डिफ़ॉल्ट रूप से, कंट्रोल का असर पेज पर मौजूद ज़्यादातर चार्ट पर पड़ता है. उदाहरण के लिए, पेज पर तारीख की सीमा चुनने के कंट्रोल जोड़ने से, तारीख की सीमा डाइमेंशन वाले डेटा सोर्स पर आधारित हर चार्ट के लिए समयसीमा सेट हो जाती है. डेटा कंट्रोल, पेज पर मौजूद उन सभी चार्ट पर असर डालता है जो चुने गए डेटा सोर्स टाइप पर आधारित होते हैं. वहीं, फ़िल्टर कंट्रोल से, एक जैसे डेटा सोर्स फ़ील्ड शेयर करने वाले पेज पर मौजूद सभी चार्ट फ़िल्टर किए जा सकते हैं.
किसी कंट्रोल को एक या उससे ज़्यादा चार्ट के साथ ग्रुप करके, उसका दायरा सीमित किया जा सकता है. ग्रुप होने के बाद, कंट्रोल से सिर्फ़ ग्रुप के चार्ट पर असर पड़ता है.
कंट्रोल को चार्ट के साथ ग्रुप करना
- Looker Studio में साइन इन करें.
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- एक या उससे ज़्यादा चार्ट और कंट्रोल चुनें.
- व्यवस्थित करें > ग्रुप करें चुनें.