सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

सहायता फ़ोरम और सुविधा के अनुरोध

हम आपकी राय जानना चाहते हैं!

आपकी राय हमारे लिए काफ़ी अहम है. यहां Looker Studio को इस्तेमाल करने और इसे इस्तेमाल करने वाले अन्य उपयोगकर्ताओं से इंटरैक्ट करने के कुछ तरीकों की जानकारी दी गई है.

सहायता फ़ोरम

Looker Studio सहायता फ़ोरम को Google Cloud कम्यूनिटी पर ले जाया जा रहा है. हमारे साथ बने रहें!

सुविधा का अनुरोध करना

अनुरोध की गई सुविधाओं पर वोट और टिप्पणी करें, ताकि Looker Studio टीम यह जान सके कि उन्हें कौन-कौनसी सुविधाएं डेवलप करनी हैं.

Looker Studio से जुड़ी समस्या को ट्रैक करने वाले टूल की मदद से, नई सुविधाओं का अनुरोध करें.

किसी सुविधा के मौजूदा अनुरोध पर "वोट" करने के लिए, "स्टार" आइकॉन पर क्लिक करें.

इस इमेज में दिखाया गया है कि एक उपयोगकर्ता ने 'स्टार का निशान लगाएं' आइकॉन पर अपवोट करके किसी सुविधा का अनुरोध किया है.

किसी सुविधा के अनुरोध के पक्ष में "वोट करें".

Cloud बीआई ग्राहक काउंसिल में शामिल होना

क्या आप किसी सुविधा के अनुरोध, बेहतर इस्तेमाल के उदाहरण, और बीटा वर्शन को लेकर उत्साहित हैं?

Cloud बीआई के ग्राहक काउंसिल से जुड़ें, ताकि आप अपने सुझाव दे सकें. साथ ही, Looker Studio की यूज़र रिसर्च टीम, इंजीनियर, और प्रॉडक्ट मैनेजर के साथ इंटरैक्ट करके, इस प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में मदद कर सकें.

अपनी दिलचस्पी के बारे में बताने के लिए यह फ़ॉर्म भरें.

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14595484990319278252
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false