सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट और डेटा सोर्स का मालिक बनाना.
अगर किसी व्यक्ति ने Looker Studio में रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाए हैं, तो उन पर डिफ़ॉल्ट रूप से मालिकाना हक भी उसका होगा. हालांकि, Looker Studio की अपनी एसेट का मालिकाना हक, Google खाता रखने वाले किसी व्यक्ति को ट्रांसफ़र किया जा सकता है. शेयर करने वाले डायलॉग बॉक्स में, ऐक्सेस मैनेज करें जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करके ऐसा किया जा सकता है. 
 
ध्यान दें: मालिकाना हक सिर्फ़ अपने डोमेन में ही ट्रांसफ़र किया जा सकता है. Google Workspace और Cloud Identity के उपयोगकर्ताओं के लिए, इसका मतलब मालिकाना हक अपने ही संगठन के किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफ़र करना है. स्टैंडर्ड यूज़र के लिए, इसका मतलब मालिकाना हक किसी दूसरे स्टैंडर्ड यूज़र को ट्रांसफ़र करना है. हालांकि, इसमें Google Workspace/Cloud Identity के यूज़र शामिल नहीं हैं.
 

Google Workspace और Cloud Identity के एडमिन के लिए

जब कोई उपयोगकर्ता आपका संगठन छोड़ देता है, तब उसकी Looker Studio की रिपोर्ट और डेटा सोर्स को किसी दूसरे उपयोगकर्ता को ट्रांसफ़र किया जा सकता है. ऐसा करते समय, यह पक्का करें कि ज़रूरी जानकारी को ऐक्सेस करने की आपकी सुविधा बनी रहे. Google Workspace एडमिन सहायता केंद्र की मदद से ज़्यादा जानें.

स्टैंडर्ड यूज़र के लिए

किसी दूसरे व्यक्ति को मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने से पहले

आपके पास सिर्फ़ अपनी एसेट का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का विकल्प है.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने से पहले आप नए मालिक के साथ फ़ाइल शेयर करें. ऐसा नहीं करने पर, उनका नाम ऐसे लोगों की सूची में नहीं दिखेगा जिनके साथ आपके पास फ़ाइल शेयर करने का विकल्प है.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के बाद

ट्रांसफ़र करने में, सिस्टम को कुछ मिनट लग सकते हैं.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र होने के बाद:

  • आपके पास उस एसेट में तब तक बदलाव करने का अधिकार होगा, जब तक कि नया मालिक आपका ऐक्सेस हटा नहीं देता.
  • आपके पास मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का अधिकार नहीं रह जाएगा, यहां तक कि खुद को भी मालिकाना हक वापस नहीं किया जा सकेगा. इसलिए, पक्का कर लें कि नए मालिक का पता सही डाला गया हो.

डेटा सोर्स ट्रांसफ़र करना

जब आप किसी डेटा स्रोत का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करते हैं, तो डेटा के क्रेडेंशियल पहले जैसे रहते हैं इससे यह पक्का होता है कि मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने वाले डेटा स्रोत, रिपोर्ट को डेटा देते रहेंगे जैसा कि उन्होंने ट्रांसफ़र से पहले किया था.नया मालिक अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने के लिए, उनमें बदलाव कर सकता है. वह अपने डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करके ऐसा कर सकता है.

ट्रांसफ़र करने के बाद, आपके पास मैन्युअल तरीके से अपने क्रेडेंशियल निरस्त करने का विकल्प है. नए मालिक को फिर से डेटा सोर्स कनेक्ट करना होगा, ताकि डेटा ऐक्सेस करने के लिए वह अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर सके.

मालिकाना हक बदलने का तरीका

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. आपको जिस ऐसेट को शेयर करना है उसे देखें या उसमें बदलाव करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, दूसरों के साथ शेयर करें वाला डायलॉग बॉक्स दिखेगा.
डेटा सोर्स को सिर्फ़ तब शेयर किया जा सकता है, जब उसमें सीधे तौर पर बदलाव किया जा रहा हो, न कि रिपोर्ट में जाकर उसमें बदलाव किया जा रहा हो.

रिपोर्ट या डेटा सोर्स के होम पेज से शेयर करने के लिए, उस ऐसेट पर जाएं जिसे आपको शेयर करना है. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें. फिर, शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.

रिपोर्ट या डेटा सोर्स की सूची से शेयर करना.
  1. ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. नया मालिक चुनें, फिर दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू खोलें और मालिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. हां पर क्लिक करके अपने फ़ैसले की पुष्टि करें.

मालिकाना हक के ट्रांसफ़र की सीमाएं

फ़ाइल अपलोड करने से जुड़े डेटा सोर्स को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता.

डेटा सोर्स के कनेक्शन में बदलाव करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12368836475807823938
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false