सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स के कनेक्शन में बदलाव करना

अपने डेटा का कनेक्शन अपडेट करना या बदलना.

डेटा सोर्स के कनेक्शन को डेटाबेस में मौजूद डेटा से बदला जा सकता है. इससे किसी मौजूदा डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके, अलग-अलग डेटा से कनेक्ट किया जा सकता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

डेटा सोर्स के कनेक्शन में बदलाव करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने डेटा के टूटे हुए कनेक्शन को फिर से जोड़ा जा सकता है.
  • किसी अन्य खाते, Google शीट, डेटाबेस टेबल वगैरह से कनेक्ट किया जा सकता है.
  • BigQuery की कस्टम क्वेरी के कनेक्शन में बदलाव किया जा सकता है.
  • किसी अलग कनेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
उदाहरण
 
मान लें कि आपके पास एक ऐसा डेटा सोर्स है जो फ़िल्टर न की गई Google Analytics वेब प्रॉपर्टी पर आधारित है और आपने उसी डेटा सोर्स के हिसाब से, Looker Studio की रिपोर्ट बनाई है. अब, मान लें कि आपने Analytics खाते में, फ़िल्टर की गई एक नई प्रॉपर्टी बनाई है और अपनी मौजूदा रिपोर्ट के साथ आपको उस डेटा का इस्तेमाल करना है. फ़िल्टर किया गया नया डेटा लाने और कॉन्फ़िगरेशन में किए गए किसी भी बदलाव को बनाए रखने के लिए, डेटा सोर्स को फिर से नई प्रॉपर्टी से कनेक्ट किया जा सकता है. कॉन्फ़िगरेशन में किए गए बदलावों में आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड, बदले गए नाम वाले फ़ील्ड या बदले गए एग्रीगेशन शामिल होते हैं.
डेटा सोर्स के कनेक्शन में बदलाव करने से, आपकी रिपोर्ट पर बड़ा असर पड़ सकता है. कनेक्शन में बदलाव करते समय सावधानी बरतें.

डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करने की अनुमति किसके पास होती है

डेटा सोर्स में बदलाव करने वाला कोई भी व्यक्ति, इसके कनेक्शन में बदलाव कर सकता है. एम्बेड किए गए डेटा सोर्स में कोई भी रिपोर्ट एडिटर बदलाव कर सकता है. दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स के लिए, आपके पास डेटा सोर्स में बदलाव करने की अनुमति होनी चाहिए.

डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करने का तरीका

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर कनेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. नया डेटा सेट चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, फिर से कनेक्ट करें पर क्लिक करें. अगर इस कार्रवाई से फ़ील्ड में बदलाव होता है, तो Looker Studio उन्हें दिखाता है.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करने के असर

  • डेटा सेट के नए फ़ील्ड, डेटा सोर्स में भी जुड़ जाते हैं.
  • डेटा सेट से हटाए गए फ़ील्ड, डेटा सोर्स से भी हट जाते हैं.
  • अगर फ़ील्ड या मौजूदा डेटा सेट में बदलाव होते हैं, तो आपको क्रेडेंशियल का नया मालिक बना दिया जाता है.
    • अगर डेटा सोर्स, सेवा खाते के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करता है और आपके पास उस सेवा खाते को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, तो आपको क्रेडेंशियल का नया मालिक बना दिया जाता है.
  • डेटा सोर्स में किए गए अन्य बदलावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. जैसे, फ़ील्ड के नाम, फ़ील्ड के टाइप या एग्रीगेशन में बदलाव करना और जानकारी जोड़ने जैसी चीज़ों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.
  • किसी रिपोर्ट में इस्तेमाल किए जा रहे डेटा का इस्तेमाल आगे भी किया जा सकेगा. हालांकि, आपको फ़ील्ड में हुए बदलावों के हिसाब से, सभी चार्ट की गड़बड़ी ठीक करनी पड़ सकती है.
अगर आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, हटाए गए डाइमेंशन या मेट्रिक का इस्तेमाल होता है, तो आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड बंद कर दिए जाते हैं. ज़रूरत के हिसाब से उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें हटाया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7429670203231373360
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false