सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

पैरामीटर

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड और कनेक्टर के लिए, उपयोगकर्ता से मिला डेटा पास करें.

पैरामीटर से, आपको उपयोगकर्ता से मिले डेटा के साथ इंटरैक्ट करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, आप चाहें, तो अपने दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए ऐसे फ़ील्ड बनाएं जिनमें आपकी रिपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के इनपुट शामिल हों या अपने डेटा सोर्स से इस्तेमाल की जाने वाली एसक्यूएल क्वेरी में वैल्यू पास करें. पैरामीटर का इस्तेमाल करने से आपकी रिपोर्ट ज़्यादा इंटरैक्टिव बनती है. रिपोर्ट टेंप्लेट बनाने के लिए भी पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

पैरामीटर के काम करने का तरीका

पैरामीटर किसी प्रोग्रामिंग भाषा में वैरिएबल की तरह काम करते हैं. पैरामीटर का इस्तेमाल इन तीन चीज़ों के लिए खास तौर पर किया जाता है:

  • पैरामीटर को, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि उपयोगकर्ता के इनपुट के आधार पर मिले नतीजों को दिखाया जा सके.
  • BigQuery डेटा सोर्स में, पैरामीटर को कस्टम एसक्यूएल क्वेरी पर वापस पास किया जा सकता है.
  • पैरामीटर को कम्यूनिटी कनेक्टर पर वापस पास किया जा सकता है.

पैरामीटर में नीचे दिए गए सोर्स से डेटा भेजा जाता है:

  • पैरामीटर के लिए तय की गई डिफ़ॉल्ट वैल्यू से.
  • कॉम्पोनेंट के प्रॉपर्टी पैनल से.
  • रिपोर्ट में लागू किए गए कंट्रोल से.
  • रिपोर्ट के लिंक से.

पैरामीटर, रिपोर्ट और डेटा सोर्स एडिटर की फ़ील्ड सूचियों के नीचे होते हैं. पैरामीटर, बैंगनी रंग के फ़ील्ड के तौर पर दिखते हैं.

पैरामीटर, रिपोर्ट में आपका डेटा कैसे शेयर करते हैं

आपकी रिपोर्ट और डेटा सोर्स के एडिटर, ऐसे किसी भी डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं जो पैरामीटर से कंट्रोल किया जाता है.

पैरामीटर की मदद से, रिपोर्ट एडिटर ऐसे किसी भी डेटा का अनुरोध कर सकते हैं जो डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट डेटा से अलग हो. अपने डेटा सोर्स के लिए पैरामीटर चालू करने से पहले, आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि पैरामीटर की वैल्यू में किए गए बदलाव, आपकी रिपोर्ट में मौजूद डेटा पर किस तरह असर डाल सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ पैरामीटर, सिर्फ़ "सुरक्षित" माने जाने वाला डेटा दिखाएं, जैसे कि नई जगह का मौसम. हालांकि, दूसरे पैरामीटर की मदद से, कोई व्यक्ति नए डेटा सेट का अनुरोध कर सकता है. उदाहरण के लिए, खाता नंबर पैरामीटर या कोई डेटाबेस टेबल का नाम, संभावित तौर पर उस डेटा को दिखाएगा जो आपको शेयर नहीं करना है. इसके अलावा, यह एक अलग स्कीमा दिखाएगा, जो शायद रिपोर्ट में पहले से मौजूद चार्ट से मेल न खाए.

पैरामीटर बनाना

इन जगहों पर पैरामीटर बनाए जा सकते हैं:

डेटा सोर्स में

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. ऊपर दाईं ओर मौजूद, पैरामीटर जोड़ें पर क्लिक करें.
    रिपोर्ट में बदलाव करते समय भी पैरामीटर बनाया जा सकता है. इसके लिए कोई कॉम्पोनेंट चुनें, फिर सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, पैरामीटर जोड़ें पर क्लिक करें. अपने डेटा सोर्स के आधार पर कॉम्पोनेंट चुनें.
  3. पैरामीटर के विकल्प और डिफ़ॉल्ट वैल्यू कॉन्फ़िगर करें. इससे जुड़ी जानकारी, नीचे दी गई है.
रिपोर्ट में बदलाव करते समय, चुने गए डेटा सोर्स में पैरामीटर बनाने के लिए, डेटा पैनल में +पैरामीटर जोड़ें लिंक का इस्तेमाल करें.

BigQuery कनेक्टर में

BigQuery कनेक्टर की मदद से, कस्टम एसक्यूएल क्वेरी में पैरामीटर पास किए जा सकते हैं. BigQuery कनेक्टर कई ऐसे स्टैंडर्ड पैरामीटर की जानकारी देता है जिनका इस्तेमाल करके, रिपोर्ट की शुरू और खत्म होने की तारीख पास की जा सकती है. साथ ही, इससे उपयोगकर्ता के ईमेल पते (अगर उपलब्ध है) की जानकारी भी मिलती है. इसमें, कस्टम पैरामीटर भी पास किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानें.

पैरामीटर और कम्यूनिटी कनेक्टर

कम्यूनिटी कनेक्टर में बदले जा सकने वाले पैरामीटर शामिल हो सकते हैं. इन पैरामीटर का इस्तेमाल करके रिपोर्ट एडिटर, डेटा सोर्स की डिफ़ॉल्ट वैल्यू में बदलाव कर सकते हैं. अगर आपके पास कम्यूनिटी कनेक्टर की मदद से बनाए गए डेटा सोर्स के कनेक्शन में बदलाव करने का विकल्प है, तो यह तय किया जा सकता है कि रिपोर्ट एडिटर किन पैरामीटर को बदल सकते हैं:

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. ऊपर बाईं ओर, कनेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. अगर कनेक्टर ऐसे पैरामीटर उपलब्ध कराता है जिनमें बदलाव किए जा सकते हैं, तो वे पेज के निचले हिस्से में दिखते हैं. आपको कस्टम पैरामीटर तय करने की अनुमति देने वाले कनेक्टर, पेज पर निर्देश शामिल करेंगे.
  4. रिपोर्ट में पैरामीटर में बदलाव करने की अनुमति देने या न देने के लिए, <पैरामीटर के नाम> के साथ दी गई रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति दें चेकबॉक्स का इस्तेमाल करें.
  5. ऊपर दाईं ओर मौजूद, फिर से कनेक्ट करें पर क्लिक करें.

कम्यूनिटी कनेक्टर से डेटा सोर्स बनाने के बाद, उस कनेक्टर के पैरामीटर में किए गए बदलाव डेटा सोर्स में अपने-आप नहीं दिखेंगे. आपको किसी भी नए, हटाए गए या बदले गए पैरामीटर देखने के लिए डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करना होगा.

पहले से मौजूद किसी पैरामीटर में बदलाव करना

किसी मौजूदा पैरामीटर के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करने के लिए:

  1. पैरामीटर वाले डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. फ़ील्ड सूची में पैरामीटर खोजें.
  3. पैरामीटर नाम के दाईं ओर, @ साइन पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करने के बाद, नीचे दाईं ओर मौजूद, सेव करें पर क्लिक करें.

पैरामीटर कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स में पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करने के लिए इन विकल्पों का इस्तेमाल करें. BigQuery कनेक्टर और कम्यूनिटी कनेक्टर पैरामीटर के लिए, ऊपर बताए गए लेख पढ़ें.

पैरामीटर का नाम: आपको अपनी रिपोर्ट और डेटा सोर्स में मौजूद फ़ील्ड की सूचियों में यह नाम दिखेगा. इस नाम का इस्तेमाल, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में पैरामीटर की जानकारी देने के लिए भी किया जाएगा.

पैरामीटर आईडी: डिफ़ॉल्ट रूप से सेट होता है. पैरामीटर की पहचान करने के लिए, Data Studio अंदरूनी तौर पर इस पैरामीटर आईडी का इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट व्यूअर को यह नहीं दिखता.

पैरामीटर आईडी बदलने से, पैरामीटर वाले कॉम्पोनेंट दिखने में गड़बड़ी हो सकती है. साथ ही, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए वे फ़ील्ड भी नहीं दिखेंगे जिनमें पैरामीटर शामिल है.

डेटा किस तरह का है: पैरामीटर में टेक्स्ट, संख्याओं या बूलियन (सही/गलत) वैल्यू को स्टोर किया जा सकता है.

मान्य वैल्यू: ऐसी वैल्यू जिनके लिए उपयोगकर्ता इनपुट दे सकता है.

वैल्यू की सूची बनाने के लिए वह विकल्प चुनें. इसके बाद, स्वीकार किए जा सकने वाली वैल्यू के साथ एक डिसप्ले नाम डालें. हालांकि, डिसप्ले नेम देना ज़रूरी नहीं है. सूची में ज़्यादा आइटम जोड़ने के लिए, विकल्प जोड़ें पर क्लिक करें.

मान्य वैल्यू की सीमा तय करने के लिए, कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू डालें.

डिफ़ॉल्ट वैल्यू: पैरामीटर के लिए एक शुरुआती वैल्यू तय करें.

पैरामीटर वैल्यू को सेट करना

पैरामीटर की वैल्यू इन तरीकों से सेट करें:

पैरामीटर के लिए एक डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट करना

पैरामीटर बनाते समय डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट की जा सकती है. डिफ़ॉल्ट वैल्यू को कम या ज़्यादा करने के लिए पैरामीटर में बदलाव करें. इसके लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.

उपयोगकर्ताओं से इनपुट पाने के लिए, कंट्रोल का इस्तेमाल करना

कंट्रोल ऐसे कॉम्पोनेंट होते हैं जिनकी मदद से लोग, रिपोर्ट से इंटरैक्ट करते हैं. किसी पैरामीटर में उपयोगकर्ता का इनपुट स्टोर करने के लिए, उस पैरामीटर को कंट्रोल की कंट्रोल फ़ील्ड प्रॉपर्टी में जोड़ें:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, कंट्रोल आइकॉन. कंट्रोल जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. जिस तरह का कंट्रोल जोड़ना है उसे चुनें.
  4. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब चुनें.

  5. पैरामीटर को कंट्रोल फ़ील्ड में जोड़ें.

कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉम्पोनेंट में डिफ़ॉल्ट पैरामीटर की वैल्यू बदलना

रिपोर्ट के अलग-अलग कॉम्पोनेंट में बदलाव करके, पैरामीटर की डिफ़ॉल्ट वैल्यू को बदलें:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. पैरामीटर वाले डेटा सोर्स के आधार पर कोई कॉम्पोनेंट चुनें.
  3. कॉम्पोनेंट के डेटा टैब के नीचे, पैरामीटर की डिफ़ॉल्ट वैल्यू में बदलाव करें.

रिपोर्ट और पेज के लेवल पर भी पैरामीटर में बदलाव किया जा सकता है:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. फ़ाइल> रिपोर्ट सेटिंग या पेज> मौजूदा पेज सेटिंग चुनें.
  3. पैरामीटर की वैल्यू में बदलाव करें.

पैरामीटर इनहेरिटेंस

पैरामीटर, इनहेरिटेंस के लिए फ़िल्टर प्रॉपर्टी वाले नियमों का ही पालन करते हैं. खास तौर पर, ज़्यादा ज़रूरी कॉम्पोनेंट वाले पैरामीटर, कम अहमियत वाले कॉम्पोनेंट के पैरामीटर को बदलते हैं. प्राथमिकता के हिसाब से क्रम (कम से ज़्यादा) इस तरह से है:

  1. डेटा सोर्स (डिफ़ॉल्ट)
  2. रिपोर्ट
  3. पेज
  4. ग्रुप
  5. अलग-अलग चार्ट या कंट्रोल

रिपोर्ट लिंक से पैरामीटर में बदलाव करना

रिपोर्ट के यूआरएल से पैरामीटर सेट करके, डेवलपर और बेहतर जानकारी रखने वाले उपयोगकर्ता ऐसी रिपोर्ट बना सकते हैं जिन्हें प्रोग्राम की मदद से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Looker Studio के रिपोर्ट पैरामीटर और उनसे जुड़ी वैल्यू को "params" क्वेरी पैरामीटर का इस्तेमाल करके, यूआरएल से कोड में बदली गई JSON स्ट्रिंग के तौर पर रिपोर्ट यूआरएल में जोड़ा जाता है.

ज़्यादा जानकारी के लिए डेवलपर गाइड पढ़ें.

रिपोर्ट में, यूआरएल पैरामीटर मैनेज करना

आपकी रिपोर्ट में दिए गए पैरामीटर में डिफ़ॉल्ट तौर पर, रिपोर्ट यूआरएल से कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.

यह तय करने के लिए कि रिपोर्ट इस्तेमाल करने वाले लोग किन पैरामीटर में बदलाव कर सकते हैं, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. संसाधन > रिपोर्ट के यूआरएल पैरामीटर मैनेज करें को चुनें.
  3. रिपोर्ट यूआरएल से सेटिंग की अनुमति दें कॉलम में, उन पैरामीटर पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको अनुमति देनी है.

इस पेज पर हर एक पैरामीटर के लिए यूआरएल पैरामीटर भी दिखता है. कोड में बदला गया पैरामीटर ऑब्जेक्ट बनाने पर आपको पैरामीटर के नाम के बजाय, इस नाम का इस्तेमाल करना होगा. आप पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके इस नाम में बदलाव कर सकते हैं. रिपोर्ट का हर एक यूआरएल पैरामीटर यूनीक होना चाहिए.

यूआरएल पैरामीटर के नाम में बदलाव करने से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि रिपोर्ट में पैरामीटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

पैरामीटर का इस्तेमाल करना

पैरामीटर बनाने के बाद, आप अपने दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, डाइमेंशन और मेट्रिक की तरह कॉम्पोनेंट को रिपोर्ट कर सकते हैं.

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में पैरामीटर का इस्तेमाल करना

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, आप पैरामीटर को डाइमेंशन या मेट्रिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

पैरामीटर के उदाहरण के साथ आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको अनुमानित बिक्री देखने के लिए, किसी व्यक्ति को पिछली तीन महीने की बिक्री में मल्टीप्लायर डालने की अनुमति देनी है.

सबसे पहले, अनुमान के लिए डाले जाने वाले मल्टीप्लायर को स्टोर करने के लिए पैरामीटर बनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ADD A PARAMETER पर क्लिक करें.
  4. पैरामीटर को नाम दें (उदाहरण के लिए, "अनुमान के लिए मल्टीप्लायर").
  5. डेटा किस तरह का है, इसे संख्या पर सेट करें.
  6. आसानी के लिए, मान्य वैल्यू के विकल्प को कोई भी वैल्यू पर सेट रहने दें.
    आप दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे उपयोगकर्ता सूची से वैल्यू को चुन सके. इसके अलावा, जिनसे यह भी तय किया जा सके कि उनकी डाली गई वैल्यू तय सीमा के अंदर ही हों.
  7. वैल्यू डिफ़ॉल्ट तौर पर एक पर सेट करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
  9. डेटा स्रोत की फ़ील्ड सूची पर लौटने के लिए, बाईं ओर, सभी फ़ील्ड पर क्लिक करें.

इसके बाद, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड बनाएं:

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ADD A FIELD पर क्लिक करें.
  2. फ़ील्ड को नाम दें (उदाहरण के लिए, "पैरामीटर के साथ बिक्री का अनुमान").
  3. फ़ॉर्मूला में, अपने डेटा सोर्स के "बिक्री" फ़ील्ड को अनुमान के लिए मल्टीप्लायर पैरामीटर से गुणा करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके डेटा सोर्स में रेवेन्यू नाम का फ़ील्ड है, तो यह डालें:
    रेवेन्यू * अनुमान के लिए मल्टीप्लायर
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

इसके बाद, उपयोगकर्ता का इनपुट इकट्ठा करने के लिए कंट्रोल जोड़ें:

  1. रिपोर्ट में बदलाव करें या उसे बनाएं.
  2. अगर ज़रूरी हो, तो रिपोर्ट में अपना डेटा स्रोत जोड़ें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, कंट्रोल आइकॉन. कंट्रोल जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. इनपुट बॉक्स कंट्रोल चुनें.
    इनपुट बॉक्स कंट्रोल का इस्तेमाल करके, पैरामीटर की वैल्यू को सीधे तौर पर दिया जा सकता है. दूसरी तरह के कंट्रोल से, आपको सूची से चुनने, स्लाइडर का इस्तेमाल करने या चेकबॉक्स में बूलियन वैल्यू को टॉगल करने की सुविधा मिलती है.
  5. दाईं ओर, DATA प्रॉपर्टी में, पहले बनाया गया अनुमान के लिए मल्टीप्लायर पैरामीटर जोड़ें.

आखिर में, चार्ट में पैरामीटर वाले आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड को देखें.

  1. सबसे ऊपर, 'चार्ट जोड़ें' आइकॉन. चार्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. आसानी के लिए, स्कोरकार्ड चुनें.
  3. दाईं ओर, DATA प्रॉपर्टी में पैरामीटर के साथ बिक्री के अनुमान वाले, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड को मेट्रिक के तौर पर जोड़ें.

अब इसे आज़माएं:

  1. ऊपर दाईं ओर, देखें पर क्लिक करें.
  2. अनुमान के लिए मल्टीप्लायर कंट्रोल में कोई संख्या डालें, फिर Enter दबाएं.
  3. आपकी डाली गई वैल्यू से गुणा होने पर, आप देखेंगे कि स्कोरकार्ड की वैल्यू बदल गई है.

विज़ुअलाइज़ेशन में पैरामीटर का इस्तेमाल करना

आप चार्ट में, डाइमेंशन या मेट्रिक की तरह पैरामीटर जोड़ सकते हैं. अगर आप संख्या वाले पैरामीटर का इस्तेमाल मेट्रिक के तौर पर करते हैं, तो इसकी वैल्यू को एग्रीगेट कर दिया जाता है.

रिपोर्ट में पैरामीटर दिखाना / छिपाना

आप किसी डेटा स्रोत में बनाए गए पैरामीटर दिखा या छिपा सकते हैं:

  1. डेटा स्रोत में बदलाव करें.
  2. पैरामीटर खोजें.
  3. पैरामीटर के दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प. विकल्प पर क्लिक करें.
  4. अगर पैरामीटर अभी छिपा हुआ है, तो दिखाएं पर क्लिक करें. वहीं, पैरामीटर अभी दिख रहा है, तो छिपाएं पर क्लिक करें.
किसी पैरामीटर को छिपाने पर, वह डेटा पैनल में फ़ील्ड की सूची से हट जाता है. साथ ही, इस पैरामीटर का इस्तेमाल करने वाले सभी कॉम्पोनेंट काम करना बंद कर देंगे. आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में पैरामीटर का इस्तेमाल करने पर, पैरामीटर की डिफ़ॉल्ट वैल्यू इस्तेमाल की जाएगी.

पैरामीटर वाले कॉम्पोनेंट की कॉपी बनाना

किसी कॉम्पोनेंट को कॉपी करने से, प्रॉपर्टी पैनल में सेट उसके पैरामीटर की वैल्यू कॉपी हो जाती हैं. आप कॉम्पोनेंट में बदलाव करके कॉपी के पैरामीटर बदल सकते हैं.

अमान्य पैरामीटर ठीक करना

अगर कनेक्टर में पैरामीटर का कॉन्फ़िगरेशन बदल जाता है, तो उन पैरामीटर का इस्तेमाल करने वाले सभी चार्ट में आपको गड़बड़ी का मैसेज दिख सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कनेक्टर का डेवलपर, पैरामीटर की वैल्यू को ओवरराइड करने की सुविधा को हटा देता है और आपकी दी हुई वैल्यू कोई मान्य डेटा नहीं देती है. ऐसी स्थिति में, इस बदलाव का असर जिन भी चार्ट पर पड़ा है, उनमें आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.

इसे ठीक करने के लिए अमान्य पैरामीटर वाले कॉम्पोनेंट का पता लगाएं. इसके बाद, उस कॉम्पोनेंट के DATA प्रॉपर्टी के पैरामीटर सेक्शन में, गलत वैल्यू को ठीक करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें कि रिपोर्ट, पेज, और ग्रुप लेवल के साथ ही अलग-अलग चार्ट पर भी पैरामीटर सेट किए जा सकते हैं. इस वजह से, आपको गड़बड़ी खोजने और उसे ठीक करने के लिए कई जगहों को देखना पड़ सकता है.

कंट्रोल के बारे में जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18131662767240759087
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false