्रॉडक्ट में मौजूद फ़ील्ड, आपके डेटा सोर्स में उपलब्ध न हों, तो हो सकता है कि वह फ़ील्ड Looker Studio में काम न करता हो. समस्या को ट्रैक करने वाले टूल का इस्तेमाल करके यह पता किया जा सकता है कि फ़ील्ड दिखाने का अनुरोध किया गया है या नहीं. अगर ऐसा न किया गया हो, तो सुविधा का अनुरोध करें. 

कनेक्टर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8591058480400329869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false