सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने Google खाते से Looker Studio का ऐक्सेस हटाना या फिर से कनेक्ट करना

Looker Studio के पास आपके Google खाते का ऐक्सेस होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर Analytics, Google Ads, Google Marketing Platform जैसे Google प्रॉडक्ट के लिए डेटा सोर्स बनाना है, तो Looker Studio के पास उन सिस्टम को ऐक्सेस करने की अनुमति होनी चाहिए. आपके पास ऐसे ऐप जिनके पास आपके खाते का ऐक्सेस है पेज का इस्तेमाल करके, किसी भी समय यह अनुमति हटाने का विकल्प होता है.

मुझे अभी वहां ले जाएं

मुझे चरण दिखाएं

  1. मेरा खाता पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद, सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करें. इसके बाद, खाता ऐक्सेस वाले तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन में जाकर, तीसरे पक्ष के लिए ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. Google Looker Studio पर क्लिक करें.
  5. ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.
  6. ठीक है पर क्लिक करें.
अनुमति वाले ऐप्लिकेशन की सूची से Looker Studio को हटाने पर, वे सभी डेटा सोर्स बंद हो जाएंगे जिन्हें आपने Google प्रॉडक्ट कनेक्टर का इस्तेमाल करके बनाया है. Google के बाहर के डेटा पर आधारित डेटा सोर्स, जैसे कि MySQL पर इसका कोई असर नहीं होगा.

अपने खाते को Looker Studio से फिर से कनेक्ट करना

Looker Studio से अपने Google खाते को फिर से कनेक्ट करने के लिए, Google के प्रॉडक्ट पर आधारित नया डेटा सोर्स बनाएं. आपको Looker Studio को अपने खाते का ऐक्सेस देने के लिए कहा जाएगा.

अपने Google खाते से Looker Studio को हटाने और उसे फिर से कनेक्ट करने पर, कभी-कभी डेटा सोर्स को अनुमति मिलने से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक हो सकती हैं. ऐसा करने पर, आपकी कोई रिपोर्ट या डेटा सोर्स नहीं मिटेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4021114501808028780
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false