सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपनी रिपोर्ट और डेटा सोर्स शेयर करना बंद करना

दूसरे लोगों को अपना डेटा ऐक्सेस करने, शेयर करने, कॉपी करने या डाउनलोड करने से कैसे रोकें.

Looker Studio की एसेट (रिपोर्ट या डेटा सोर्स) शेयर करने वाले के पास, किसी भी समय शेयरिंग रोकने का विकल्प होता है. शेयर की गई एसेट के मालिक के पास, उन लोगों को यहां बताई गई कार्रवाइयां करने से रोकने का हक होता है जिनके साथ एसेट शेयर की गई हो:

  • दूसरों के साथ एसेट शेयर करने से.
  • दूसरे लोगों या ग्रुप के लिए ऐक्सेस की अनुमतियां बदलने से.
  • रिपोर्ट या डेटा सोर्स को कॉपी करने या प्रिंट करने.
  • रिपोर्ट में मौजूद चार्ट से डेटा एक्सपोर्ट करने से.

रिपोर्ट या डेटा सोर्स शेयर करना बंद करना

अगर किसी रिपोर्ट या डेटा सोर्स को दूसरों के साथ शेयर किया जाता है, तो मालिक या बदलाव करने का ऐक्सेस रखने वाला व्यक्ति, उस आइटम को शेयर करने की सेटिंग बदल सकता है.

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
एसेट की शेयरिंग को सीधे तौर पर रोकना
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट को शेयर नहीं करना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर, ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  7. अगर किसी व्यक्ति के साथ शेयरिंग को रोकना है, तो उसके नाम के दाईं ओर मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद हटाएं हटाना पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
क्या आप Google Workspace उपयोगकर्ता हैं? हां, तो यह आज़माएं:
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट को शेयर नहीं करना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. "दूसरों के साथ शेयर करें" विंडो के सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर पर क्लिक करें.
  7. जिस व्यक्ति के साथ शेयरिंग को बंद करना है उसके नाम के आगे, हटाएं हटाना पर क्लिक करें.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
एसेट के लिंक की शेयरिंग बंद करनाकिसी एसेट के लिंक की शेयरिंग बंद करने पर, वह एसेट सिर्फ़ आपको और उन लोगों को दिखेगी जिनके नाम या ईमेल पते के साथ उसे शेयर किया गया है.
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट लिंक की शेयरिंग को रोकना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर, ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  7. लिंक शेयर करने का विकल्प "यह सुविधा बंद है - सिर्फ़ खास लोग ऐक्सेस कर सकते हैं" पर सेट करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करें.
क्या आप Google Workspace उपयोगकर्ता हैं? हां, तो यह आज़माएं:
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट लिंक की शेयरिंग को रोकना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. "ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है" के आगे मौजूद, डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  7. ज़्यादा... पर क्लिक करें
  8. "यह सुविधा बंद है - सिर्फ़ खास लोग ऐक्सेस कर सकते हैं" के बगल में दिए गए गोल आइकॉन पर क्लिक करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
  10. हो गया पर क्लिक करें.
शेयर की गई एसेट मिटाना

जिस शेयर की गई एसेट का मालिकाना हक आपके पास है, उसे हटाने पर:

  • जिन लोगों के पास वह एसेट देखने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है वे तब तक इसकी कॉपी बनाना जारी रख सकते हैं, जब तक आप हमेशा के लिए उसे मिटा न दें.
  • अगर एसेट को हमेशा के लिए मिटाना है तो, अपने ट्रैश में मौजूद एसेट पर क्लिक करें और मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.

अगर आपने शेयर की गई किसी ऐसी एसेट को मिटाया जिसके आप मालिक नहीं हैं, तो:

  • Looker Studio में मौजूद आपकी सूचियों से, एसेट को हटा दिया जाएगा. हालांकि, दूसरे लोग तब भी उसे ऐक्सेस कर सकेंगे.

दूसरे लोगों को अपनी एसेट शेयर करने से रोकना

लोगों को अपनी एसेट डाउनलोड, प्रिंट या कॉपी न करने दें

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी शेयर की गई एसेट में बदलाव करने वाले लोग ये काम कर सकते हैं:

  • दूसरों के साथ एसेट शेयर करना.
  • खास लोगों को जोड़ना या हटाना.
  • एसेट को कॉपी, प्रिंट या डाउनलोड करना.

एडिटर और व्यूअर को अपनी एसेट डाउनलोड, प्रिंट या कॉपी करने से रोकने के लिए:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट लिंक की शेयरिंग को रोकना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर, ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  7. नीचे, "दर्शकों के लिए डाउनलोड, प्रिंट और कॉपी करने का विकल्प बंद करें" के आगे मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
क्या आप Google Workspace उपयोगकर्ता हैं? हां, तो यह आज़माएं:
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट का लिंक सुरक्षित करना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर पर क्लिक करें.
  7. "टिप्पणी करने वालों और दर्शकों के लिए डाउनलोड, प्रिंट और कॉपी करने के विकल्प बंद करें" के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  9. हो गया पर क्लिक करें.
दूसरे लोगों को अपनी एसेट शेयर करने से रोकना

अगर आपकी तरफ़ से कोई एसेट शेयर की जाती है, तो उसका मालिक या बदलाव करने का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति, एसेट की शेयर करने की सेटिंग में बदलाव कर सकता है. इसे शेयर करने का ऐक्सेस सिर्फ़ अपने पास रखने के लिए:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट लिंक की शेयरिंग को रोकना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर, ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  7. नीचे, "एडिटर को ऐक्सेस बदलने और नए लोगों को जोड़ने से रोकें" के आगे मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
क्या आप Google Workspace उपयोगकर्ता हैं? हां, तो यह आज़माएं:
  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, रिपोर्ट या डेटा सोर्स चुनें.
  3. जिस एसेट का लिंक मिटाना है उसे ब्राउज़ करें या खोजें.
  4. दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  5. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर पर क्लिक करें.
  7. "एडिटर को ऐक्सेस बदलने और नए लोगों को जोड़ने से रोकें" के आगे बने बॉक्स को चुनें.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  9. हो गया पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11252055197936011356
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false