सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

टेबल के बारे में जानकारी

टेबल का इस्तेमाल करने और उन्हें कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

टेबल आपके डेटा को पंक्तियों और कॉलम के ग्रिड में दिखाती हैं. हर कॉलम में एक डाइमेंशन या मेट्रिक दिखती है. वहीं, हर पंक्ति में आपके डेटा का रिकॉर्ड होता है.

अपनी रिपोर्ट में चार्ट जोड़ने का तरीका जानें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Looker Studio में टेबल

Looker Studio में, टेबल आपके डेटा को अपने-आप ग्रुप में बांटती हैं. टेबल की हर पंक्ति, टेबल की परिभाषा में शामिल सभी डाइमेंशन का यूनीक कॉम्बिनेशन दिखाती है. टेबल की हर मेट्रिक को उसे एग्रीगेट करने के टाइप (योग, औसत, गिनती वगैरह) के हिसाब से एग्रीगेट किया जाता है. 

टेबल के उदाहरण

उदाहरण के लिए, यहां पालतू जानवरों और पक्षियों की एक दुकान का सेल्स डेटा दिया गया है. यह स्टोर, कुत्तों, बिल्लियों, और पक्षियों के लिए बने आइटम बेचता है. इस स्टोर में, हर कैटगरी के कई प्रॉडक्ट मिलते हैं.

तारीख आइटम कैटगरी बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या

1/10/2016

हैप्पी कैट कैटनिप बिल्ली 1

1/10/2016

हेल्दी डॉग डॉग फ़ूड कुत्ता 3

1/10/2016

प्रिटी बर्ड बर्ड सीड पक्षी 5

2/10/2016

प्रिटी बर्ड बर्ड सीड पक्षी 3

2/10/2016

हैप्पी कैट कैटनिप बिल्ली 2

3/10/2016

प्लेफ़ुल पप्पी टॉय कुत्ता 6

5/10/2016

प्रिटी बर्ड बर्ड सीड पक्षी 7

डेटा जारी...

... ... ...

 

सिर्फ़ कैटगरी डाइमेंशन और बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या से जुड़ी मेट्रिक दिखाने वाली, Looker Studio की एक सामान्य टेबल कुछ ऐसी दिखती है:

कैटगरी बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या
पक्षी 28
कुत्ता 27
बिल्ली 12

उदाहरण की टेबल 1

उदाहरण 1 में, Looker Studio ने हर कैटगरी में बेचे गए प्राॅडक्ट की संख्या को एग्रीगेट किया है. साथ ही, डेटा सेट में सिर्फ़ तीन कैटगरी होने की वजह से, टेबल में कुल तीन पंक्तियां दिखती हैं.

अब आइटम डाइमेंशन को टेबल में जोड़ा जाएगा:

कैटगरी आइटम बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या
पक्षी प्रिटी बर्ड बर्ड सीड 20
कुत्ता हेल्दी डॉग डॉग फ़ूड 17
कुत्ता प्लेफ़ुल पप्पी टॉय 10
पक्षी पैरट पर्च 8
बिल्ली हैप्पी कैट कैटनिप

4

बिल्ली हंग्री किटी कैट फ़ूड 3

उदाहरण टेबल 2

उदाहरण 2 की टेबल में 6 पंक्तियां हैं, यानी प्रत्येक आइटम के लिए 1 पंक्ति. बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या वाली मेट्रिक को, अब आइटम के मुताबिक एग्रीगेट किया गया है.

मेट्रिक एग्रीगेट करने का टाइप, इस बात से तय होता है कि डेटा सोर्स को कैसे कॉन्फ़िगर किया गया है. मेट्रिक एग्रीगेट करने के टाइप को बदलने का तरीका जानें.

अपनी रिपोर्ट में टेबल जोड़ना

रिपोर्ट में टेबल जोड़ने के लिए:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. सबसे ऊपर, चार्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. टेबल के लिए कोई डिफ़ॉल्ट स्टाइल चुनें.
    1. उदाहरण के लिए, आपके पास कोई स्टैंडर्ड टेबल, हीटमैप वाली टेबल या मेट्रिक को बार के रूप में दिखाने वाली टेबल जोड़ने का विकल्प है.
  4. चार्ट को खींचकर पेज पर अपनी पसंद की जगह पर ले जाएं और ज़रूरत के हिसाब से उसका साइज़ बदलें.
  5. मेट्रिक और डाइमेंशन जोड़ने और टेबल को अपनी पसंद के मुताबिक स्टाइल देने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करें.

कॉलम का साइज़ बदलना

टेबल में मौजूद अलग-अलग कॉलम का साइज़ मैन्युअल तरीके से बदलने के लिए, कॉलम डिवाइडर पर क्लिक करें और उसे खींचें. एक साथ कई कॉलम का साइज़ बदलने के लिए, कॉलम डिवाइडर को खींचते समय Shift बटन को दबाए रखें.

कॉलम का साइज़ अपने-आप बदलने की सुविधा लागू करने के लिए, टेबल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम का साइज़ बदलने के लिए उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनें:

  • डेटा के हिसाब से साइज़ रखने के विकल्प से, टेबल के हर कॉलम की चौड़ाई, डेटा के मुताबिक हो जाती है.
  • एक जैसा रखें विकल्प सभी कॉलम की चौड़ाई एक जैसी बना देता है.
कॉलम डिवाइडर पर दो बार क्लिक करके भी डेटा के हिसाब से साइज़ विकल्प लागू किया जा सकता है.

टेबल के कॉलम का साइज़ बदलने का डेमो देखें

A user selects and drags table columns horizontally to resize them.

चार्ट कॉन्फ़िगर करना

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट की सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

चार्ट का डेटा सेट अप करना

  

सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह कैसे दिखेगा.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. (यह आइकॉन देखने के लिए आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.)
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डाइमेंशन 

डाइमेंशन, डेटा की कैटगरी होते हैं. किसी कैटगरी के नाम, उसके ब्यौरे या उसकी दूसरी विशेषताओं को डाइमेंशन वैल्यू (डाइमेंशन में शामिल डेटा) कहते हैं.

ड्रिल-डाउन करना

यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.

ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है और इसे ड्रिल-डाउन किया जा सकता है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मेट्रिक

मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ के लिए वैल्यू मुहैया कराती हैं.

मेट्रिक, एग्रीगेट की गई ऐसी खास जानकारी होती हैं जो मौजूदा डेटाबेस के डेटा सेट से बनती हैं. इसके अलावा, ये COUNT(), SUM() या AVG() जैसे एग्रीगेशन फ़ंक्शन को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने से बनती हैं. मेट्रिक में वैल्यू का कोई तय सेट नहीं होता, इसलिए इसके आधार पर डेटा का ग्रुप नहीं बनाया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन का इस्तेमाल करके डेटा का ग्रुप बनाया जा सकता है.

एग्रीगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

वैकल्पिक मेट्रिक

चार्ट या टेबल से दिखाई जा सकने वाली अन्य मेट्रिक की सूची तय करें. वैकल्पिक मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

मेट्रिक स्लाइडर

इससे रिपोर्ट के उपयोगकर्ताओं को मेट्रिक की वैल्यू के हिसाब से, चार्ट या टेबल को फ़िल्टर करने की सुविधा मिलती है. मेट्रिक स्लाइडर के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना डेटा क्रम से लगाना

आपकी रिपोर्ट के दर्शक कॉलम हेडर पर क्लिक करके डेटा को क्रम में लगा सकते हैं. हर क्लिक से डेटा का क्रम उलट जाता है: उदाहरण के लिए, डेटा को बढ़ते (कम से ज़्यादा) क्रम में लगाने के लिए एक बार क्लिक करें. वहीं, डेटा को घटते (ज़्यादा से कम) क्रम में लगाने के लिए फिर से क्लिक करें. ऊपर के उदाहरण में, टेबल को बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या के हिसाब से घटते क्रम में लगाया गया है. भले ही एडिटर ने डिफ़ॉल्ट क्रम तय किया हो तब भी दर्शक, चार्ट को क्रम में लगा सकते हैं.

अगर कोई व्यूअर, चार्ट के डेटा के क्रम में बदलाव करता है और उस चार्ट को किसी ऐसी मेट्रिक के मुताबिक क्रम में लगाया गया था जिसे चार्ट में नहीं दिखाया गया है, तो पेज को रीफ़्रेश करने से, चार्ट को क्रम में लगाने का डिफ़ॉल्ट तरीका ही लागू हो जाता है.

जब क्रम में लगाने का दूसरा फ़ील्ड चुना जाता है, तब क्रम में लगाने के पहले और दूसरे फ़ील्ड, टेबल में क्रम से पहले और दूसरे नंबर पर दिखते हैं. डेटा को किसी अन्य फ़ील्ड (टेबल हेडर में फ़ील्ड के नाम पर क्लिक करके) के मुताबिक क्रम में लगाने पर, पहले और दूसरे क्रम वाला विकल्प हट जाता है.

क्रम से लगाने का डिफ़ॉल्ट तरीका सेट करना

चार्ट के सेटअप पैनल में क्रम से लगाएं और दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प से, डिफ़ॉल्ट तौर पर क्रम में लगे डेटा को मैनेज किया जा सकता है. चार्ट के डेटा सोर्स में किसी भी मेट्रिक को या चार्ट में दिखाए गए किसी भी डाइमेंशन को, मुख्य या दूसरे क्रम में लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर चुना जा सकता है.

दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब चार्ट में डाइमेंशन और मेट्रिक का सही कॉम्बिनेशन होता है.
किसी मेट्रिक को क्रम से लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर मार्क करने पर, आपको फ़ील्ड के एग्रीगेशन में बदलाव करने का विकल्प मिलता है. उदाहरण के लिए, आपके पास चार्ट में किसी न्यूमेरिक फ़ील्ड को SUM के तौर पर शामिल करने का विकल्प है. हालांकि, उसी फ़ील्ड को AVERAGE वैल्यू के आधार पर भी क्रम से लगाया जा सकता है.

हर पेज में पंक्तियों की संख्या

हर पेज की पंक्तियां विकल्प का इस्तेमाल करके तय किया जा सकता है कि पेज की हर टेबल में कितनी पंक्तियां दिखें. इसे लागू करने के लिए पेज नंबर दिखाएं चालू होना चाहिए.

खास जानकारी वाली पंक्ति दिखाना

खास जानकारी वाली पंक्ति दिखाएं विकल्प से, टेबल के सबसे नीचे की पंक्ति को दिखाने या न दिखाने के बीच टॉगल किया जा सकता है. इस पंक्ति में, मेट्रिक के हर कॉलम की खास जानकारी होती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना इससे डेटा की तुलना करने के लिए चुनी गई समयावधि के बीच का डेटा देखा जा सकता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसके लिए, आपकी बताई वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
फ़िल्टर जोड़ना इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

चार्ट के इंटरैक्शन

जब किसी चार्ट पर क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है, तो वह एक फ़िल्टर कंट्रोल की तरह काम करता है. चार्ट पर क्लिक करके या कर्सर को चार्ट पर घुमाकर, रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

चार्ट का लुक तय करने का तरीका

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

सामान्य

डिफ़ॉल्ट रूप से, टेबल की पोज़िशन वर्टिकल होती है. टेबल को ट्रांसपोज़ करने के लिए, हॉरिज़ॉन्टल बटन पर क्लिक करें.

टेबल का हेडर

इन विकल्पों की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि टेबल हेडर और कॉलम लेबल कैसे दिखें.

हेडर दिखाएं टेबल हेडर दिखाता या छिपाता है. ध्यान दें कि दर्शक छिपे हुए हेडर के साथ टेबल को क्रम में नहीं लगा सकते.
टेक्स्ट रैप करें हेडर टेक्स्ट को रैप करता है.
फ़ील्ड की जानकारी दिखाएं

कॉलम के हेडर में जानकारी वाला आइकॉन The info icon. शामिल करता है. यह आइकॉन, टूलटिप में मौजूद हर फ़ील्ड की जानकारी दिखाता है. दर्शक, जानकारी वाले आइकॉन पर कर्सर घुमाकर फ़ील्ड की जानकारी देख सकते हैं. फ़ील्ड की जानकारी, डेटा सोर्स में मौजूद जानकारी कॉलम से ली जाती है.

Looker या Search Ads 360 के डेटा सोर्स से कनेक्ट किए गए चार्ट के लिए, फ़ील्ड की जानकारी दिखाएं स्टाइल का विकल्प डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू होता है. 
हेडर का फ़ॉन्ट कलर टेबल हेडर के फ़ॉन्ट का रंग सेट करता है.
हेडर फ़ॉन्ट साइज़ टेबल हेडर के फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करता है.
हेडर फ़ॉन्ट फ़ैमिली टेबल हेडर की फ़ॉन्ट फ़ैमिली को सेट करता है.

टेबल के रंग

इन विकल्पों से टेबल के बॉर्डर और सेल के रंगों को अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है.

हेडर बैकग्राउंड रंग टेबल हेडर का बैकग्राउंड रंग सेट करता है.
सेल बॉर्डर रंग पंक्तियों के बीच बॉर्डर का रंग सेट करता है.
ऑड/ईवन पंक्ति रंग टेबल में ऑड या ईवन पंक्तियों का रंग सेट करता है.

टेबल के लेबल

इन विकल्पों से यह तय किया जाता है कि टेबल का डेटा किस तरह दिखे.

फ़ॉन्ट रंग डेटा का फ़ॉन्ट रंग सेट करता है.
फ़ॉन्ट साइज़ डेटा का फ़ॉन्ट साइज़ सेट करता है.
फ़ॉन्ट फ़ैमिली डेटा की फ़ॉन्ट फ़ैमिली सेट करता है.
हीटमैप टेक्स्ट का कंट्रास्ट हीटमैप दिखाते समय फ़ॉन्ट का रंग अपने-आप सेट करता है. कंट्रास्ट के तीन लेवल हल्का, धीमा या तेज़ में से कोई भी लेवल चुनें.

टेबल का मुख्य भाग

ये विकल्प तय करते हैं कि टेबल का मुख्य भाग किस तरह दिखे.

पंक्तियों की संख्या लाइन की संख्या को टेबल के सबसे बाएं कॉलम के तौर पर जोड़ता है.
अपने-आप ऊंचाई सेट होने की सुविधा कॉन्टेंट के हिसाब से लाइन की ऊंचाई में बदलाव करती है.
टेक्स्ट रैप करें टेबल के मुख्य हिस्से में मौजूद लंबे टेक्स्ट को रैप करता है.
हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोलिंग

टेबल में सबसे नीचे एक हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोलबार जोड़ता है.

हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोलिंग चालू होने पर उपयोगकर्ता, रिपोर्ट देखते समय कॉलम को फ़्रीज़ कर सकते हैं.
कॉलम नंबर को फ़्रीज़ करें

चुने गए कॉलम नंबर तक के सभी कॉलम को फ़्रीज़ करता है.

टेबल को ट्रांसपोज़ किए जाने पर, कॉलम फ़्रीज़ नहीं किए जा सकते.

ये विकल्प तय करते हैं कि टेबल फ़ुटर किस तरह दिखे.

पेज नंबर दिखाएं इस विकल्प की मदद से दर्शक लंबी टेबल में नेविगेट करते हैं. इससे पेज के कंट्रोल दिखाए या छिपाए जा सकते हैं.
संक्षिप्त पेज नंबर पेज नंबर कंट्रोल के वर्टिकल स्पेस को कम करता है.
फ़ुटर बॉर्डर का रंग फ़ुटर के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
फ़ुटर बॉर्डर की मोटाई फ़ुटर के बॉर्डर की मोटाई तय करता है.
फ़ुटर बॉर्डर का स्टाइल फ़ुटर बॉर्डर का लाइन स्टाइल सेट करता है.

डेटा उपलब्ध नहीं है

इस विकल्प से यह कंट्रोल किया जाता है कि छूटी हुई वैल्यू कैसे दिखानी हैं. उदाहरण के लिए, अगर टेबल में डेटा मौजूद नहीं है, तो खाली जगह (ब्लैंक), हाइफ़न या "कोई डेटा नहीं" शब्दों को दिखाने का विकल्प चुना जा सकता है.

डाइमेंशन और मेट्रिक के दिखने का तरीका

इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि डाइमेंशन और मेट्रिक कॉलम किस तरह दिखें. आपकी टेबल में मौजूद हर कॉलम के लिए, प्रॉपर्टी पैनल में संख्या वाला सेक्शन होता है: बाएं से दाएं, टेबल में पहला मेट्रिक कॉलम #1, दूसरा मेट्रिक कॉलम #2 होता है और यह क्रम इसी तरह जारी रहता है. हर कॉलम के लिए नीचे दिए गए विकल्प सेट किए जा सकते हैं:

नंबर डिसप्ले

  • नंबर - मेट्रिक की वैल्यू को "जैसा है" के तौर पर दिखाता है.
  • हीटमैप - मेट्रिक की वैल्यू को रंगीन बैकग्राउंड के साथ दिखाता है. इसमें मौजूद हल्के या गाढ़े रंग दिखाते हैं कि उस कॉलम में वह वैल्यू, दूसरी वैल्यू के मुकाबले कितनी कम या ज़्यादा है.
    आपके पास हीटमैप के टेक्स्ट कंट्रास्ट विकल्प (ऊपर मौजूद टेबल सेशन में) का इस्तेमाल करके, अपने डेटा लेबल को आसानी से पढ़ने लायक बनाने की सुविधा है. यह सुविधा फ़ॉन्ट के रंग को अपने-आप सेट करती है. कंट्रास्ट के तीन लेवल: हल्का, मध्यम या तेज़ में से कोई विकल्प चुनें.
  • बार - मेट्रिक की वैल्यू को एक हॉरिज़ॉन्टल बार के रूप में दिखाता है. अपनी पसंद के हिसाब से, बार का रंग बदलने के साथ-साथ न्यूमेरिक (संख्या वाली) वैल्यू को शामिल किया जा सकता है.
अलाइनमेंट कॉलम के डेटा को बाएं, दाएं या बीच में अलाइन करता है.
कंपैक्ट नंबर

नंबर पूरे (राउंड फ़िगर) करके, यूनिट इंडिकेटर दिखाता है. उदाहरण के लिए, 553,939 को 553.9K कर दिया जाता है.

दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू मेट्रिक वैल्यू में दशमलव के बाद के अंक सेट करता है.
टारगेट दिखाएं कॉलम टाइप जब बार पर सेट होता है, तब दिखता है. बुलेट चार्ट की तरह ही, टारगेट वैल्यू फ़ील्ड में सेट वैल्यू के लिए एक टारगेट लाइन दिखाता है.
ऐक्सिस दिखाएं बार चार्ट का X-ऐक्सिस दिखाता है.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के विकल्प ये हैं:

हेडर पर कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें.

टेबल की सीमाएं

आपके पास कितने डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ने का विकल्प है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टेबल के लिए किस डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जाता है:

  • Google Analytics, Google Ads, Display & Video 360, और Google के अन्य मार्केटिंग प्रॉडक्ट के डेटा सोर्स जैसे "फ़िक्स-स्कीमा" वाले डेटा सोर्स पर आधारित टेबल में, ज़्यादा से ज़्यादा 10 डाइमेंशन और 20 मेट्रिक हो सकती हैं.
  • Google Sheets, BigQuery, और SQL के डेटाबेस जैसे "फ़्लेक्सिबल-स्कीमा" वाले डेटा सोर्स पर आधारित टेबल में, ज़्यादा से ज़्यादा 100 डाइमेंशन और 100 मेट्रिक हो सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14968716978983785170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false