सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जीडीपीआर), ईयू (यूरोपीय संघ) का निजता कानून है. यह कानून, 24 अक्टूबर, 1995 के डेटा सुरक्षा पर 95/46/EC डायरेक्टिव की जगह पर लागू हुआ है.
जीडीपीआर को लेकर Google की प्रतिबद्धता के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें.
Looker Studio में जीडीपीआर सेटिंग
अगर आप पर जीडीपीआर लागू होता है, तो जीडीपीआर का पालन करने के लिए Looker Studio > उपयोगकर्ता सेटिंग > खाता और निजता सेक्शन में जाएं और सभी ज़रूरी फ़ील्ड को भरें. जीडीपीआर के तहत आने वाली किसी भी कंपनी के हर उपयोगकर्ता को, Looker Studio में जीडीपीआर से जुड़े सभी ज़रूरी फ़ील्ड को भरना होगा. दूसरा विकल्प यह है कि आपके संगठन का एडमिन आपकी तरफ़ से, डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार कर सकता है.
कंपनी का नाम
अगर अपनी कंपनी के लिए डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में बदलाव को स्वीकार करने का काम आपको करना है, तो आपको अपनी कंपनी का नाम बताना होगा. नाम को सेव करने के बाद, उसे बदला नहीं जा सकता.
संपर्क की जानकारी
अगर आप पर जीडीपीआर लागू होता है, तो आपको Looker Studio में एक प्राइमरी कॉन्टैक्ट की जानकारी देनी होगी. आपके पास, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के किसी प्रतिनिधि और / या डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) के संपर्क की जानकारी देने का विकल्प भी है. तीनों भूमिकाओं के लिए कोई एक संपर्क जानकारी दी जा सकती है या फिर तीन अलग-अलग संपर्क जानकारी भी दी जा सकती है.
प्राइमरी कॉन्टैक्ट | ज़रूरी है |
ग्राहक का नाम | हां |
ग्राहक का ईमेल | हां |
ग्राहक का पता | हां |
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) प्रतिनिधि | |
ईईए प्रतिनिधि का पूरा नाम | नहीं |
ईईए प्रतिनिधि का पता | नहीं |
ईईए प्रतिनिधि का फ़ोन नंबर | नहीं |
ईईए प्रतिनिधि का ईमेल पता | नहीं |
डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) | |
डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) का पूरा नाम | नहीं |
डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) का पता | नहीं |
डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) का फ़ोन नंबर | नहीं |
डेटा सुरक्षा अधिकारी (डीपीओ) का ईमेल पता | नहीं |
डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में बदलाव
अब आपके पास अपनी उपयोगकर्ता सेटिंग में बदलाव करके, ऑप्ट-इन प्रोसेस के ज़रिए डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव को स्वीकार करने का विकल्प है. डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.