सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट गैलरी

Looker Studio से जुड़ी अपनी स्किल दुनिया को दिखाएं.

क्या आपको अपने डेटा से असरदार और दिलचस्प जानकारी मुहैया कराने में मदद मिल रही है? क्या ग्राहकों को उनका डेटा समझने और उससे नई इनसाइट पाने में आपकी मदद मिल रही है? क्या आपको डेटा विज़ुअलाइज़ेशन से जुड़ी अपनी स्किल हाइलाइट करने का तरीका जानना है?

Looker Studio रिपोर्ट गैलरी, हमारा आधिकारिक प्लैटफ़ॉर्म है. इसे बनाने का मकसद यह है कि हमारे उपयोगकर्ताओं ने अपनी स्किल की मदद से जो सबसे अच्छी रिपोर्ट और डैशबोर्ड तैयार किए हैं उन्हें सभी लोगों तक पहुंचाया जा सके. नई ऑडियंस पाने, विश्लेषण उपलब्ध कराने वाली अपनी सेवाओं को प्रमोट करने, और डेटा से जुड़ी अपनी कलाकारी यानी स्किल दिखाने के लिए, आज ही अपनी रिपोर्ट और डैशबोर्ड सबमिट करें.

 

रिपोर्ट गैलरी अभी देखें

क्या आपके पास Looker Studio की ऐसी कोई रिपोर्ट है जिसे आपको सभी लोगों को दिखाना है? रिपोर्ट गैलरी के लिए अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का तरीका यहां बताया गया है:

सबमिशन से जुड़े दिशा-निर्देश

सबमिट की गई रिपोर्ट में, आपके और आपके सहयोगियों की बनाई गई, सबसे अच्छी क्वालिटी की रिपोर्ट होनी चाहिए. इसके अलावा, हमारा सुझाव है कि आप रिपोर्ट में ज़्यादा जानकारी, ब्यौरा या उसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी दें.

आपकी रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से शेयर की जाएगी. इसलिए, हम आपको कोई सैंपल डेटा सेट इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. साथ ही, रिपोर्ट में संवेदनशील या निजी डेटा शामिल न करें. ऐसा डेटा शामिल न करें जिसे शेयर करने की अनुमति आपके पास न हो.

आपकी रिपोर्ट शेयर करने का विकल्प, चालू - वेब पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध पर सेट होना चाहिए. अपनी रिपोर्ट शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अटैच किए गए सभी डेटा सोर्स को मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने के लिए सेट किया जाना चाहिए. डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको Looker-studio-Gallery@google.com को भी, रिपोर्ट और अटैच किए गए डेटा सोर्स में बदलाव करने का ऐक्सेस देना होगा. हम ऐसा करने के लिए इसलिए कहते हैं, ताकि गैलरी में जोड़ने से पहले, हम रिपोर्ट के कॉन्फ़िगरेशन की जांच कर सकें

रिपोर्ट के ज़्यादा डिस्ट्रिब्यूशन के लिए, हमारा सुझाव है कि आप रिपोर्ट को एम्बेड करने की सुविधा चालू करें.

कृपया हर उस रिपोर्ट के लिए एक अलग फ़ॉर्म सबमिट करें जो आपको शेयर करनी है.

 

अपनी रिपोर्ट सबमिट करें

अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का मतलब है कि आप रिपोर्ट गैलरी की सेवा की शर्तों (सबमिट करने वाला व्यक्ति) से सहमत हैं.

 

सबमिशन से जुड़ी जानकारी

सबमिशन की प्रक्रिया में यह जानकारी देना ज़रूरी है:

  • रिपोर्ट का टाइटल
  • रिपोर्ट का ब्यौरा
  • लेखक या कंपनी का नाम
  • संपर्क करने के लिए ईमेल पता
  • लेखक की वेबसाइट पर जाने का लिंक

रिपोर्ट सबमिट होने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. इसकी मदद से, सबमिशन में बदलाव किया जा सकता है.

पक्का करें कि आपने बदलाव करने में मदद करने वाले लिंक को सेव कर लिया हो, ताकि आप सबमिशन को बाद में अपडेट कर सकें. लिस्टिंग में बदलाव करने के लिए आपके पास सिर्फ़ यही तरीका है जिससे कि अपनी गैलरी रिपोर्ट ऐक्सेस की जा सकती है.

इसके बाद क्या होता है?

अगर आपकी रिपोर्ट गैलरी में पोस्ट हो जाती है, तो आपको पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. अगर आपकी रिपोर्ट गैलरी में पोस्ट नहीं होती, तो कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.

गैलरी में अपनी लिस्टिंग में बदलाव करने के लिए, रिपोर्ट सबमिट करने के बाद मिले लिंक का इस्तेमाल करें. सबमिशन अपडेट होने के बाद, उसकी फिर से समीक्षा की जाएगी. पहले की तरह ही, रिपोर्ट में किए गए बदलाव के सबमिशन को मंज़ूरी मिलने पर, आपको पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. अगर आपकी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया गया, तो कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.

अपनी रिपोर्ट हटाना

गैलरी से अपनी किसी रिपोर्ट को हटाने के लिए, data-studio-gallery@google.com पर ईमेल भेजें. उस ईमेल में कृपया अपना नाम, अपनी रिपोर्ट का लिंक, और उसे हटाने के अनुरोध की वजह बताएं.

ऐसी रिपोर्ट को हटाने का अनुरोध करना जो आपकी नहीं है

इस पेज पर जाकर, आपत्तिजनक कॉन्टेंट या उस कॉन्टेंट की शिकायत की जा सकती है जो आपके हिसाब से Looker Studio की सेवा की शर्तों और नीतियों का उल्लंघन करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10261714873004448275
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false