सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Campaign Manager 360 से कनेक्ट करना

Looker Studio को अपने Campaign Manager 360 नेटवर्क और विज्ञापन देने वाले के डेटा से कनेक्ट करना

Campaign Manager 360 से, आपको इंप्रेशन, क्लिक, कन्वर्ज़न, और विज्ञापन पर खर्च जैसी मेट्रिक की रिपोर्ट मिलती है. इससे आपको डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस मेज़र करने में मदद मिलती है. इन मेट्रिक की खासियत यह है कि इन्हें कैंपेन, विज्ञापन देने वालों, प्लेसमेंट, क्रिएटिव, डिवाइसों, और देश या इलाकों जैसे डाइमेंशन में बांटा गया होता है.

डैशबोर्ड जनरेट करने और उन्हें अपने पार्टनर के साथ शेयर करने के लिए, Campaign Manager 360 कनेक्टर की मदद से, अपने Campaign Manager 360 का डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है और उसे बदला जा सकता है.

Campaign Manager 360 कनेक्टर के मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए नोट:
 
Campaign Manager 360 कनेक्टर के डेटा का इस्तेमाल करने वाले कॉम्पोनेंट 21 अगस्त, 2018 से, दो साल से पुराने डेटा के अनुरोधों के लिए सहायता उपलब्ध नहीं कराएंगे. Campaign Manager 360 को पहले DoubleClick Campaign Manager - DCM नाम से जाना जाता था. अगर तारीख की सीमा दो साल से ज़्यादा पर सेट है, तो Campaign Manager 360 के डेटा सोर्स पर आधारित कॉम्पोनेंट गड़बड़ी का मैसेज दिखाएंगे. Campaign Manager 360 के दो साल से कम के डेटा का अनुरोध करने के लिए, कृपया इस बदलाव से पहले ही अपनी रिपोर्ट अपडेट कर लें.

Campaign Manager 360 से कनेक्ट करने का तरीका

Looker Studio का डेटा सोर्स, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी या विज्ञापन देने वाली किसी एक कंपनी, दोनों से कनेक्ट हो सकता है.

फ़िलहाल, विज्ञापन देने वालों के किसी सबसेट से कनेक्ट करना मुमकिन नहीं है.

कनेक्ट करने का तरीका

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. Campaign Manager 360 कनेक्टर को चुनें.
  4. प्रोफ़ाइल कॉलम से नेटवर्क चुनें.
    1. पूरी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी से कनेक्ट करने के लिए, खाते कॉलम से, सभी विज्ञापन देने वाले चुनें.
    2. विज्ञापन देने वाली किसी एक कंपनी से कनेक्ट करने के लिए, खाता कॉलम से विज्ञापन देने वाली कंपनी को चुनें.
  5. ऊपर दाईं ओर, CONNECT पर क्लिक करें.
    1. डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स के हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाए जा सकते हैं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. इसके अलावा, रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.

डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी

Looker Studio से मिले डाइमेंशन और मेट्रिक, फ़ील्ड का ऐसा सबसेट दिखाते हैं जो Campaign Manager 360 रिपोर्ट बिल्डर टूल या Campaign Manager 360 API में मौजूद है. Campaign Manager 360 के डाइमेंशन और मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

Display & Video 360 कनेक्टर ज़्यादा से ज़्यादा दो साल तक का डेटा दिखाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6159181372853625165
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false