सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट शेयर करना

लोकप्रिय सोशल प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी रिपोर्ट पोस्ट करें या चैट से शेयर करें.

Looker Studio की रिपोर्ट को ओपन ग्राफ़ प्रोटोकॉल के साथ काम करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा सकता है. इनमें Twitter, LinkedIn, Facebook, और Slack जैसे प्लैटफ़ॉर्म शामिल हैं. साथ ही, iMessage और Google Chat जैसे चैट ऐप्लिकेशन पर भी ये रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं.

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट शेयर करने का तरीका

किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी रिपोर्ट शेयर करने के लिए, रिपोर्ट के यूआरएल को कॉपी करें और उस प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद पोस्ट करने के फ़ील्ड में चिपकाएं. इसके बाद, रिपोर्ट की एक स्क्रीनशॉट इमेज, टाइटल, जानकारी, और लिंक अपने-आप दिखने लगेगा.

इस उदाहरण में Facebook पर Looker Studio की रिपोर्ट पोस्ट करने का तरीका दिखाया गया है:

Facebook पर Looker Studio की रिपोर्ट पोस्ट करने का उदाहरण.

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट शेयर करने का तरीका

  1. पक्का करें कि आपने रिपोर्ट शेयर कर दी है, ताकि दूसरे लोग उसे देख सकें. सार्वजनिक प्लैटफ़ॉर्म के लिए, लिंक शेयर करने का कोई विकल्प चुना जा सकता है.
    रिपोर्ट शेयर करते समय, डेटा सोर्स शेयर करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, सार्वजनिक रिपोर्ट के लिए, डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल, मालिक के क्रेडेंशियल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कॉन्फ़िगर किए जाने चाहिए.
  2. अपनी रिपोर्ट देखें और यूआरएल कॉपी करें.
  3. रिपोर्ट के यूआरएल को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर ठीक वैसे ही शेयर करें जैसे किसी दूसरे वेब पेज पर शेयर किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3352019744880355178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false