सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चार्ट से डेटा एक्सपोर्ट करना

चार्ट से डेटा डाउनलोड करें.

Looker Studio का इस्तेमाल करने से, आपको अपने डेटा के बारे में अहम जानकारी मिलती है. साथ ही, उस डेटा को दूसरे टूल में एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

चार्ट से डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका

  1. रिपोर्ट देखें.
  2. जिस चार्ट को एक्सपोर्ट करना हो उसके ऊपर कर्सर घुमाएं.
  3. चार्ट पर दायां क्लिक करें या ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें और एक्सपोर्ट करें चुनें.
  4. अपने एक्सपोर्ट का नाम लिखें और इस फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें विकल्प चुनें:
    • CSV फ़ॉर्मैट ऐसी टेक्स्ट फ़ाइल बनाता है जिसे कॉमा लगाकर अलग किया जाता है.
    • CSV (Excel) फ़ॉर्मैट ऐसी टेक्स्ट फ़ाइल बनाता है जिसे कॉमा लगाकर अलग किया जाता है. इसमें गैर-ASCII वर्णों को इस तरह कोड में बदला जाता है कि उन्हें Excel™ में इस्तेमाल किया जा सके.
    • Google Sheets से आपका डेटा सीधे शीट में चला जाता है.
  5. अगर आपको एक्सपोर्ट किए गए डेटा में, Looker Studio में लागू किए गए नंबर और तारीख फ़ॉर्मैट को बनाए रखना है, तो वैल्यू का फ़ॉर्मैट बनाए रखें विकल्प चुनें.

क्या आपको ज़्यादा विकल्प. मेन्यू नहीं दिख रहा?

कभी-कभी, पेज पर मौजूद दूसरे कॉम्पोनेंट ज़्यादा विकल्प. मेन्यू को छिपा सकते हैं. अगर आपको रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति है, तो अपने चार्ट के आस-पास स्पेस बढ़ाने की कोशिश करें.

यह भी संभव है कि रिपोर्ट के मालिक ने डेटा को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगाई हो. इस बारे में जानकारी नीचे दी गई है.

डेटा एक्सपोर्ट कैसे काम करता है

डेटा एक्सपोर्ट करने पर, चार्ट पर मौजूद जानकारी आपके चुने हुए फ़ाइल फ़ॉर्मैट में सेव की जाती है. डेटा एक्सपोर्ट करने पर, चार्ट की इमेज नहीं बल्कि इसका डेटा सेव किया जाता है.

डेटा एक्सपोर्ट, व्यू मोड में उपलब्ध है. डेटा एक्सपोर्ट अलग-अलग चार्ट के मुताबिक काम करता है. उस चार्ट में से सिर्फ़ आपके लिए उपलब्ध डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है. एक्सपोर्ट के समय चार्ट पर लागू सभी फ़िल्टर, तारीख की सीमा चुनने की सुविधाएं या Google Analytics के सेगमेंट, एक्सपोर्ट किए गए डेटा पर भी लागू होते हैं. इससे आपको Looker Studio की रिपोर्ट इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है. इस रिपोर्ट की मदद से, डेटा को एक्सपोर्ट करने से पहले और बेहतर बनाया जा सकता है.

टेबल से एक्सपोर्ट करना

आपके पास यह तय करने की सुविधा है कि किसी टेबल से कितना डेटा एक्सपोर्ट किया जाए. इसके लिए, टेबल के स्टाइल टैब में उपलब्ध पेज नंबर दिखाएं विकल्प और डेटा टैब में उपलब्ध हर पेज पर लाइनों की संख्या विकल्प का इस्तेमाल करें.

  • जब पेज नंबर दिखाएं विकल्प चालू होता है, तब टेबल का सारा डेटा एक्सपोर्ट होता है. हर पेज पर मौजूद लाइनों की संख्या से इस बात पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कितना डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है.
  • जब पेज नंबर दिखाएं विकल्प बंद रहता है, तब सिर्फ़ टेबल में दिखाई जा रही लाइनें ही एक्सपोर्ट की जाती हैं.

दूसरे लोगों को डेटा एक्सपोर्ट करने से रोकना

आपके पास रिपोर्ट शेयर करने के विकल्पों में ऐसी सेटिंग चुनने की सुविधा होती है जिससे कोई और आपकी रिपोर्ट से डेटा एक्सपोर्ट न कर सके. ज़्यादा जानें.

किसी चार्ट से डेटा एक्सपोर्ट करने की सीमा

किसी चार्ट से 7,50,000 लाइनों तक का डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

रिपोर्ट एम्बेड करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14354791206723054910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false