लाइन चार्ट तब काम आते हैं, जब यह देखना हो कि समय के साथ या नॉन-टाइम डाइमेंशन के हिसाब से मेज़र करने पर, आपका डेटा कैसे बदलता है या उसमें किस तरह के उतार-चढ़ाव होते हैं. लाइन चार्ट आपकी डेटा सीरीज़ को लाइन चार्ट, बार चार्ट या कॉम्बो चार्ट के तौर पर दिखा सकते हैं. इनमें लाइन और बार, दोनों शामिल होते हैं.
लाइन चार्ट में ज़्यादा से ज़्यादा पांच मेट्रिक वाला एक डाइमेंशन या एक मेट्रिक वाले दो डाइमेंशन शामिल किए जा सकते हैं.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:Looker Studio में लाइन चार्ट की सुविधा
टाइम सीरीज़ और लाइन चार्ट, दिखने में एक जैसे होते हैं. हालांकि, ये इन मामलों में एक-दूसरे से अलग होते हैं:
-
लाइन चार्ट में, X-ऐक्सिस के तौर पर किसी भी तरह के डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. टाइम सीरीज़ में, X-ऐक्सिस के तौर पर सिर्फ़
Date
याDate & Time
डाइमेंशन का इस्तेमाल करने की अनुमति होती है. - अगर तारीख की चुनी गई सीमा के लिए, तारीख या तारीख और समय वाले फ़ील्ड में डेटा नहीं है, तो
Date
याDate & Time
डाइमेंशन वाले लाइन चार्ट, X-ऐक्सिस में खाली जगह दिखाते हैं. दूसरी तरफ़, टाइम सीरीज़ में X-ऐक्सिस पर तारीखें होती हैं. साथ ही, इसमें आपके पास उन तारीखों वाले डेटा को मैनेज करने के विकल्प भी होते हैं जिनके लिए डेटा मौजूद नहीं है. - लाइन चार्ट में दिखाए जाने वाले डेटा पॉइंट की संख्या को सीमित किया जा सकता है. टाइम सीरीज़ में, तारीख की तय सीमा का पूरा डेटा दिखाया जाता है.
- लाइन चार्ट में रुझान वाली लाइनें नहीं दिखती हैं. हालांकि, टाइम सीरीज़ में दिखती हैं.
लाइन चार्ट के उदाहरण
मोबाइल ऐप्लिकेशन की एक सीरीज़ लॉन्च की जा रही है और आपको प्रॉडक्ट के अलग-अलग वर्शन के लिए, डाउनलोड और सात दिनों तक सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ताओं की मेट्रिक देखनी हैं. आपका डेटा कुछ इस टेबल की तरह दिखेगा:
प्रॉडक्ट | लॉन्च होने के बाद के दिनों की संख्या | डाउनलोड | सात दिनों तक सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ता |
---|---|---|---|
MyApp 2.0 | 1 | 1000 | 0 |
MyApp 2.0 | 2 | 1330 | 0 |
MyApp 2.0 | 3 | 1800 | 0 |
MyApp 2.0 | 4 | 3600 | 0 |
MyApp 2.0 | 5 | 3501 | 0 |
MyApp 2.0 | 6 | 3700 | 898 |
MyApp 2.0 | 7 | 3333 | 1194 |
MyApp 2.1 | 8 | 3000 | 1381 |
MyApp 2.1 | 9 | 3200 | 1515 |
नीचे दिए गए इलस्ट्रेशन में, इस डेटा के हिसाब से डेटा सोर्स दिखाया गया है:
नीचे दिए गए लाइन चार्ट में, इस डेटा को देखने के दो तरीके बताए गए हैं. दोनों चार्ट में, प्राइमरी X-ऐक्सिस डाइमेंशन के तौर पर लॉन्च होने के बाद के दिनों की संख्या का इस्तेमाल किया गया है. पहले चार्ट में, प्रॉडक्ट डाइमेंशन के हिसाब से डाउनलोड मेट्रिक का अलग-अलग डेटा दिखता है. दूसरे चार्ट में, डाउनलोड और सात दिनों तक सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ता, दोनों मेट्रिक दिखती हैं. चार्ट के दूसरे वर्शन में, ज़्यादा से ज़्यादा पांच मेट्रिक शामिल की जा सकती हैं.
चार्ट कॉन्फ़िगर करना
नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट के सेटअप और स्टाइल टैब की प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.
प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह किस तरह दिखेगा.
डेटा सोर्स
डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटासेट को एक-दूसरे से जोड़ता है.
- चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, पर क्लिक करें. यह आइकॉन देखने के लिए, आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.
- एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, +डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन
यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा सोर्स में तारीख का मान्य डाइमेंशन हो.
ध्यान दें: यह विकल्प, Google Ads या Google Analytics के डेटा सोर्स के लिए नहीं दिखता. इसकी वजह यह है कि इनके लिए डेटा सोर्स से, तारीख टाइप वाला डाइमेंशन अपने-आप चुना जाता है.
तारीख की सीमा डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा तय की जाती है. उदाहरण के लिए, तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी कोई प्रॉपर्टी सेट की जाती है. इसका इस्तेमाल तब भी किया जाता है, जब रिपोर्ट देखने वाला कोई उपयोगकर्ता, अवधि तय करने के लिए, तारीख की सीमा चुनने के कंट्रोल का इस्तेमाल करता है.
डाइमेंशन
डाइमेंशन, डेटा की कैटगरी होते हैं. किसी कैटगरी के नाम, उसकी जानकारी या दूसरी विशेषताओं को डाइमेंशन वैल्यू (डाइमेंशन में शामिल डेटा) कहते हैं.
कम से कम एक डाइमेंशन का होना ज़रूरी है. आपका तय किया गया पहला डाइमेंशन, चार्ट में प्राइमरी डेटा सीरीज़ के तौर पर इस्तेमाल होता है. अगर चार्ट में ब्रेकडाउन डाइमेंशन शामिल किया जाता है, तो उसमें एक ही मेट्रिक इस्तेमाल की जा सकती है.
ड्रिल-डाउन करना
यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.
ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है, जिससे आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.
ब्रेकडाउन डाइमेंशन
यह विकल्प, चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से मेट्रिक का डेटा दिखाता है. उदाहरण के लिए, सालाना बिक्री का डेटा दिखाने वाले किसी चार्ट में बिक्री क्षेत्र डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, क्षेत्र के हिसाब से हुई बिक्री का डेटा देखा जा सकता है. इसके अलावा, किसी कर्मचारी ने कितनी बिक्री की, इसका पता लगाने के लिए चार्ट में कर्मचारी का आईडी डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मेट्रिक
मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ के लिए वैल्यू मुहैया कराती हैं.
मेट्रिक, अलग-अलग सोर्स से मिले आंकड़े होते हैं. ये किसी डेटा सेट या एग्रीगेशन फ़ंक्शन, जैसे कि COUNT()
, SUM()
या AVG()
को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने पर मिलते हैं. मेट्रिक से किसी डाइमेंशन या कैटगरी की वैल्यू पता चलती है. ये अपने-आप में कोई कैटगरी नहीं होतीं. इसलिए, इनके आधार पर डेटा को ग्रुप नहीं किया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन के आधार पर डेटा को ग्रुप किया जा सकता है.
कम से कम एक मेट्रिक का होना ज़रूरी है. अगर चार्ट में एक डाइमेंशन है, तो उसमें ज़्यादा से ज़्यादा 20 मेट्रिक इस्तेमाल की जा सकती हैं. अगर चार्ट में दो डाइमेंशन हैं, तो उसमें एक मेट्रिक इस्तेमाल की जा सकती है.
वैकल्पिक मेट्रिक
वैकल्पिक मेट्रिक स्विच को चुनकर और मेट्रिक जोड़ें फ़ील्ड सिलेक्टर से मेट्रिक चुनकर, वैकल्पिक मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं. मेट्रिक को डेटा पैनल पर मौजूद फ़ील्ड सूची से खींचकर, वैकल्पिक मेट्रिक सिलेक्टर में भी छोड़ा जा सकता है.
मेट्रिक स्लाइडर
अपने बॉक्सप्लॉट चार्ट में मेट्रिक स्लाइडर जोड़ने के लिए, मेट्रिक स्लाइडर स्विच को चालू करें.
क्रम से लगाने का डिफ़ॉल्ट तरीका सेट करना
चार्ट के सेटअप पैनल में क्रम से लगाएं और दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प से, डिफ़ॉल्ट तौर पर क्रम में लगे डेटा को मैनेज किया जा सकता है. चार्ट के डेटा सोर्स में किसी भी मेट्रिक को या चार्ट में दिखाए गए किसी भी डाइमेंशन को, मुख्य या दूसरे क्रम में लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर चुना जा सकता है.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प
अपने-आप | इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. |
पसंद के मुताबिक | इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की कोई सीमा चुनी जा सकती है. |
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना | चुनी गई समय अवधि के लिए तुलना का डेटा दिखाता है. |
तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़िल्टर
फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसमें, आपकी दी वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़िल्टर के विकल्प
फ़िल्टर नाम | किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें. |
+कोई फ़िल्टर जोड़ना | इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं. |
चार्ट के इंटरैक्शन
जब किसी चार्ट पर क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है, तो वह एक फ़िल्टर कंट्रोल की तरह काम करता है. चार्ट पर क्लिक करके या कर्सर को चार्ट पर घुमाकर, रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़ूम करें विकल्प की मदद से, किसी चार्ट में ज़ूम करके और उस पर पैन करके, उसमें मौजूद सारा डेटा देखा जा सकता है. कार्टीज़न चार्ट पर ज़ूम और पैन करने के बारे में ज़्यादा जानें.
स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों की मदद से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.
टाइटल
टाइटल दिखाएं चेकबॉक्स को चुनने पर, आपको टाइटल जोड़ने की सुविधा मिलती है. साथ ही, चार्ट पर टाइटल के दिखने के तरीके और उसकी जगह को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.
शीर्षक विकल्प
टाइटल | इससे एक टेक्स्ट फ़ील्ड की सुविधा मिलती है, जिसमें रिपोर्ट एडिटर चार्ट के लिए अपनी पसंद के मुताबिक टाइटल डाल सकते हैं. |
टाइटल का फ़ॉन्ट टाइप |
इससे टाइटल के टेक्स्ट का फ़ॉन्ट टाइप सेट किया जाता है. |
टाइटल का फ़ॉन्ट साइज़ | इससे टाइटल के टेक्स्ट का फ़ॉन्ट साइज़ सेट किया जाता है. |
फ़ॉन्ट स्टाइल के विकल्प | इनसे टाइटल के टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन किया जाता है. |
टाइटल के फ़ॉन्ट का कलर | इससे टाइटल के टेक्स्ट का फ़ॉन्ट कलर सेट किया जाता है. |
लेफ़्ट अलाइन | चार्ट के टाइटल को चार्ट की बाईं ओर अलाइन करता है. |
सेंटर अलाइन |
चार्ट के टाइटल को चार्ट के ऊपर या नीचे करता है. |
राइट अलाइन | चार्ट के टाइटल को चार्ट के बीच में अलाइन करता है. |
सबसे ऊपर | चार्ट के टाइटल को चार्ट में सबसे ऊपर सेट करता है. |
नीचे | इससे चार्ट के टाइटल को चार्ट में सबसे नीचे दिखाया जाता है. |
इसके हिसाब से रंग भरना
यह सेक्शन तय करता है कि आपके डेटा के लिए रंगों का इस्तेमाल किस तरीके से किया जाए. अपने डेटा में रंग भरने के बारे में ज़्यादा जानें.
ये विकल्प तब दिखते हैं, जब आपके चार्ट में कोई दूसरा (ब्रेकडाउन) डाइमेंशन होता है.
एकल रंग |
इस विकल्प को चुनने पर डेटा सीरीज़, एक ही रंग के अलग-अलग शेड में दिखती है. ऐसा न होने पर, चार्ट आपकी रिपोर्ट की थीम के हिसाब से कई रंगों में दिखता है.
हर डेटा सीरीज़ के कलर पिकर का इस्तेमाल करके, रंग सेट किए जा सकते हैं. |
सीरीज़ ऑर्डर |
चार्ट में डेटा को उसकी जगह के हिसाब से रंग करने के लिए, मौजूदा थीम का इस्तेमाल करें. यह विकल्प, डेटा की पहचान के बजाय उसकी रैंकिंग पर ज़ोर देता है. हर डेटा सीरीज़ के कलर पिकर का इस्तेमाल करके, रंग सेट किए जा सकते हैं. |
डाइमेंशन की वैल्यू |
इस विकल्प से, चार्ट में मौजूद हर डाइमेंशन वैल्यू को डाइमेंशन वैल्यू के कलर मैप में दिए गए रंग से कलर किया जाता है. इस विकल्प से यह पक्का होता है कि आपके डेटा में एक जैसा रंग इस्तेमाल हो. भले ही, चार्ट में वह डेटा किसी भी जगह पर हो. |
बार के बॉर्डर का रंग
इस विकल्प की मदद से, चार्ट में बार के बॉर्डर का रंग बदला जा सकता है. थीम मेन्यू के लेआउट टैब से, अपनी रिपोर्ट में मौजूद सभी बार चार्ट के लिए, बार के बॉर्डर का रंग भी तय किया जा सकता है.
सीरीज़
चार्ट में दिखने वाली हर मेट्रिक के लिए, इस सेक्शन को दोहराया जाता है. सेक्शन का क्रम, डेटा टैब में दी गई मेट्रिक के क्रम से मेल खाता है.
लाइन या बार | इससे इस सीरीज़ के डेटा पॉइंट को लाइन या बार के रूप में दिखाया जाता है. |
लाइन की मोटाई | इससे सीरीज़ लाइन की मोटाई तय की जाती है. |
लाइन की स्टाइल | इससे सीरीज़ लाइन की स्टाइल और लुक तय किया जाता है. |
सीरीज़ का रंग | सेक्शन के हिसाब से रंग भरें में सीरीज़ का क्रम विकल्प चुन कर, सीरीज़ लाइन या बार के लिए रंग सेट किया जाता है. |
कुल | यह विकल्प चुनने पर, किसी खास समयावधि के लिए इस सीरीज़ का पूरा डेटा दिखता है. ऐसा नहीं करने पर, पूरा डेटा नहीं दिखेगा. |
पॉइंट दिखाएं | किसी लाइन सीरीज़ पर अलग-अलग डेटा पॉइंट दिखाता है. व्यूअर किसी डेटा पॉइंट पर माउस घुमाकर उसकी वैल्यू देख सकते हैं. |
सीढ़ीनुमा लाइनें | इससे डेटा पॉइंट को कनेक्ट करने वाली स्मूद लाइन के बजाय, अलग-अलग डेटा पॉइंट के बीच की सीढ़ीनुमा लाइन दिखाई जाती है. |
डेटा लेबल दिखाएं | इससे सीरीज़ के डेटा पॉइंट पर, अलग-अलग वैल्यू दिखाई जाती है. साथ ही, डेटा लेबल सेक्शन भी दिखता है. यहां से यह कंट्रोल किया जा सकता है कि चार्ट में लेबल किस तरह से दिखाए जाएं. |
डेटा लेबल
अगर आपने एरिया चार्ट सेक्शन में डेटा लेबल दिखाएं चेकबॉक्स को चुना है, तो आपके पास इन विकल्पों को कॉन्फ़िगर करने की सुविधा होती है.
कॉम्पैक्ट नंबर |
नंबर को राउंड फ़िगर करके, यूनिट इंडिकेटर दिखाता है. उदाहरण के लिए, 553,939 को 553.9K कर दिया जाता है. |
|
दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू | मेट्रिक वैल्यू में दशमलव के बाद के अंकों की संख्या सेट करता है. | |
लेबल का फ़ॉन्ट साइज़ | इस विकल्प से, लेबल टेक्स्ट के फ़ॉन्ट का साइज़ सेट किया जाता है. | |
लेबल के फ़ॉन्ट का रंग | इस विकल्प से, लेबल टेक्स्ट के फ़ॉन्ट का रंग सेट किया जाता है. | |
लेबल की फ़ॉन्ट फ़ैमिली | इस विकल्प से, लेबल टेक्स्ट के फ़ॉन्ट का टाइप तय किया जाता है. | |
फ़ॉन्ट स्टाइल के विकल्प | इस विकल्प से, लेबल टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक किया जाता है. | |
लेबल का बैकग्राउंड | इस विकल्प से, लेबल टेक्स्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट किया जाता है. | |
लेबल की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) |
यह सेटिंग ऐसे लेबल के लिए है जिनके बैकग्राउंड के रंग को पसंद के मुताबिक सेट किया गया है. इस सेटिंग की मदद से, लेबल टेक्स्ट के लिए बैकग्राउंड की ओपैसिटी को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, बैकग्राउंड बिलकुल भी पारदर्शी नहीं रहता. वहीं, इसे 0% पर सेट करने से, बैकग्राउंड पूरी तरह पारदर्शी हो जाता है. |
|
लेबल के बॉर्डर की रेडियस | यह सेटिंग ऐसे लेबल के लिए है जिनके बैकग्राउंड के रंग को पसंद के मुताबिक सेट किया गया है. इसकी मदद से, किसी चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर जोड़े जा सकते हैं. आपके पास 0 पिक्सल से 20 पिक्सल के बीच की कोई वैल्यू चुनने का विकल्प होता है. अगर 0 पिक्सल को चुना जाता है, तो बॉर्डर का कॉर्नर 90° का होगा यानी बिलकुल भी गोल नहीं होगा. वहीं, अगर 20 पिक्सल को चुना जाता है, तो कॉर्नर जितना हो सके उतना ज़्यादा गोल होगा. |
रेफ़रंस लाइनें
रेफ़रंस लाइन जोड़ें या रेफ़रंस बैंड जोड़ें विकल्प को चुनकर, अपने चार्ट में रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड जोड़ा जा सकता है.
रेफ़रंस लाइनों और रेफ़रंस बैंड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, चार्ट में रेफ़रंस लाइनें और रेफ़रंस बैंड जोड़ना पेज पर जाएं.
सामान्य
स्मूद | इससे सीरीज़ की लाइनों को कर्व की तरह दिखाया जाता है. |
स्टैक बार | इससे बार को स्टैक बार की तरह दिखाया जाता है. |
डेटा लेबल
इस सेक्शन से यह कंट्रोल किया जाता है कि बार के लिए डेटा लेबल कैसे दिखाए जाएं. इन विकल्पों को देखने के लिए, डेटा लेबल दिखाएं को चालू करे.
बार लेबल टाइप |
यह विकल्प, सिर्फ़ स्टैक किए गए बार के लिए उपलब्ध है. बार लेबल टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ये विकल्प होते हैं:
|
बार लेबल की पोज़िशन | इस विकल्प की मदद से, बार या कॉलम के हिसाब से लेबल की पोज़िशन सेट की जाती है. |
चार्ट में स्पेस
इस विकल्प की मदद से, चार्ट में अलग-अलग बार के बीच अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्पेस सेट किया जा सकता है.
स्टैक किए गए बार चार्ट के लिए, ग्रुप बार की चौड़ाई स्लाइडर का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से, बार की चौड़ाई को अपनी ज़रूरत के हिसाब से 0% से 100% के बीच सेट किया जा सकता है.
स्टैक नहीं किए गए कई बार चार्ट के लिए, बार की चौड़ाई स्लाइडर का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से, हर अलग-अलग बार के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से चौड़ाई तय करें. साथ ही, बार के हर ग्रुप में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बार की चौड़ाई तय करने के लिए, ग्रुप बार की चौड़ाई स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
पॉइंट की संख्या
इस विकल्प की मदद से, लाइन चार्ट में दिखने वाले डेटा पॉइंट की संख्या को सीमित किया जा सकता है. दिखाए गए डेटा पॉइंट की संख्या को सीमित करने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में कोई संख्या डालें.
उदाहरण के लिए, अगर आपने संख्या 3 डाली है, तो चार्ट पर सिर्फ़ तीन बॉक्स दिखेंगे.
सीरीज़ की संख्या
यह सेटिंग तब उपलब्ध होती है, जब आपने ब्रेकडाउन डाइमेंशन के लिए कोई वैल्यू सेट की हो. सीरीज़ की संख्या सेटिंग की मदद से, चार्ट में दिखने वाली ब्रेकडाउन डाइमेंशन सीरीज़ की संख्या तय की जाती है. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, दिखाने के लिए सीरीज़ की संख्या चुनें. दिखाई जाने वाली सीरीज़, दूसरे क्रम में लगाएं निर्देशों के मुताबिक होती हैं.
'अन्य' में ग्रुप किए गए
'अन्य' में ग्रुप किए गए चेकबॉक्स को चुनकर, सीरीज़ की तय संख्या से बाहर के नतीजों को उस एक सीरीज़ में इकट्ठा किया जा सकता है जिसे अन्य के तौर पर लेबल किया जाएगा. इस चेकबॉक्स की मदद से, अन्य सीरीज़ की तुलना, बाकी नतीजों के कॉन्टेक्स्ट से की जा सकती है.
ज़ूम करना
प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में जाकर, चार्ट के लिए ज़ूम करें विकल्प को चालू करने के बाद, नीचे दिया गया कोई विकल्प चुनें:
- ज़ूम करने के लिए क्लिक करके खींचें और छोड़ें: विज़ुअलाइज़ेशन के किसी हिस्से को ज़ूम करने के लिए, उस पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें.
- ज़ूम करने के लिए स्क्रोल करें: माउस से स्क्रोल करके ज़ूम करें.
ऐक्सिस
ये विकल्प, चार्ट में दिख रहे ऐक्सिस के टाइटल और स्केल को कंट्रोल करते हैं. अगर आपके चार्ट में एक से ज़्यादा मेट्रिक हैं, तो दाईं ओर Y-ऐक्सिस सेक्शन दिखता है.
ऐक्सिस के विकल्प
ऐक्सिस दिखाना | चार्ट ऐक्सिस को दिखाता या छिपाता है. |
Y-Axis की दिशा उलटना | Y-ऐक्सिस के वर्टिकल डिसप्ले को कंट्रोल करता है. |
X-ऐक्सिस की दिशा उलटना | X-ऐक्सिस के हॉरिज़ॉन्टल डिसप्ले को कंट्रोल करता है. |
दोनों ऐक्सिस को 0 पर अलाइन करें |
बायां और दायां, दोनों ऐक्सिस को 0 से शुरू किया जाता है. ऐसी कार्टीज़न लाइन, बार, और कॉम्बो चार्ट के लिए उपलब्ध है जिनमें बाईं और दाईं ओर Y-ऐक्सिस है. |
बायां Y-ऐक्सिस
इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का बायां Y-ऐक्सिस किस तरह दिखे. अगर आपके चार्ट में एक से ज़्यादा मेट्रिक हैं, तो दाईं ओर Y-ऐक्सिस सेक्शन दिखता है.
ऐक्सिस के विकल्प
ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं | यह ऐक्सिस लेबल को दिखाता या छिपाता है. | |
ऐक्सिस मिनिमम और मैक्सिमम | ऐक्सिस के लिए, कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू सेट करता है. | |
कस्टम टिक इंटरवल | ऐक्सिस टिक के बीच के इंटरवल को कंट्रोल करता है. | |
लॉग स्केल | ऐक्सिस स्केल को लॉगारिद्मिक बनाता है. |
X-ऐक्सिस
इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का X-ऐक्सिस किस तरह दिखे.
ऐक्सिस के विकल्प
ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं | यह ऐक्सिस लेबल को दिखाता या छिपाता है. |
ग्रिड
ये विकल्प, चार्ट ग्रिड के लुक को कंट्रोल करते हैं.
ऐक्सिस का रंग | ऐक्सिस लाइनों का रंग सेट करता है. | |
ग्रिड का रंग | ग्रिड लाइनों का रंग सेट करता है. | |
फ़ॉन्ट फ़ैमिली | इससे ग्रिड लाइन टेक्स्ट का फ़ॉन्ट टाइप सेट किया जाता है. | |
ऐक्सिस का फ़ॉन्ट साइज़ | इससे ग्रिड लाइन टेक्स्ट का फ़ॉन्ट साइज़ सेट किया जाता है. | |
चार्ट का बैकग्राउंड | चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है. | |
चार्ट के बॉर्डर का रंग | इनर चार्ट बॉर्डर का रंग सेट करता है. |
लेजेंड
इन विकल्पों से चार्ट लेजेंड का प्लेसमेंट मैनेज किया जा सकता है.
लेजेंड के फ़ॉन्ट का रंग | इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का रंग सेट किया जाता है. |
फ़ॉन्ट साइज़ | इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का साइज़ सेट किया जाता है. |
फ़ॉन्ट फ़ैमिली | इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का फ़ॉन्ट टाइप सेट किया जाता है. |
कोई नहीं |
कोई लेजेंड नहीं दिख रहा. |
दाईं ओर | लेजेंड दाईं ओर दिखता है. |
सबसे नीचे | लेजेंड सबसे नीचे दिखता है. |
सबसे ऊपर | लेजेंड सबसे ऊपर दिखता है. |
अलाइनमेंट | लेजेंड को चुनी गई जगह के हिसाब से अलाइन करता है. |
ज़्यादा से ज़्यादा लाइनें | लेजेंड में इस्तेमाल की गई लाइनों की संख्या तय करता है. अगर सीरीज़ की संख्या को ज़्यादा लाइनों की ज़रूरत है, तो < और > ऐरो पर क्लिक करके, ओवरफ़्लो आइटम दिखाए जा सकते हैं. ध्यान दें कि यह सेटिंग सिर्फ़ तब लागू होती है, जब लेजेंड को सबसे ऊपर पर सेट किया जाता है. अगर लेजेंड को दाईं ओर या सबसे नीचे सेट किया जाता है, तो इस सेटिंग का कोई असर नहीं होता. |
बैकग्राउंड और बॉर्डर
ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.
बैकग्राउंड | चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है. |
बॉर्डर त्रिज्या | चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों (बॉर्डर) को गोल कर देता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के चारों कोने 90° में होते हैं. बॉर्डर का रेडियस 100° होने पर गोला बनता है. |
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) | इससे चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) को सेट किया जाता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% पर सेट करने से, चार्ट दिखना बंद हो जाता है. |
बॉर्डर का रंग | चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है. |
बॉर्डर की मोटाई | चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है. |
बॉर्डर शैली | चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है. |
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करें | चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है. |
चार्ट हेडर
चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के साथ ये विकल्प मिलते हैं:
हेडर पर कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) | चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन पर क्लिक करें. |
हमेशा दिखाएं | हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं. |
न दिखाएं | हेडर के विकल्प कभी नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं. |
रंग | चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें. |