सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपने डेटा को मॉडल करना

जानें कि Looker Studio में डाइमेंशन और मेट्रिक कैसे तय की जाती हैं.

अपने कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से डेटा में बदलाव करने को डेटा मॉडलिंग कहा जाता है.

Looker Studio के डेटा सोर्स में मौजूद फ़ील्ड में, कुछ प्रॉपर्टी मौजूद होती हैं. जैसे, नाम, डेटा टाइप, और एग्रीगेशन. ये प्रॉपर्टी, डेटा सोर्स बनाने के दौरान इस्तेमाल किया गया कनेक्टर उपलब्ध कराता है.

इस लेख में, डेटा सोर्स की इन फ़ील्ड प्रॉपर्टी के बारे में बताया गया है. साथ ही, इसमें यह भी बताया गया है कि इन प्रॉपर्टी को पसंद के मुताबिक कैसे बनाया जा सकता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपकी रिपोर्ट में वही डेटा दिखे जो आपको चाहिए.

शुरू करने से पहले, आपको इन विषयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए:
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

फ़ील्ड टाइप

डेटा सोर्स में ये फ़ील्ड टाइप हो सकते हैं:

  • डाइमेंशन, डेटा के बारे में जानकारी देते हैं या उसे कैटगरी में बांटते हैं. डाइमेंशन में ऐसा डेटा होता है जिसे एग्रीगेट न किया गया हो. डेटा सोर्स एडिटर और रिपोर्ट प्रॉपर्टी पैनल में, डाइमेंशन हरे रंग के फ़ील्ड के तौर पर दिखते हैं.

    जब किसी चार्ट में डाइमेंशन जोड़े जाते हैं, तो उन डाइमेंशन के आधार पर डेटा को ग्रुप में बांटा जाता है. चार्ट में जानकारी को ग्रुप में बांटने के लिए जिन डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है उनके कुछ उदाहरण ये हैं: कैंपेन का नाम, प्रॉडक्ट आईडी, और देश. ध्यान दें, किसी भी तरह का डेटा, डाइमेंशन हो सकता है. इसमें एग्रीगेट नहीं की गई संख्याओं का कॉलम भी शामिल है.

    डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मेट्रिक आपके डाइमेंशन को मेज़र करती हैं. मेट्रिक में कुल डेटा मौजूद होता है. मेट्रिक, डेटा सोर्स एडिटर और रिपोर्ट प्रॉपर्टी पैनल में नीले फ़ील्ड के तौर पर दिखती हैं.

    मेट्रिक, तय वैल्यू के सेट पर एग्रीगेशन लागू करने से बनती है,. यह एग्रीगेशन, इस्तेमाल किए जा रहे डेटा सेट से मिल सकता है या एग्रीगेशन फ़ंक्शन को सीधे तौर पर या किसी दूसरे तरीके से लागू करने पर मिल सकता है. उदाहरण के लिए, COUNT(), SUM() या AVG().

    मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड, ऐसे फ़ील्ड होते हैं जो डेटा में फ़ंक्शन, ऑपरेटर, और/या ब्रांचिंग नियम लागू करके बनाए जाते हैं. फ़ॉर्मूले के आउटपुट के आधार पर, आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड, मेट्रिक या डाइमेंशन के तौर पर दिखता है.

    आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पैरामीटर में वह डेटा स्टोर होता है जिसे उपयोगकर्ता तय करता है. पैरामीटर का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट और डेटा सोर्स को पसंद के मुताबिक या अपने हिसाब से बनाया जा सकता है. इसके लिए, मौजूदा डेटा सेट में उपयोगकर्ता के इनपुट या वैरिएबल का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे, BigQuery कस्टम क्वेरी पैरामीटर.

    पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ील्ड प्रॉपर्टी

सभी फ़ील्ड में ये प्रॉपर्टी मौजूद होती हैं, जो डेटा सेट के डेटा सोर्स पेज पर दिखती हैं. ये प्रॉपर्टी, दिए गए डेटा सेट से ली जाती हैं और नीचे दिए गए सब-सेक्शन में शामिल की गई हैं.

फ़ील्ड

फ़ील्ड कॉलम में, डेटा सेट में मौजूद फ़ील्ड के नाम दिखते हैं. फ़ील्ड का इस्तेमाल करने वाले हर चार्ट में यह नाम दिखता है. अगर नाम बहुत लंबा है, तो इस पर तब तक कर्सर घुमाएं, जब तक पूरा नाम नहीं दिखता.

किसी फ़ील्ड का नाम बदलने के लिए, फ़ील्ड के नाम पर क्लिक करें और कोई नया नाम टाइप करें.

टाइप

टाइप कॉलम में, फ़ील्ड का डेटा टाइप दिखता है. डेटा टाइप से, Looker Studio को यह पता चलता है कि उस फ़ील्ड को प्रोसेस करते समय, किस तरह का डेटा मिलेगा. डेटा टाइप से यह तय होता है कि आपकी रिपोर्ट में डेटा किस तरह से दिखेगा. इसमें यह भी शामिल है कि कौनसी कार्रवाई करने की अनुमति है और कौनसी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है. उदाहरण के लिए, किसी टेक्स्ट फ़ील्ड में अंकगणित का कोई फ़ंक्शन लागू नहीं किया जा सकता या किसी रिपोर्ट में तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन के तौर पर नंबर फ़ील्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

किसी फ़ील्ड का डेटा टाइप बदलने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डेटा टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन

एग्रीगेशन वह तरीका है जिससे फ़ील्ड के डेटा की खास जानकारी मिलती है. डेटा सोर्स के डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन कॉलम में, फ़ील्ड के डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन का तरीका देखा जा सकता है. डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन तब लागू होता है, जब चार्ट में मेट्रिक के तौर पर किसी फ़ील्ड का इस्तेमाल किया जाता है. डाइमेंशन के तौर पर फ़ील्ड का इस्तेमाल करने पर, चार्ट को डाइमेंशन के बजाय फ़ील्ड के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. रिपोर्ट एडिटर, एग्रीगेशन के तरीके को चार्ट के लेवल पर बदल सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन तीन तरह के होते हैं. यह इस पर आधारित है कि डेटा कहां से मिलता है और डेटा सेट में इसकी जानकारी कैसे दी गई है:

  1. कोई नहीं. यह उन सभी डाइमेंशन के लिए डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन है जिनमें बिना संख्या वाला डेटा होता है. कोई नहीं वाले एग्रीगेशन के फ़ील्ड, Looker Studio में डाइमेंशन माने जाते हैं.
आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में एग्रीगेशन फ़ंक्शन लागू करके, डाइमेंशन से मेट्रिक बनाई जा सकती हैं. उदाहरण के तौर पर, COUNT(ग्राहक का नाम), आपके डेटा में उन ग्राहकों की संख्या दिखाता है जो यूनीक नहीं हैं. हालांकि, बिना अंक वाले डाइमेंशन पर गणित फ़ंक्शन लागू नहीं किए जा सकते: SUM(ग्राहक का नाम) नतीजे के तौर पर गड़बड़ी दिखाता है.
  1. कुल योग. यह उन सभी डाइमेंशन के लिए डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन है जिनमें एग्रीगेट नहीं किया गया, संख्या वाला डेटा होता है. आम तौर पर, यह Google Sheets, CSV फ़ाइलों, और BigQuery टेबल जैसे टेबल वाले डेटा सेट के नंबर कॉलम पर लागू होता है. Looker Studio में, कुल योग वाले एग्रीगेशन के फ़ील्ड का इस्तेमाल डाइमेंशन या मेट्रिक के तौर पर किया जा सकता है.
  2. ऑटो. यह डेटा सेट, कनेक्टर या आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड से मिलने वाली सभी मेट्रिक का डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन होता है. 'ऑटो' का मतलब है कि फ़ील्ड के एग्रीगेशन का तरीका तय है और उसे बदला नहीं जा सकता. Looker Studio में, ऑटो फ़ील्ड हमेशा मेट्रिक के तौर पर मौजूद होते हैं.

एग्रीगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

जानकारी

कुछ डेटा सोर्स, एनोटेशन उपलब्ध कराते हैं. जैसे, फ़ील्ड का नाम या फ़ील्ड की जानकारी. जानकारी कॉलम में, यह जानकारी दी जाती है. जानकारी कॉलम में टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करके, कोई जानकारी जोड़ी जा सकती है या उसमें बदलाव किया जा सकता है. Looker और Search Ads 360 कनेक्शन के लिए, डेटा सोर्स से जानकारी अपने-आप भर जाती है.

फ़ील्ड की जानकारी दिखाएं स्टाइल का विकल्प चालू करके, टेबल चार्ट में जानकारी दिखाई जा सकती है. Looker या Search Ads 360 के डेटा सोर्स से कनेक्ट किए गए चार्ट के लिए, फ़ील्ड की जानकारी दिखाएं स्टाइल का विकल्प डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू होता है.  

आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड, टाइप, और एग्रीगेशन

आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड की मदद से, ऐसे नए फ़ील्ड बनाए जा सकते हैं जो डेटा से मिलते हैं. आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड, फ़ील्ड सूची में fx सिंबल के साथ दिखते हैं.

फ़ील्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ार्मूला से, डेटा टाइप के बारे में पता चलता है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता है कि फ़ार्मूला इस्तेमाल करके मिलने वाला नतीजा, एग्रीगेट नहीं किया गया डाइमेंशन है या एग्रीगेट की गई मेट्रिक है. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट कोड से यूआरएल बनाने के लिए CONCAT() का इस्तेमाल करने वाला फ़ॉर्मूला, बिना एग्रीगेशन के साथ URL टाइप का डाइमेंशन बनाता है.

इसके अलावा, मुनाफ़े का मार्जिन दिखाने वाला फ़ील्ड बनाने के लिए, SUM(Profit) / SUM(Sales) फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया जा सकता है. बनाए जाने वाले फ़ील्ड का टाइप Number होगा, जिसे ऑटो के तौर पर एग्रीगेट किया जाएगा.

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए जाने वाले फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन और मेट्रिक

किसी रिपोर्ट में डेटा सोर्स जोड़ने पर, रिपोर्ट में बदलाव करने वाला कोई भी व्यक्ति, डेटा सोर्स फ़ील्ड का इस्तेमाल करके चार्ट बना सकता है और कंट्रोल को कॉन्फ़िगर कर सकता है.

चार्ट में मौजूद डाइमेंशन और मेट्रिक

डाइमेंशन, डेटा को ग्रुप में बांटते हैं. चार्ट में जितने ज़्यादा डाइमेंशन जोड़े जाएंगे उतनी ज़्यादा जानकारी मिलेगी. चार्ट में मौजूद मेट्रिक, एग्रीगेट किए गए नंबर होते हैं: एग्रीगेशन का लेवल, डाइमेंशन की मौजूदगी पर निर्भर करता है.

फ़ील्ड जोड़ने, बदलने या हटाने का तरीका जानें.

उदाहरण के लिए, देश डाइमेंशन और एक मेट्रिक वाली टेबल, उस मेट्रिक को देश के हिसाब से बांट देगी. शहर डाइमेंशन जोड़ने पर, ज़्यादा जानकारी मिलती है. यह जानकारी, पहले देश के आधार पर और फिर शहर के आधार पर होती है.

ऐसी टेबल जिसमें सभी डाइमेंशन हटाए गए हों या स्कोरकार्ड जैसे बिना डाइमेंशन वाले चार्ट में, किसी मेट्रिक की ग्रुप से हटाई गई वैल्यू दिखती है.

चार्ट में, डिफ़ॉल्ट टाइप और एग्रीगेशन बदलना

नीचे दिए गए सब-सेक्शन में बताए गए तरीकों से, चार्ट लेवल पर डिफ़ॉल्ट फ़ील्ड की परिभाषाएं बदली जा सकती हैं.

डाइमेंशन को मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल करना

  • मेट्रिक के तौर पर, बिना अंक वाले डाइमेंशन फ़ील्ड का इस्तेमाल करने से उस डेटा पर Count Distinct (CTD) एग्रीगेशन तरीका लागू होता है.
  • अंक वाले डाइमेंशन फ़ील्ड का मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल करने से, डेटा सोर्स में तय किया गया डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन लागू होता है. अगर कोई डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन तय नहीं किया जाता, तो 'योग' लागू होता है.

फ़ील्ड में मैन्युअल तौर पर बदलाव करना

प्रॉपर्टी पैनल में, फ़ील्ड की परिभाषा में बदलाव करने के लिए, उसके पास मौजूद पेंसिल के निशान पर क्लिक करें. अपने-आप एग्रीगेट नहीं होने वाले फ़ील्ड के लिए, डेटा टाइप और एग्रीगेशन का तरीका बदला जा सकता है. साथ ही, उनकी तुलना की जा सकती है और रनिंग कैलकुलेशन की सुविधा लागू की जा सकती है.

रिपोर्ट एडिटर को डिफ़ॉल्ट सिस्टम में बदलाव करने से रोकने के लिए, डेटा सोर्स में बदलाव करें और रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करें विकल्प बंद करें. फ़ील्ड में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5597636766918725370
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false