सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

एडिटर (उपयोगकर्ता की भूमिका)

वह व्यक्ति जो Looker Studio की किसी एसेट में बदलाव कर सकता है. ये एसेट आम तौर पर ऐसी फ़ाइलें होती हैं जिन्हें एडिटर नहीं, अन्य लोग बनाते हैं.

एडिटर के पास, उनके साथ शेयर की गई रिपोर्ट और डेटा सोर्स में बदलाव करने की अनुमति होती है. एडिटर किसी रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए, चार्ट और कंट्रोल को जोड़ या हटा सकते हैं. इसके साथ ही, डाइमेंशन और मेट्रिक को बदल सकते हैं, डेटा सोर्स को जोड़ या हटा सकते हैं. वे रिपोर्ट की स्टाइल में बदलाव करने के अलावा पेजों को जोड़ और हटा भी सकते हैं. एडिटर किसी डेटा सोर्स में बदलाव करने के लिए, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए नए फ़ील्ड उसमें जोड़ सकते हैं. वे फ़ील्ड के नाम, टाइप, और एग्रीगेशन में बदलाव करने के अलावा, नई जानकारी जोड़कर भी किसी डेटा सोर्स में बदलाव कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, एडिटर के पास देखने या बदलाव करने की अनुमतियों के साथ, रिपोर्ट और डेटा सोर्स शेयर करने का विकल्प होता है. हालांकि, मालिक इन विकल्पों को बंद भी कर सकते हैं.

डेटा सोर्स के एडिटर के पास फ़ील्ड रीफ़्रेश करने का विकल्प होता है. हालांकि, उनके पास डेटा सोर्स कनेक्शन और डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल में बदलाव करने की अनुमति नहीं होती.

रिपोर्ट और डेटा सोर्स शेयर करने का तरीका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1949110022558996504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false