सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

सेगमेंट मैनेज करना

सेगमेंट देखने, उन्हें ठीक करने, सिंक करने, और हटाने का तरीका जानें.

संसाधन > सेगमेंट मेन्यू का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट में जोड़े गए सभी सेगमेंट की सूची देखी जा सकती है. जोड़े गए सेगमेंट वाले कॉम्पोनेंट को चुनकर, फिर उस सेगमेंट के नाम के बगल में मौजूद "View" icon पर क्लिक करके भी यह सूची देखी जा सकती है.

सेगमेंट सूची का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • रिपोर्ट में हर सेगमेंट के बारे में जानकारी देखना
  • Google Analytics में सेगमेंट की परिभाषा में बदलाव करना
  • जिन सेगमेंट के मालिकाना हक में बदलाव हुआ है उनमें सुधार करना
  • सेगमेंट सिंक्रनाइज़ेशन बंद और चालू करना
  • रिपोर्ट से सेगमेंट हटाना
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

सेगमेंट में बदलाव करना

Google Analytics में सेगमेंट की परिभाषा में बदलाव करने के लिए, बदलाव करने वाला आइकॉनसेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

बदलाव करने का लिंक सिर्फ़ सेगमेंट का मालिक देख सकता है.

सेगमेंट को ठीक करना

अगर सेगमेंट का मालिक सेगमेंट का ऐक्सेस खो देता है, तो वह सेगमेंट Google Analytics के साथ सिंक नहीं हो पाएगा. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि मालिक को उस Analytics व्यू से हटा दिया जाए जहां उस सेगमेंट को बनाया गया है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आप किसी कॉम्पोनेंट को एक ऐसी नई रिपोर्ट में कॉपी करते हैं जिसमें अब तक उस सेगमेंट को जोड़ा नहीं गया है. रिसोर्स मैनेजर का इस्तेमाल करके, इस स्थिति को ठीक किया जा सकता है.

जिन सेगमेंट में ऐक्सेस या सिंक करने से जुड़ी समस्याएं होती हैं उन्हें प्रॉपर्टी पैनल में चेतावनी वाले आइकॉन से मार्क किया जाता है. सेगमेंट की सूची दिखाने के लिए, "Warning" icon पर क्लिक करें. इसके बाद, जिन सेगमेंट में कोई समस्या है उन्हें ठीक करने के लिए, ठीक करें लिंक पर क्लिक करें. इससे सेगमेंट का मालिकाना हक आपको मिल जाएगा और Google Analytics के साथ फिर से सिंक्रनाइज़ेशन शुरू हो जाएगा.

सिर्फ़ उन सेगमेंट को ठीक किया जा सकता है जिनका ऐक्सेस आपके पास Analytics में है.

सिंक्रनाइज़ेशन बंद और चालू करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, Looker Studio आपके सेगमेंट को आपके Google Analytics व्यू के साथ सिंक रखता है. सिंक किए गए सेगमेंट का सिंक्रनाइज़ेशन बंद और चालू करने के लिए, Google Analytics के साथ सिंक करें चेकबॉक्स का इस्तेमाल करें.

सेगमेंट सिंक्रनाइज़ेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट में से सेगमेंट हटाना

किसी सेगमेंट को रिपोर्ट में से पूरी तरह हटाने के लिए:

  1. रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. संसाधन > सेगमेंट मेन्यू चुनें.
  3. सूची में सेगमेंट खोजें. इसके बाद, "Remove" iconहटाएं पर क्लिक करें.

इस तरीके से सेगमेंट हटाने से वह जोड़े गए सेगमेंट की सूची से भी हट जाता है. साथ ही, दूसरे एडिटर भी उस सेगमेंट को रिपोर्ट में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7276548756942320443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false