सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Google Analytics 4 में सैंपलिंग की सुविधा

Google Analytics अपनी रिपोर्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए, बड़े डेटा सेट पर सैंपल इकट्ठा करने की तकनीक लागू करता है. Google Analytics में सैंपलिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

सैंपल के तौर पर लिए गए Google Analytics के डेटा को Looker Studio में देखना

Looker Studio और Google Analytics, दोनों में एक ही तरीके से सैंपलिंग की जाती है. अगर Looker Studio में मौजूद कोई चार्ट, Google Analytics में डेटा के लिए ऐड-हॉक अनुरोध करता है, तो उस पर सैंपलिंग से जुड़े स्टैंडर्ड नियम लागू होंगे. Google Analytics, डेटा के अनुरोध के समय सैंपलिंग का मूल रेट तय करता है. Looker Studio में इस रेट को नहीं बदला जा सकता.

आज की तारीख शामिल करने से डेटा की सैंपलिंग पर असर पड़ सकता है. अगर Looker Studio में डेटा का सैंपल लिया गया है, लेकिन Analytics में नहीं, तो पक्का करें कि तारीख की सीमा एक जैसी हो. साथ ही, तारीख की सीमा से आज की तारीख हटाएं.

सैंपलिंग और Analytics 360

Google Analytics 360, स्टैंडर्ड Analytics की तुलना में सैंपलिंग की ज़्यादा रेट उपलब्ध कराता है. इसलिए, Looker Studio, Analytics 360 के उपयोगकर्ताओं के लिए, सैंपलिंग की इन रेट के साथ काम करता है.

Looker Studio में डेटा सैंपलिंग दिखाने की सीमाएं

  • फ़िलहाल, Looker Studio यह नहीं बताता कि Google Analytics के डेटा का सैंपल लिया गया है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17628920162131018700
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false