बुलेट चार्ट से आसानी से देखा जा सकता है कि टारगेट बेंचमार्क की तुलना में, दी गई मेट्रिक कितना अच्छा परफ़ॉर्म कर रही है. बुलेट चार्ट आसान होते हैं. इनके सिर्फ़ तीन हिस्से होते हैं:
- सेंटर बार, जो उस मेट्रिक की असल वैल्यू दिखाता है जिसका ग्राफ़ बनाया जाता है
- वर्टिकल लाइन, जो टारगेट वैल्यू दिखाती है
- रंगीन बैंड, जो खराब, औसत, और बढ़िया जैसे थ्रेशोल्ड रेंज को दिखाते हैं
आम तौर पर, बुलेट चार्ट का इस्तेमाल डैशबोर्ड में मीटर या गॉज जैसे विजेट उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है. ये अलग-अलग "हेल्थ" या परफ़ॉर्मेंस केपीआई (परफ़ॉर्मेंस के मापदंड) को मॉनिटर करते हैं.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:Looker Studio में बुलेट चार्ट
Looker Studio में बुलेट चार्ट एक ही मेट्रिक को दिखाते हैं. आपके पास, टारगेट वैल्यू को दिखाने और ज़्यादा से ज़्यादा तीन रेंज सेट अप करने का विकल्प है. चार्ट का रंग बदलने के साथ-साथ डेटा फ़िल्टर भी लागू किया जा सकता है.
उदाहरण:
नीचे दिया गया बुलेट चार्ट, एक काल्पनिक ऑनलाइन कोर्स के लिए औसत ग्रेड मेट्रिक के मुताबिक बनाया गया है. एक नज़र में देखा जा सकता है कि औसत ग्रेड टारगेट से ज़्यादा है:
- सेंटर बार, मेट्रिक की वैल्यू (इस उदाहरण में, 3.2) दिखाता है
- वर्टिकल बार, टारगेट औसत ग्रेड (चार्ट कॉन्फ़िगरेशन में 2.8 पर सेट है) दिखाता है
- ग्राफ़ का रंगीन बैंड, खराब, औसत, और अच्छे ग्रेड औसत की रेंज दिखाता है.
बुलेट चार्ट का उदाहरण. औसत ग्रेड मेट्रिक को बुलेट चार्ट के ऊपर एक स्कोरकार्ड जोड़कर दिखाया गया है.
चार्ट कॉन्फ़िगर करना
नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट के सेटअप और स्टाइल टैब की प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.
प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह किस तरह दिखेगा.
डेटा सोर्स
डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटासेट को एक-दूसरे से जोड़ता है.
- चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, पर क्लिक करें. यह आइकॉन देखने के लिए, आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.
- एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, +डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
डाइमेंशन
डाइमेंशन, डेटा की कैटगरी होते हैं. किसी कैटगरी के नाम, उसकी जानकारी या दूसरी विशेषताओं को डाइमेंशन वैल्यू (डाइमेंशन में शामिल डेटा) कहते हैं.
ड्रिल-डाउन करना
यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.
ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है, जिससे आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.
तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन
यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा सोर्स में तारीख का मान्य डाइमेंशन हो.
ध्यान दें: यह विकल्प, Google Ads या Google Analytics के डेटा सोर्स के लिए नहीं दिखता. इसकी वजह यह है कि इनके लिए डेटा सोर्स से, तारीख टाइप वाला डाइमेंशन अपने-आप चुना जाता है.
तारीख की सीमा डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा तय की जाती है. उदाहरण के लिए, तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी कोई प्रॉपर्टी सेट की जाती है. इसका इस्तेमाल तब भी किया जाता है, जब रिपोर्ट देखने वाला कोई उपयोगकर्ता, अवधि तय करने के लिए, तारीख की सीमा चुनने के कंट्रोल का इस्तेमाल करता है.
टाइम डाइमेंशन
टाइम डाइमेंशन, आपके चार्ट के लिए X-ऐक्सिस उपलब्ध कराता है जिसमें समय के आधार पर जानकारी होती है. इस डाइमेंशन के डेटा टाइप से, टाइम सीरीज़ की जानकारी के स्तर का पता चलता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको हर दिन का डेटा देखना है, तो तारीख के हिसाब से डेटा दिखाने वाला फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करें. इस फ़ॉर्मैट में साल, महीने, और दिन की जानकारी होनी चाहिए. डेटा को कैलेंडर की तिमाही के हिसाब से ग्रुप में बांटने के लिए, डेटा टाइप को साल की तिमाही में बदलें.
ब्रेकडाउन डाइमेंशन
यह विकल्प, चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से मेट्रिक का डेटा दिखाता है. उदाहरण के लिए, सालाना बिक्री का डेटा दिखाने वाले किसी चार्ट में बिक्री क्षेत्र डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, क्षेत्र के हिसाब से हुई बिक्री का डेटा देखा जा सकता है. इसके अलावा, किसी कर्मचारी ने कितनी बिक्री की, इसका पता लगाने के लिए चार्ट में कर्मचारी का आईडी डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मेट्रिक
मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ के लिए वैल्यू मुहैया कराती हैं.
मेट्रिक, अलग-अलग सोर्स से मिले आंकड़े होते हैं. ये किसी डेटा सेट या एग्रीगेशन फ़ंक्शन, जैसे कि COUNT()
, SUM()
या AVG()
को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने पर मिलते हैं. मेट्रिक से किसी डाइमेंशन या कैटगरी की वैल्यू पता चलती है. ये अपने-आप में कोई कैटगरी नहीं होतीं. इसलिए, इनके आधार पर डेटा को ग्रुप नहीं किया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन के आधार पर डेटा को ग्रुप किया जा सकता है.
बुलेट चार्ट में एक मेट्रिक हो सकती है.
रेंज की सीमाएं
रेंज की सीमाओं से चार्ट की थ्रेशोल्ड वैल्यू तय की जाती हैं. रेंज से आम तौर पर, "खराब", "औसत", और "बढ़िया" थ्रेशोल्ड की जानकारी मिलती है. डिफ़ॉल्ट रूप से, बुलेट चार्ट में सीमा के मान 1, 2, और 3 पर सेट होते हैं. आपको इनमें बदलाव करना होगा, ताकि ये आपके असली डेटा के मुताबिक ढल जाएं. किसी रेंज को 0 पर सेट करके उसे चार्ट से हटाया जा सकता है. अगर आपको किसी भी रेंज का इस्तेमाल नहीं करना है, तो तीनों रेंज को एक ही वैल्यू पर सेट करें. मेट्रिक वैल्यू दिखाने के लिए किसी बड़ी वैल्यू का इस्तेमाल करें.
रेंज 1 | "खराब" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करें. |
रेंज 2 | "औसत" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करें. |
रेंज 3 | "अच्छी" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करें. |
टारगेट
इससे चार्ट का टारगेट वैल्यू तय किया जा सकता है.
टारगेट दिखाएं | वर्टिकल टारगेट बार को दिखाता या छिपाता है |
टारगेट वैल्यू | टारगेट वैल्यू सेट करता है. |
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प
अपने-आप | इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. |
पसंद के मुताबिक | इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की कोई सीमा चुनी जा सकती है. |
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना | चुनी गई समय अवधि के लिए तुलना का डेटा दिखाता है. |
तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़िल्टर
फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसमें, आपकी दी वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़िल्टर के विकल्प
फ़िल्टर नाम | किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें. |
+कोई फ़िल्टर जोड़ना | इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं. |
स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों की मदद से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.
बार के रंग
इस सेक्शन में यह कंट्रोल किया जाता है कि सेंटर वैल्यू बार और रेंज, कैसा दिखे.
बार का रंग | वैल्यू बार का रंग सेट होता है. |
रेंज का रंग | रेंज के रंग सेट होते हैं. |
ऐक्सिस
इसमें चार्ट ऐक्सिस का दिखना कंट्रोल किया जाता है.
ऐक्सिस दिखाएं | चार्ट ऐक्सिस को दिखाता या छिपाता है. |
फ़ॉन्ट का रंग | ऐक्सिस लेबल के रंग सेट करता है. |
फ़ॉन्ट फ़ैमिली | ऐक्सिस लेबल की फ़ॉन्ट फ़ैमिली सेट करता है. |
बैकग्राउंड और बॉर्डर
ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.
बैकग्राउंड | चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है. |
बॉर्डर त्रिज्या | चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों (बॉर्डर) को गोल कर देता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के चारों कोने 90° में होते हैं. बॉर्डर का रेडियस 100° होने पर गोला बनता है. |
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) | इससे चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) को सेट किया जाता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% पर सेट करने से, चार्ट दिखना बंद हो जाता है. |
बॉर्डर का रंग | चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है. |
बॉर्डर की मोटाई | चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है. |
बॉर्डर शैली | चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है. |
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करें | चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है. |
चार्ट हेडर
चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के ये विकल्प उपलब्ध हैं:
कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) | चार्ट हेडर पर माउस ले जाने पर तीन बिंदु वाला मेन्यू दिखता है. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन बिंदुओं पर क्लिक करें. |
हमेशा दिखाएं | हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं. |
न दिखाएं | हेडर के विकल्प कभी नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं. |
रंग | चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें. |