सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

फ़िल्टर करने के पैमाने कॉन्फ़िगर करना

फ़िल्टर करने के पैमानों से तय होता है कि Looker Studio की रिपोर्ट में कौनसे रिकॉर्ड शामिल करने हैं और कौनसे नहीं.

शामिल करने वाले और बाहर रखने वाले फ़िल्टर

शामिल करें फ़िल्टर, सिर्फ़ शर्तों से मैच होने वाले रिकॉर्ड शामिल करते हैं. बाहर रखें फ़िल्टर, सिर्फ़ शर्तों से मैच न होने वाले रिकॉर्ड शामिल करते हैं.

फ़िल्टर क्लॉज़

शर्तों में एक या ज़्यादा क्लॉज़ होते हैं.

एक साधारण फ़िल्टर में सिर्फ़ एक क्लॉज़ होता है. उदाहरण के लिए, Country Equals "France".

एक से ज़्यादा क्लॉज़ को "OR" तर्क (कोई भी शर्त पूरी होने पर सही), "AND" तर्क (सभी शर्तें पूरी होने पर सही) या दोनों से जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए:

Country Equals "France" OR
Country Equals "Germany"
AND
User Type Equals "New user"
AND
Sessions Greater Than 100

OR क्लॉज़ में मेट्रिक या डाइमेंशन में से कोई एक ही हो सकता है.

ऑपरेटर

ऑपरेटर आपके दिए गए मूल्यों के लिए फ़िल्टर में फ़ील्ड की तुलना करते हैं. मौजूदा ऑपरेटर इस पर निर्भर करते हैं कि टेक्स्ट, संख्या, तारीख या तार्किक फ़ील्ड को फ़िल्टर किया जा रहा है.

टेक्स्ट ऑपरेटर

ऑपरेटर ब्यौरा
Equals कंपैरिज़न वैल्यू, डाइमेंशन वैल्यू से एग्ज़ैक्ट मैच होती है.

उदाहरण

कंपैरिज़न वैल्यू "chrome", "chrome" से एग्ज़ैक्ट मैच होती है, न कि "Chrome" या "chromebook" से

Contains कंपैरिज़न वैल्यू, डाइमेंशन वैल्यू में शामिल होती है.

उदाहरण

कंपैरिज़न वैल्यू "chrome", "chrome" और "chromebook" में शामिल है, न कि "Chrome" में

Starts with डाइमेंशन वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू से शुरू होती है.

उदाहरण

कंपैरिज़न वैल्यू "Chrome", "Chrome" और "Chromebook" से शुरू होती है, न कि "Google Chrome" से

Regexp Contains डाइमेंशन वैल्यू में, रेगुलर एक्सप्रेशन शामिल होता है.

उदाहरण

(?i)C[a-z]*, "chrome", "Chrome", "Chromebook", और "Google Chrome" से मैच होता है

Regexp Contains, डेटा में कहीं भी रेगुलर एक्सप्रेशन ढूंढता है.

(?i) फ़्लैग, रेगुलर एक्सप्रेशन को केस-इनसेंसिटिव बनाता है.

Regexp Match डाइमेंशन वैल्यू, रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच होती है.

उदाहरण

C[a-z]* "Chromebook", "Chrome" से मेल खाता है, पर "Google Chrome" से नहीं

Regexp Match एग्ज़ैक्ट मैच एक्सप्रेशन होता है: डेटा "C" से शुरू होना चाहिए.

In एक या ज़्यादा कंपैरिज़न वैल्यू, डाइमेंशन वैल्यू से एग्ज़ैक्ट मैच होती हैं. Equals की तरह ही काम करता है, लेकिन वैल्यू की कॉमा-सेपरेटेड लिस्ट के लिए.

उदाहरण

IN "Chrome,Windows,MacOS" यह मैच करता है कि क्या इनमें से कोई भी डाइमेंशन में है.

अगर मिलान करने वाले आपके डेटा के हिस्से के रूप में कॉमा या बैकस्लैश मौजूद होते हैं, तो उन्हें एस्केप करने के लिए बैकस्लैश का इस्तेमाल करें.

उदाहरण

"ab,cd" और "50\50" का मैच कराने के लिए, कॉमा और बैकस्लैश से पहले \ लगाएं:

In "ab\,cd, 50\\50"

Is Null डाइमेंशन वैल्यू के शून्य होने पर मैच होती है.

टेक्स्ट की तुलना करना केस-सेंसिटिव होता है. केस-इनसेंसिटिव मैचिंग के लिए, रेगुलर एक्सप्रेशन इस्तेमाल करें.

Looker Studio में रेगुलर एक्सप्रेशन, Google RE2 रेगुलर एक्सप्रेशन सिंटैक्स का इस्तेमाल करते हैं.

नंबर और तारीख वाले ऑपरेटर

ऑपरेटर ब्यौरा
Equals ("=") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू के बराबर होती है
इससे छोटा है ("<") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू से कम होती है
इससे बड़ा है (">") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू से बड़ी होती है
इससे बड़ा या बराबर है (">=") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू से बड़ी या उसके बराबर होती है
इससे छोटा या बराबर है: ("<=") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, कंपैरिज़न वैल्यू से कम या उसके बराबर होती है
इनके बीच में ("<= >=") डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू, तय रेंज में शामिल होती है. सीमा में बताई गई संख्या या तारीख शामिल हैं
Is Null डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू शून्य होती है

बूलियन ऑपरेटर

ऑपरेटर ब्यौरा
True डाइमेंशन वैल्यू के आकलन का नतीजा "सही" में होता है
False डाइमेंशन वैल्यू के आकलन का नतीजा "गलत" में होता है
Is Null डाइमेंशन या मेट्रिक वैल्यू शून्य होती है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2158298253806332764
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false