सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

कम्यूनिटी कनेक्टर के बारे में जानकारी

किसी भी डेटा से कनेक्ट करें. Looker Studio कम्यूनिटी की मदद लें.

Looker Studio का कम्यूनिटी कनेक्टर प्रोग्राम, एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है. इसका मकसद Looker Studio के उपयोगकर्ताओं को, दुनिया भर में मौजूद सार्वजनिक और ओपन डेटा सेट का मुफ़्त और आसान ऐक्सेस देना है. इस प्रोग्राम के ज़रिए कोई भी व्यक्ति, इंटरनेट से ऐक्सेस किए जा सकने वाले किसी भी डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने के लिए उससे कनेक्शन बना सकता है.

इन सोर्स के डेटा से रिपोर्ट और डैशबोर्ड बनाने के लिए, कम्यूनिटी कनेक्टर को डेवलप और इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • सोशल मीडिया, ग्राहक प्रबंधन (सीआरएम), सर्च, Finance, एचआर, विज्ञापन इत्यादि के लिए प्लेटफार्म
  • सार्वजनिक और अन्य मुक्त डेटा सेट.
  • प्राइवेट कंपनी का डेटा.
  • ...और कोई भी डेटा सोर्स या सेवा जिसे इंटरनेट पर Apps Script का इस्तेमाल करके, ऐक्सेस किया जा सकता है.

कम्यूनिटी कनेक्टर प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी डेवलपर साइट पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14267738197739390625
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false