सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

एरिया चार्ट का रेफ़रंस

एरिया चार्ट इस्तेमाल करने और कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

एरिया चार्ट, लाइन या टाइम सीरीज़ चार्ट पर होने वाले बदलाव दिखाता है. इस चार्ट में डेटा का वॉल्यूम दिखाने के लिए, ग्राफ़ पर बनी लाइनों के नीचे शेड किए गए एरिया का इस्तेमाल किया जाता है. लाइनों के ज़रिए डेटा का वॉल्यूम दिखाया जाता है. टाइम सीरीज़ की तरह एरिया चार्ट से भी यह देखा जा सकता है कि अलग-अलग समय पर डेटा में क्या बदलाव हुए हैं.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

Looker Studio में एरिया चार्ट

एरिया चार्ट में, प्लॉट किया गया कोई एक डाइमेंशन (ब्रेकडाउन डाइमेंशन) और कोई एक मेट्रिक समय के हिसाब से देखी जा सकती है.

एरिया चार्ट का उदाहरण

नीचे दिए गए उदाहरण में दो एरिया चार्ट दिखाए गए हैं. दोनों चार्ट में, पालतू जानवरों के प्रॉडक्ट बेचने वाली दुकान की बिक्री का डेटा दिखाया गया है. यह सिर्फ़ एक उदाहरण है. बाईं ओर के चार्ट में अलग-अलग कैटगरी (प्रॉडक्ट कैटगरी डाइमेंशन में मौजूद) के हिसाब से आइटम की बिक्री दिखाई गई है. इस डाइमेंशन में तीन वैल्यू हैं: पक्षी, कुत्ता, और बिल्ली.

दाईं ओर के चार्ट में अलग-अलग प्रॉडक्ट (आइटम डाइमेंशन में मौजूद) की बिक्री दिखाई गई है.

दोनों चार्ट की मेट्रिक में यह दिखाया गया है कि कितनी बिक्री हुई. इसे डेटा सोर्स में कितनी बिक्री हुई कहा जाता है.

इन उदाहरण के ज़रिए अलग-अलग स्टाइल के दो एरिया चार्ट दिखाए गए हैं. बाई ओर मौजूद चार्ट स्टैक किया गया है: सीरीज़ की वैल्यू लेयर में, एक-दूसरे के ऊपर एरिया बनाते हुए दिखती हैं. दाईं ओर मौजूद चार्ट स्टैक नहीं किया गया है: हर सीरीज़ एक ही बेसलाइन से शुरू होती है.

स्टैक किए गए एरिया चार्ट में, स्टैक की गई लाइनें और शेडिंग दिख रही हैं. स्टैक नहीं किए गए एरिया चार्ट में, ओवरलैप हो रही लाइनें और शेडिंग हैं.

अन्य तरह के एरिया चार्ट

टूलबार से कोई चार्ट जोड़ते समय, बेसिक एरिया चार्ट के अलावा, पहले से सेट किए गए इन चार्ट टाइप में से कोई चार्ट चुना जा सकता है.

स्टैक किया गया एरिया चार्ट

पूरे के किसी भाग से संबंध दिखाने और समय के साथ डेटा के रुझान ढूंढने के लिए स्टैक किए गए एरिया चार्ट का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, दिखाएं कि तीन प्रॉडक्ट ने हर महीने या तिमाही में कुल बिक्री में किस तरह योगदान दिया.
स्टैक किया गया एरिया चार्ट

100 प्रतिशत स्टैक किया गया एरिया चार्ट

डेटा के किसी हिस्से को दिखाने और समय के साथ चल रहे रुझानों का पता लगाने के लिए, 100 प्रतिशत स्टैक किए गए एरिया चार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें किसी एरिया चार्ट की मदद से तब दिखाया जा सकता है, जब कुल वैल्यू ज़रूरी नहीं होती.

100% स्टैक किया गया एरिया चार्ट

चार्ट कॉन्फ़िगर करना

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट की सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

Set up the chart data

सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह कैसे दिखेगा.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. (यह आइकॉन देखने के लिए आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.)
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन

यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा सोर्स में तारीख का मान्य डाइमेंशन हो.

ध्यान दें: यह विकल्प Google Ads या Google Analytics के डेटा सोर्स के लिए नहीं दिखता. इसकी वजह यह है कि इन डेटा सोर्स में, तारीख वाला डाइमेंशन पहले से शामिल होता है.

तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा तय की जाती है. उदाहरण के लिए, अगर चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी कोई प्रॉपर्टी सेट की जाती है, तो इस डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, अगर रिपोर्ट देखने वाला कोई उपयोगकर्ता, तारीख की सीमा को कंट्रोल करने के लिए, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा का इस्तेमाल करता है, तो भी इस डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जाता है.

टाइम डाइमेंशन

टाइम डाइमेंशन, आपके चार्ट के लिए X-ऐक्सिस उपलब्ध कराता है जिसमें समय के आधार पर जानकारी होती है. इस डाइमेंशन के डेटा टाइप से, टाइम सीरीज़ की जानकारी के स्तर का पता चलता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको हर दिन का डेटा देखना है, तो तारीख के हिसाब से डेटा दिखाने वाला फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करें. इस फ़ॉर्मैट में साल, महीने, और दिन की जानकारी होनी चाहिए. डेटा को कैलेंडर की तिमाही के हिसाब से ग्रुप में बांटने के लिए, डेटा टाइप को साल की तिमाही में बदलें.

कंपैटबिलिटी मोड वाली तारीखों के लिए, जानकारी का लेवल विकल्प इस्तेमाल करके, डेटा को ग्रुप में बांटने का तरीका बदलें. ज़्यादा जानें.

ड्रिल-डाउन करना

यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.

ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है और इसे ड्रिल-डाउन किया जा सकता है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्रेकडाउन डाइमेंशन

यह विकल्प, चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से मेट्रिक का डेटा दिखाता है. उदाहरण के लिए, सालाना बिक्री का डेटा दिखाने वाले किसी चार्ट में बिक्री क्षेत्र डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, क्षेत्र के हिसाब से हुई बिक्री का डेटा देखा जा सकता है. इसी तरह, किसी कर्मचारी ने कितनी बिक्री की, इसका पता लगाने के लिए चार्ट में कर्मचारी आईडी डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मेट्रिक

मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ के लिए वैल्यू मुहैया कराती हैं.

मेट्रिक, एग्रीगेट की गई ऐसी खास जानकारी होती हैं जो मौजूदा डेटाबेस के डेटा सेट से बनती हैं. इसके अलावा, ये COUNT(), SUM() या AVG() जैसे एग्रीगेशन फ़ंक्शन को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने से बनती हैं. मेट्रिक में वैल्यू का कोई तय सेट नहीं होता, इसलिए इसके आधार पर डेटा का ग्रुप नहीं बनाया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन का इस्तेमाल करके डेटा का ग्रुप बनाया जा सकता है.

एग्रीगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

एरिया चार्ट में, सिर्फ़ एक मेट्रिक दिखाई जा सकती है.

क्रम से लगाने का डिफ़ॉल्ट तरीका सेट करना

चार्ट के सेटअप पैनल में क्रम से लगाएं और दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प से, डिफ़ॉल्ट तौर पर क्रम में लगे डेटा को मैनेज किया जा सकता है. चार्ट के डेटा सोर्स में किसी भी मेट्रिक को या चार्ट में दिखाए गए किसी भी डाइमेंशन को, मुख्य या दूसरे क्रम में लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर चुना जा सकता है.

दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब चार्ट में डाइमेंशन और मेट्रिक का सही कॉम्बिनेशन होता है.
किसी मेट्रिक को क्रम से लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर मार्क करने पर, आपको फ़ील्ड के एग्रीगेशन में बदलाव करने का विकल्प मिलता है. उदाहरण के लिए, आपके पास चार्ट में किसी न्यूमेरिक फ़ील्ड को SUM के तौर पर शामिल करने का विकल्प है. हालांकि, उसी फ़ील्ड को AVERAGE वैल्यू के आधार पर भी क्रम से लगाया जा सकता है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना इससे डेटा की तुलना करने के लिए चुनी गई समयावधि के बीच का डेटा देखा जा सकता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

Google Analytics सेगमेंट

यह विकल्प Universal Analytics डेटा सोर्स के आधार पर बनाए गए चार्ट के लिए दिखता है.

सेगमेंट, आपके Analytics डेटा का सबसेट होता है. अपने Looker Studio चार्ट में सेगमेंट लागू करके यह पक्का किया जा सकता है कि Looker Studio और Google Analytics रिपोर्ट में एक ही डेटा दिखे. Looker Studio में Analytics सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसके लिए, आपकी बताई वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
फ़िल्टर जोड़ना इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

चार्ट के इंटरैक्शन

जब किसी चार्ट पर क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है, तो वह एक फ़िल्टर कंट्रोल की तरह काम करता है. चार्ट पर क्लिक करके या कर्सर को चार्ट पर घुमाकर, रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़ूम करें विकल्प की मदद से, किसी चार्ट में ज़ूम करके और उस पर पैन करके, उसमें मौजूद सारा डेटा देखा जा सकता है. कार्टीज़न चार्ट पर ज़ूम और पैन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रॉस-फ़िल्टरिंग विकल्प के चालू होने पर, ज़ूम करें विकल्प उपलब्ध नहीं होता.

Stylize the chart

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

इस सेक्शन से चार्ट का लेआउट और पूरा लुक मैनेज किया जा सकता है.

स्टैक दिखाएं डेटा सीरीज़ को स्टैक करें.
100 प्रतिशत स्टैकिंग यह विकल्प चुनने पर स्टैक किए गए चार्ट, हर डेटा सीरीज़ के योगदान की कुल वैल्यू का 100 प्रतिशत दिखाते हैं.
कुल वैल्यू दिखाएं सही का निशान लगाने पर, समय के साथ डेटा सीरीज़ का योग निकाला जाता है. ऐसा न होने पर, डेटा में कोई बढ़त नहीं दिखेगी.
पॉइंट दिखाएं अलग-अलग डेटा पॉइंट दिखाता है. व्यूअर, किसी डेटा पॉइंट पर कर्सर घुमाकर उसकी वैल्यू देख सकते हैं.
डेटा लेबल दिखाएं सीरीज़ में डेटा पॉइंट के लिए, अलग-अलग वैल्यू दिखाता है.
कंपैक्ट नंबर यह विकल्प देखने के लिए, डेटा लेबल दिखाएं को चालू करें:

नंबर पूरे (राउंड फ़िगर) करके, यूनिट इंडिकेटर दिखाता है. उदाहरण के लिए, 553,939 को 553.9K कर दिया जाता है.

दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू यह विकल्प देखने के लिए, डेटा लेबल दिखाएं को चालू करें:
मेट्रिक वैल्यू में दशमलव के बाद के अंकों की संख्या सेट करता है.
सीरीज़ की संख्या चार्ट में दिखाई जाने वाली सेकंडरी डाइमेंशन सीरीज़ की संख्या तय करता है. अगर चुनी गई सीरीज़ की संख्या आपकी डेटा सीरीज़ की संख्या से कम है, तो सिर्फ़ ऊपर की N सीरीज़ ही दिखेगी. यहां N आपकी चुनी हुई सीरीज़ की संख्या के बराबर है. बाकी सीरीज़ को "अन्य" कैटगरी के तहत रखा जाएगा.

इसके हिसाब से रंग भरना

यह सेक्शन तय करता है कि आपके डेटा के लिए रंगों का इस्तेमाल किस तरीके से किया जाए. अपने डेटा में रंग भरने के बारे में ज़्यादा जानें. 

ये विकल्प तब दिखते हैं, जब आपके चार्ट में कोई दूसरा (ब्रेकडाउन) डाइमेंशन होता है.

एक रंग
इस विकल्प को चुनने पर डेटा सीरीज़, एक ही रंग के अलग-अलग शेड में दिखती हैं. वहीं, इस विकल्प को न चुनने पर चार्ट, इंद्रधनुष की तरह चमकदार रंगों में दिखता है. हालांकि, कौन-कौनसे रंग दिखेंगे, यह आपकी रिपोर्ट की थीम पर निर्भर करता है.

नीचे दिए गए कलर पिकर का इस्तेमाल करके सीरीज़ के रंग बदले जा सकते हैं.

सीरीज़ ऑर्डर

चार्ट में डेटा को उसकी जगह के हिसाब से रंग करने के लिए, मौजूदा थीम का इस्तेमाल करें. यह विकल्प, डेटा की पहचान के बजाय उसकी रैंकिंग पर ज़ोर देता है.

हर डेटा सीरीज़ के कलर पिकर का इस्तेमाल करके, रंग सेट किए जा सकते हैं.

डाइमेंशन की वैल्यू

चार्ट में हर डाइमेंशन वैल्यू को डाइमेंशन वैल्यू कलर मैप में दिए गए रंग से कलर करता है. यह विकल्प पक्का करता है कि आपके डेटा में एक जैसा रंग इस्तेमाल हो, चाहे चार्ट में वह डेटा किसी भी जगह पर हो.

रेफ़रंस लाइनें

अपने चार्ट में रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड जोड़ने के लिए, रेफ़रंस लाइन जोड़ें या रेफ़रंस बैंड जोड़ें विकल्प चुनें.

रेफ़रंस लाइनों और रेफ़रंस बैंड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, चार्ट में रेफ़रंस लाइनें और रेफ़रंस बैंड जोड़ना पेज पर जाएं.

रेफ़रंस लाइनें, 100 प्रतिशत स्टैक किए गए एरिया चार्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

डेटा उपलब्ध नहीं है

टाइम डाइमेंशन में डेटा उपलब्ध न होने पर, यह विकल्प दिखता है. ऐसी स्थिति में, Looker Studio तीन विकल्प देता है.

ध्यान दें: इस विकल्प से बार सीरीज़ पर कोई असर नहीं पड़ता. हालांकि, 'लाइन टू ज़ीरो' विकल्प से ट्रेंडलाइन पर असर पड़ता है.

लाइन से लेकर शून्य तक यह विकल्प चुनने पर, लाइन सीरीज़ में उन तारीखों के लिए शून्य नज़र आएगा जो मौजूद नहीं हैं. यह डिफ़ॉल्ट विकल्प है.
लाइन ब्रेक यह विकल्प चुनने पर, डेटा सीरीज़ में उस डेटा की जगह पर ब्रेक दिखेगा जो उपलब्ध नहीं है.
लीनियर इंटरपोलेशन यह विकल्प चुनने पर Looker Studio, सीरीज़ को जारी रखेगा. Looker Studio इसके लिए, डेटा पॉइंट को उस डेटा के दोनों में से किसी एक ओर से कनेक्ट करेगा जो उपलब्ध नहीं है.

ज़ूम करना

प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में जाकर, चार्ट के लिए ज़ूम करें विकल्प को चालू करने के बाद, नीचे दिया गया कोई विकल्प चुनें:

  • ज़ूम करने के लिए क्लिक करके खींचें और छोड़ें: विज़ुअलाइज़ेशन के किसी हिस्से को ज़ूम करने के लिए, उस पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें.
  • ज़ूम करने के लिए स्क्रोल करें: माउस से स्क्रोल करके ज़ूम करें.

वहीं, सिर्फ़ X-ऐक्सिस पर ज़ूम और पैन करने की अनुमति देने के लिए, सिर्फ़ X-ऐक्सिस पर पैन/ज़ूम करें चेकबॉक्स को चुनें. हालांकि, इस विकल्प का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.

ऐक्सिस

ये विकल्प, चार्ट में दिख रहे ऐक्सिस के टाइटल और स्केल को कंट्रोल करते हैं. अगर आपके चार्ट में एक से ज़्यादा मेट्रिक हैं, तो दाईं ओर Y-ऐक्सिस सेक्शन दिखता है.

ऐक्सिस के विकल्प

ऐक्सिस दिखाना चार्ट ऐक्सिस को दिखाता या छिपाता है.
Y-Axis की दिशा उलटना Y-ऐक्सिस के वर्टिकल डिसप्ले को कंट्रोल करता है.
X-ऐक्सिस की दिशा उलटना X-ऐक्सिस के हॉरिज़ॉन्टल डिसप्ले को कंट्रोल करता है.

बायां Y-ऐक्सिस

इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का बायां Y-ऐक्सिस किस तरह दिखे. अगर आपके चार्ट में एक से ज़्यादा मेट्रिक हैं, तो दाईं ओर Y-ऐक्सिस सेक्शन दिखता है.

ऐक्सिस के विकल्प

ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं यह ऐक्सिस लेबल को दिखाता या छिपाता है. 
ऐक्सिस मिनिमम और मैक्सिमम ऐक्सिस के लिए, कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू सेट करता है.
कस्टम टिक इंटरवल ऐक्सिस टिक के बीच के इंटरवल को कंट्रोल करता है.
लॉग स्केल ऐक्सिस स्केल को लॉगारिद्मिक बनाता है.

X-ऐक्सिस

इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का X-ऐक्सिस किस तरह दिखे.

ऐक्सिस के विकल्प

ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं यह ऐक्सिस लेबल को दिखाता या छिपाता है. 
कस्टम टिक इंटरवल ऐक्सिस टिक के बीच के इंटरवल को कंट्रोल करता है.

ग्रिड

ये विकल्प, चार्ट ग्रिड के लुक को कंट्रोल करते हैं.

ऐक्सिस का रंग ऐक्सिस लाइनों का रंग सेट करता है.
ग्रिड का रंग ग्रिड लाइनों का रंग सेट करता है.
फ़ॉन्ट फ़ैमिली इससे ग्रिड लाइन टेक्स्ट का फ़ॉन्ट टाइप सेट किया जाता है.
ऐक्सिस का फ़ॉन्ट साइज़ इससे ग्रिड लाइन टेक्स्ट का फ़ॉन्ट साइज़ सेट किया जाता है.
लेबल का फ़ॉन्ट साइज़ इससे ग्रिड लाइन लेबल टेक्स्ट का फ़ॉन्ट साइज़ सेट किया जाता है.
चार्ट का बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
चार्ट के बॉर्डर का रंग इनर चार्ट बॉर्डर का रंग सेट करता है.

बैकग्राउंड और बॉर्डर

ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.

बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% करने पर, चार्ट दिखना बंद हो जाता है.
बॉर्डर का रंग चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

लेजेंड

इन विकल्पों से चार्ट लेजेंड का प्लेसमेंट मैनेज किया जा सकता है.

लेजेंड के फ़ॉन्ट का रंग इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का रंग सेट किया जाता है.
फ़ॉन्ट साइज़ इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का साइज़ सेट किया जाता है.
फ़ॉन्ट फ़ैमिली इससे लेजेंड के फ़ॉन्ट का फ़ॉन्ट टाइप सेट किया जाता है.
कोई नहीं

कोई लेजेंड नहीं दिख रहा.

दाईं ओर लेजेंड दाईं ओर दिखता है.
सबसे नीचे लेजेंड सबसे नीचे दिखता है.
सबसे ऊपर लेजेंड सबसे ऊपर दिखता है.
अलाइनमेंट लेजेंड को चुनी गई जगह के हिसाब से अलाइन करता है. 
ज़्यादा से ज़्यादा लाइनें लेजेंड में इस्तेमाल की गई लाइनों की संख्या तय करता है. अगर सीरीज़ की संख्या को ज़्यादा लाइनों की ज़रूरत है, तो < और > ऐरो पर क्लिक करके, ओवरफ़्लो आइटम दिखाए जा सकते हैं.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के विकल्प ये हैं:

हेडर पर कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14291719685592864252
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false