सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Cloud Storage से कनेक्ट करना

Google Cloud Storage दुनिया भर में स्टोरेज और जितना चाहें उतना डेटा वापस पाने की सुविधा देता है. Cloud Storage, Google क्लाउड की परफ़ॉर्मेंस और स्टोरेज बढ़ाए जा सकने की योग्यता के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा और डेटा आसानी से शेयर करने की सुविधा देता है. आपको Google Cloud Storage कनेक्टर की मदद से, अपने Cloud Storage डेटा के आधार पर रिपोर्ट और डैशबोर्ड बनाने और उन्हें शेयर करने की सुविधा मिलती है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Cloud Storage से कनेक्ट करने का तरीका

Cloud Storage के डेटा सोर्स को CSV फ़ॉर्मैट वाली किसी एक टेक्स्ट फ़ाइल या आपके Google Cloud Storage बकेट में सेव किए गए किसी फ़ोल्डर से कनेक्ट किया जा सकता है. किसी फ़ोल्डर से कनेक्ट करने पर, Looker Studio उस फ़ोल्डर में मौजूद सभी CSV फ़ाइलों से कनेक्ट करने की कोशिश करता है, ताकि डेटा सोर्स में जानकारी अपने-आप भर सके.

किसी फ़ोल्डर से कनेक्ट करते समय, पक्का करें कि उस फ़ोल्डर में सभी टेक्स्ट फ़ाइलें एक ही स्ट्रक्चर (स्कीमा) की हों. किसी डेटा सोर्स को अलग-अलग स्ट्रक्चर वाली फ़ाइलों से कनेक्ट करने की कोशिश करने पर, गड़बड़ी होगी.

Cloud Storage से कनेक्ट करना

Cloud Storage से कनेक्ट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. सूची से Google Cloud Storage कनेक्टर चुनें
  4. अगर आपसे पूछा जाए, तो अपने डेटा को ऐक्सेस किए जाने की अनुमति दें.
  5. अपने डेटा का पाथ डालें:
    1. बकेट के नाम और किसी पैरेंट फ़ोल्डर को शामिल करें
    2. एक ही फ़ाइल चुनने के लिए, फ़ाइल का नाम डालें
    3. एक से ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, फ़ाइनल फ़ोल्डर का नाम डालें और पाथ की सभी फ़ाइलों का इस्तेमाल करें विकल्प चुनें
  6. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    1. आपको डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटासेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर जाकर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

OWNER'S CREDENTIALS चुनने पर, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, VIEWER'S CREDENTIALS चुनने पर, डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाले हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाएं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा अपडेट करना

अगर फ़ाइलों में नया डेटा जोड़ा जाता है या फ़ोल्डर में नई फ़ाइलें जोड़ी जाती हैं, तो डेटा सोर्स में वह डेटा अपने-आप जुड़ जाता है. इससे पक्का होता है कि आपकी रिपोर्ट, डेटा सोर्स के डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी सेटिंग के मुताबिक हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं.

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

पक्का करें कि आपको जिन फ़ाइलों को कनेक्ट करना है उनके नाम और फ़ॉर्मैट सही हों. ऐसा नहीं होने पर गड़बड़ियां हो सकती हैं या हो सकता है कि आपकी रिपोर्ट में आपका डेटा सही तरीके से न दिखे.

Cloud Storage ऑब्जेक्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा में सेपरेटर, कोटेशन मार्क, और लाइन ब्रेक कैरेक्टर का गलत इस्तेमाल, कॉन्टेंट में गड़बड़ियों की सबसे आम वजह हो सकती है. यह समझना आपके काम को आसान बना सकता है कि Looker Studio इन गड़बड़ियों को कैसे हैंडल करता है.

सिर्फ़ टेबल में तैयार डेटा

Cloud Storage कनेक्टर, टेबल में तैयार डेटा की सिर्फ़ उन फ़ाइलों को हैंडल कर सकता है जो CSV फ़ॉर्मैट में होती हैं. इसका मतलब है कि आपकी फ़ाइलों में लाइन और कॉलम का एक सामान्य स्ट्रक्चर होना ज़रूरी है. टेबल के किसी सेल में डेटा उपलब्ध न होने पर भी, हर लाइन में कॉलम की संख्या समान होनी चाहिए. मर्ज की हुई सेल या अलग स्ट्रक्चर वाली फ़ाइल से कनेक्ट करने की कोशिश गड़बड़ी के साथ फ़ेल हो जाएगी.

किसी डेटा सोर्स से कनेक्ट की जाने वाली सभी फाइलों का स्ट्रक्चर एक जैसा होना चाहिए. साथ ही, उनमें मौजूद फ़ील्ड भी एक जैसे और समान क्रम में होने चाहिए.

अगर आपको किसी मौजूदा डेटा सोर्स में फ़ील्ड जोड़ने या मिटाने हों, तो नए स्ट्रक्चर वाली फ़ाइलों से कनेक्ट करने से पहले, अपलोड की गई सभी पुरानी फ़ाइलें मिटानी होंगी. (या नई फ़ाइल संरचना का इस्तेमाल करके एक नया डेटा सोर्स बनाएं.)

सेपरेटर

आपके डेटा के सभी फ़ील्ड, कॉमा की मदद से, एक-दूसरे से अलग किए जाने चाहिए.

अगर आपके असल डेटा फ़ील्ड में कॉमा हैं, तो उस फ़ील्ड को कोट्स में होना चाहिए. अगर आपके डेटा में डबल कोट हैं, तो फ़ील्ड को घेरने के लिए सिंगल कोट वर्ण का इस्तेमाल किया जा सकता है.

हेडर लाइन

आपकी फ़ाइल की पहली लाइन, एक हेडर लाइन होनी चाहिए. इस लाइन से, Looker Studio को पता चलेगा कि फ़ील्ड को किस आधार पर नाम देने हैं. फ़ील्ड के नाम यूनीक होने चाहिए, ताकि हेडर लाइन में डुप्लीकेट वैल्यू न हों. हेडर लाइन में, सेपरेटर के लिए ऊपर बताए गए नियमों का पालन करना होगा.

लाइन ब्रेक

फ़ाइल की हर लाइन, एक लाइन ब्रेक से खत्म होनी चाहिए. Cloud Storage कनेक्टर आपके डेटा में मौजूद लाइन ब्रेक के साथ काम नहीं करता. भले ही, उन्हें कोटेशन से अलग किया गया हो.

Cloud Storage कनेक्टर की सीमा

Google Cloud Storage कनेक्टर में, किसी भी डेटा सोर्स के लिए फ़ाइल का साइज़ 100 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.

समस्या का हल

गड़बड़ी के सामान्य मैसेज की सूची और उन्हें ठीक करने के तरीके देखने के लिए, Looker Studio से जुड़ी समस्या हल करने वाली गाइड पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4794497396532067367
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false