सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

BigQuery के ज़रिए, Firebase से कनेक्ट करना

Looker Studio को Firebase Analytics से कनेक्ट करें.

Firebase, Google का मोबाइल ऐप्लिकेशन Analytics प्लैटफ़ॉर्म है. Firebase से आपको अपने उपयोगकर्ताओं को इससे जुड़ा डेटा और आंकड़े उपलब्ध कराने में मदद मिलती है कि अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर उनकी क्या परफ़ॉर्मेंस रही. इसका मतलब है कि आपके उपयोगकर्ताओं को सभी डिवाइस पर एक जैसा अनुभव मिलता है. साथ ही, आपको एक ही जगह पर, परफ़ॉर्मेंस वगैरह मैनेज करने का विकल्प मिलता है.

Firebase के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास Looker Studio का इस्तेमाल करके, Firebase Analytics के रॉ डेटा को काम की जानकारी वाली रिपोर्ट में बदलने का विकल्प है. इन रिपोर्ट को पढ़ना और शेयर करना आसान होता है. साथ ही, इन्हें पूरी तरह से पसंद के मुताबिक भी बनाया जा सकता है. Firebase Analytics, BigQuery कनेक्टर का इस्तेमाल करके ऐसा करता है: Firebase ऐप्लिकेशन को BigQuery से जोड़कर, अपने BigQuery डेटासेट को बहुत अच्छे से Looker Studio में विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है.

BigQuery के ज़रिए Firebase से कनेक्ट करने का तरीका

Firebase का इस्तेमाल शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए, Looker Studio आपको दो सैंपल रिपोर्ट मुहैया कराता है. ये रिपोर्ट BigQuery स्कीमा के ज़रिए उपलब्ध मेट्रिक और डाइमेंशन के अलग-अलग सेट पर आधारित होती हैं. ज़्यादा जानने के लिए, कृपया Firebase सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

Looker Studio में BigQuery के डेटा सोर्स बनाने के लिए, कृपया BigQuery कनेक्टर से जुड़ा लेख पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6630490222097150519
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false