आपकी राय हमारे लिए काफ़ी अहम है. यहां प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने और Looker Studio के अन्य उपयोगकर्ताओं से इंटरैक्ट करने के कुछ तरीकों की जानकारी दी गई है.
सहायता फ़ोरम
Looker Studio सहायता फ़ोरम का इस्तेमाल करके सवाल पूछें. साथ ही, Looker Studio का इस्तेमाल करने वाले अन्य उपयोगकर्ताओं की बातचीत में शामिल हों.
सुविधा का अनुरोध करना
अनुरोध की गई सुविधाओं पर वोट और टिप्पणी करें, ताकि Looker Studio टीम को यह मदद मिल सके कि उन्हें कौन-कौनसी सुविधाएं डेवलप करनी चाहिए.
Looker Studio से जुड़ी समस्या को ट्रैक करने वाले टूल की मदद से, नई सुविधाओं का अनुरोध करें.
किसी सुविधा के मौजूदा अनुरोध पर "वोट" करने के लिए, "स्टार" आइकॉन पर क्लिक करें.
किसी सुविधा के अनुरोध के पक्ष में "वोट करें".
Cloud बीआई ग्राहक काउंसिल में शामिल होना
क्या आप किसी सुविधा के अनुरोध, बेहतर इस्तेमाल के उदाहरण, और बीटा वर्शन को लेकर उत्साहित हैं?
Cloud बीआई के ग्राहक काउंसिल से जुड़ें, ताकि आप अपने सुझाव दे सकें. साथ ही, Looker Studio की यूज़र रिसर्च टीम, इंजीनियर, और प्रॉडक्ट मैनेजर के साथ इंटरैक्ट करके, इस प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में मदद कर सकें.
अपनी दिलचस्पी के बारे में बताने के लिए यह फ़ॉर्म भरें.