डेटा सोर्स को कॉपी करके, अपनी रिपोर्ट के अलग-अलग वर्शन बनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ताओं के अलग-अलग सेट की जानकारी देने के लिए, किसी टेंप्लेट रिपोर्ट को कॉपी किया जा सकता है और बदले गए डाइमेंशन, मेट्रिक या आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के साथ, डेटा सोर्स के अलग-अलग वर्शन अटैच किए जा सकते हैं. रिपोर्ट पर कुछ नया करते समय, किसी डेटा सोर्स की बैकअप कॉपी भी बनाई जा सकती है, ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:रिपोर्ट से ही, डेटा सोर्स के डुप्लीकेट वर्शन बनाना
रिपोर्ट एडिटर, रिपोर्ट में जोड़े गए किसी भी डेटा सोर्स को कॉपी कर सकते हैं. अगर रिपोर्ट एडिटर के पास किसी डेटा सोर्स में बदलाव करने का ऐक्सेस है, तो वे फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स को भी कॉपी कर सकते हैं.
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- मेन्यू में, संसाधन > जोड़े गए डेटा सोर्स मैनेज करें चुनें.
- सूची में डेटा सोर्स खोजें. इसके बाद, दाईं ओर डुप्लीकेट पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स कॉन्फ़िगरेशन पेज में, नए डेटा सोर्स के लिए डेटा सेट चुनें. इसके बाद, RECONNECT पर क्लिक करें.
होम पेज से डेटा सोर्स कॉपी करना
होम पेज से, फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स की कॉपी बनाई जा सकती है. ऐसा करने के लिए, ज़रूरी है कि आपके पास डेटा सोर्स का मालिकाना हक हो या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस हो.
- Looker Studio में साइन इन करें.
- पेज पर सबसे ऊपर, डेटा सोर्स पर क्लिक करें.
- जिस डेटा सोर्स में आपको बदलाव करना है उसे खोजने के लिए, स्क्रोल करें या ऊपर दाईं ओर दिए गए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
- उस डेटा सोर्स पर क्लिक करें जिसे कॉपी करना है.
- ऊपर दाईं ओर, कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने वाले डायलॉग में, COPY DATA SOURCE पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स कॉन्फ़िगरेशन पेज में, नए डेटा सोर्स के लिए डेटा सेट चुनें. इसके बाद, RECONNECT पर क्लिक करें.
फ़ील्ड में बदलाव
आपने कॉपी करने के लिए जो नया डेटा सेट चुना है, अगर उसके फ़ील्ड ओरिजनल डेटा सेट से अलग हैं, तो आपको वे बदले हुए फ़ील्ड दिखेंगे. डेटा सोर्स के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करने के लिए, GO TO FIELDS पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स फ़ील्ड को रीफ़्रेश करने के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा क्रेडेंशियल अपडेट करना
अगर ओरिजनल डेटा सोर्स के लिए इस्तेमाल किए जा रहे डेटा क्रेडेंशियल का मालिक कोई और है, तो UPDATE CREDENTIALS पर क्लिक करके, नए डेटा सोर्स के लिए अपने निजी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा सोर्स को कॉपी करने का तरीका
डेटा सोर्स को कॉपी करते समय, Looker Studio यह पक्का करने की कोशिश करता है कि आपके पास डेटाबेस में मौजूद डेटा सेट से फिर से कनेक्ट करके, डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति हो. अगर ऐक्सेस की पुष्टि नहीं होती, तो आपको कनेक्टर पैनल दिखेगा. इससे, इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा सेट चुना जा सकता है. Google Analytics, Google Ads, और फ़ाइल इंपोर्ट करने वाले डेटा सोर्स के लिए यह ज़रूरी है कि डेटा सेट से साफ़ तौर पर फिर से कनेक्ट किया जाए. अगर नए डेटा सेट के फ़ील्ड, कॉपी किए गए डेटा सोर्स के स्कीमा से मैच नहीं होते, तो आपको नए फ़ील्ड जोड़ने और/या उपलब्ध न होने वाले फ़ील्ड को हटाए जाने के बारे में एक मैसेज दिखेगा.
जब भी मुमकिन हो, कॉपी किया गया डेटा सोर्स, ओरिजनल डेटा सोर्स से यह जानकारी इंपोर्ट करता है:
- डाइमेंशन
- मेट्रिक
- आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड
- फ़ील्ड के टाइप
- एग्रीगेशन
- डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल
इन वजहों से किसी डेटा सोर्स का डुप्लीकेट वर्शन बनाने में परेशानी हो सकती है:
- एक ऐसा नया डेटा सेट चुनना जो ओरिजनल डेटा सेट से पूरी तरह मैच न करता हो
- एक ऐसा नया डेटा सेट चुनना जिसके लिए आपके पास ओरिजनल डेटा सेट की तरह ऐक्सेस न हो
- कॉपी करने की प्रोसेस के दौरान ओरिजनल डेटा सेट में किए गए बदलाव
डेटा सोर्स को कॉपी करने से, कभी भी डेटा सेट का सीधा ऐक्सेस नहीं मिलता.
डेटा सोर्स को कॉपी करने से, उस डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाली कोई भी रिपोर्ट कॉपी नहीं होती.
डेटा सोर्स को कॉपी करने का विकल्प बंद करना
शेयर करने वाले डायलॉग की बेहतर > मालिक सेटिंग का इस्तेमाल करके, अन्य लोगों को अपना डेटा सोर्स कॉपी करने से रोका जा सकता है. ये सेटिंग देखने के लिए, आपके पास डेटा सोर्स का मालिकाना हक होना चाहिए.
डेटा सोर्स को कॉपी किए जाने से रोकने के लिए:
- डेटा सोर्स में बदलाव करें.
- ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें.
- ऐक्सेस मैनेज करें टैब चुनें.
- टिप्पणी करने वालों और दर्शकों के लिए, डाउनलोड, प्रिंट, और कॉपी करने की सुविधा बंद करें विकल्प को चालू करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स कॉपी करने की सीमाएं
डेटा सोर्स को कॉपी करने से, न तो असल डेटा कॉपी होता है और न ही उसकी पुष्टि होती है. इससे, सिर्फ़ डेटा सोर्स स्कीमा का डुप्लीकेट बनता है. अगर डेटा सोर्स को ओरिजनल के अलावा किसी अलग डेटा सेट से कनेक्ट किया जाता है, तो हो सकता है कि आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड, ओरिजनल डेटा सोर्स की तरह नतीजे न दिखाएं. उदाहरण के लिए, ओरिजनल डेटा सोर्स में काम करने वाला REGEX_MATCH फ़ंक्शन ऐसा डेटा खोज सकता है जो नए डेटा सेट में मौजूद नहीं है.