रिपोर्ट के यूआरएल में दर्शकों की फ़िल्टर सेटिंग को शामिल करने के लिए रिपोर्ट को कॉन्फ़िगर करें. इसकी मदद से, आपके दर्शक मौजूदा सेटिंग को आने वाले समय में इस्तेमाल करने के लिए बुकमार्क कर सकते हैं. साथ ही, इन लिंक से एक से ज़्यादा फ़िल्टर चुनने की सुविधा के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट की जा सकती है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:कस्टम बुकमार्क लिंक के काम करने का तरीका
फ़िल्टर कंट्रोल का इस्तेमाल करके, दर्शक रिपोर्ट में दिखाए गए डेटा को बेहतर तरीके से देख सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, दर्शकों के किए गए सभी बदलावों को सुरक्षित रखा जाता है, ताकि अगर वे रिपोर्ट को फिर से लोड करें, तो ओरिजनल फ़िल्टर सेटिंग पहले जैसी हो जाएं.
किसी रिपोर्ट के लिए कस्टम बुकमार्क लिंक को चालू करने पर, दर्शकों की फ़िल्टर सेटिंग को रिपोर्ट के यूआरएल में पैरामीटर के रूप में जोड़ दिया जाता है. इससे, आपके दर्शक लिंक को बुकमार्क करके डेटा के अपने पसंदीदा व्यू पर आसानी से वापस जा सकते हैं.
कस्टम बुकमार्क लिंक की सुविधा चालू करना
किसी रिपोर्ट के लिए कस्टम बुकमार्क लिंक की सुविधा को चालू करने के लिए:
- Looker Studio में साइन इन करें.
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- फ़ाइल > रिपोर्ट सेटिंग चुनें.
- कस्टम बुकमार्क लिंक में जाकर, रिपोर्ट लिंक में दर्शक की सेटिंग चालू करें पर क्लिक करें.
कस्टम बुकमार्क लिंक को इस्तेमाल करने का तरीका
यहां कस्टम बुकमार्क लिंक को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताए गए हैं.
कस्टम रिपोर्ट के लिए बुकमार्क बनाना
किसी रिपोर्ट के लिए कस्टम बुकमार्क लिंक की सुविधा चालू होने पर, दर्शक डेटा के लिए अपने हिसाब से व्यू बना सकते हैं और सेव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर चेन चीन की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को देखना चाहता है और फ्रांकोइस फ़्रांस के डेटा को देखना चाहता है, तो दोनों अपने-अपने भौगोलिक क्षेत्रों को देखने के लिए देश फ़िल्टर वाली एक ही रिपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद, वे ब्राउज़र बुकमार्क बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके, लागू की गई सेटिंग के साथ रिपोर्ट पर वापस जा सकते हैं.
आपके पास अपने दर्शकों के लिए रिपोर्ट को पहले से कॉन्फ़िगर करने और उन्हें ईमल के ज़रिए कस्टम बुकमार्क भेजने की सुविधा है.
एक से ज़्यादा फ़िल्टर चुनने की सुविधा के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट करना
हालांकि, रिपोर्ट एडिटर में एक फ़िल्टर के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट की जा सकती हैं, लेकिन एक से ज़्यादा फ़िल्टर चुनने पर ऐसा नहीं किया जा सकता. फिर भी, इसे पूरा करने के लिए कस्टम बुकमार्क का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- एक से ज़्यादा फ़िल्टर चुनने की सुविधा वाला कंट्रोल जोड़ें या उसमें बदलाव करें.
एक से ज़्यादा फ़िल्टर चुनने की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद होती है. उनकी STYLE प्रॉपर्टी पैनल में, एक चुनें विकल्प से सही का निशान हटाया गया है.
- रिपोर्ट देखें.
- अपने हिसाब से डिफ़ॉल्ट वैल्यू को चुनने के लिए, फ़िल्टर कंट्रोल का इस्तेमाल करें.
- मौजूदा पेज के लिए एक बुकमार्क बनाएं.
- ईमेल के ज़रिए बुकमार्क शेयर करें या बुकमार्क यूआरएल का इस्तेमाल करके अपनी रिपोर्ट में एक लिंक बनाएं.
कस्टम बुकमार्क लिंक की सीमाएं
- कस्टम बुकमार्क लिंक सिर्फ़ व्यू मोड में मौजूद हैं.
- ब्राउज़र में आम तौर पर, 2K तक के वर्णों वाले यूआरएल काम करते हैं. अगर कस्टम बुकमार्क लिंक की लंबाई आपके ब्राउज़र के हिसाब से ज़्यादा है (यानी कि अगर इतनी लंबाई का लिंक आपके ब्राउज़र में काम नहीं करता), तो बुकमार्क के सभी कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर खारिज कर दिए जाएंगे और आपको उस रिपोर्ट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग दिखेगी.
- अपने डेटा के ऐक्सेस को मैनेज करने के लिए, कस्टम बुकमार्क लिंक का इस्तेमाल न करें. दर्शक ब्राउज़र के यूआरएल बार में यूआरएल पैरामीटर में बदलाव करके, उन्हें आसानी से बदल सकते हैं. अगर आपको यह मैनेज करना है कि दर्शक किस डेटा को देखें, तो इसके बजाय फ़िल्टर प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करें.