सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio को इस्तेमाल करने का तरीका जानें

Looker Studio के मुख्य एलिमेंट और सुविधाओं के बारे में फटाफट जानकारी पाएं.

होम पेज वह जगह है जहां Looker Studio की सभी ऐसेट बनाई और ऐक्सेस की जा सकती हैं. जैसे: रिपोर्ट, डेटा सोर्स, और एक्सप्लोरेशन.

होम पेज के इंटरफ़ेस का मैप.

रिपोर्ट होम लेजेंड

  1. खोजें. Looker Studio में मौजूद ऐसेट फटाफट खोजें सर्च का आइकॉन.
  2.  विकल्प:
    1. Google Cloud Console (Looker Studio Pro की सुविधा) को ऐक्सेस करें
    2. सहायता और सुझाव सहायता के विकल्प
    3. उपयोगकर्ताओं से जुड़ी सेटिंग उपयोगकर्ता सेटिंग का आइकॉन.
    4. अपना Google खाता खाता आइकॉन मैनेज करें
  3. नई ऐसेट (रिपोर्ट, डेटा सोर्स या एक्सप्लोरेशन) बनाएं 'बनाएं' आइकॉन.
  4. ऐसेट टाइप के टैब. रिपोर्ट, डेटा सोर्स या एक्सप्लोरेशन दिखाएं.
    मेरा वर्कस्पेस | टीम वर्कस्पेस (Looker Studio Pro की सुविधा)
  5. नई रिपोर्ट बनाएं
  6. ट्यूटोरियल और टेंप्लेट रिपोर्ट.
  7. हाल ही की ऐसेट, अपने मालिकाना हक वाली ऐसेट, अपने साथ शेयर की गई ऐसेट, और ट्रैश में मौजूद ऐसेट देखने के लिए, ऐसेट की सूची को फ़िल्टर करें.
  8. ऐसेट की सूची. किसी ऐसेट को देखने के लिए उस पर क्लिक करें.
    1. दाईं ओर मौजूद ऐसेट के ओवरफ़्लो मेन्यू का इस्तेमाल करके, एसेट को शेयर करें, उसका नाम बदलें या हटाएं ज़्यादा विकल्प..
    2. ऐसेट को नाम, मालिक या तारीख के हिसाब से क्रम में लगाएं.

रिपोर्ट एडिटर पर काम करने का तरीका

किसी रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए, उसे ऐसेट सूची में ढूंढें, एसेट देखें, फिर ऊपर दाईं ओर, बदलाव करेंबदलाव करें पर क्लिक करें.

रिपोर्ट एडिटर के इंटरफ़ेस का मैप

रिपोर्ट एडिटर लेजेंड

  1. लोगो. रिपोर्ट के होम पेज पर लौटने के लिए क्लिक करें.
  2. मेन्यू बार. किसी कॉम्पोनेंट पर राइट-क्लिक करके भी मेन्यू के कई फ़ंक्शन ऐक्सेस किए जा सकते हैं.
  3. (बाएं से दाएं:)
    1. शेयर आइकॉनशेयर करें:
      1. शेयर आइकॉन दूसरे लोगों को न्योता दें.
      2. रिपोर्ट की डिलीवरी शेड्यूल करने का आइकॉन ईमेल की डिलीवरी शेड्यूल करें.
      3. लिंक रिपोर्ट का लिंक पाएं.
      4. जोड़ें रिपोर्ट एम्बेड करें.
      5. 'डाउनलोड करें' आइकॉन रिपोर्ट डाउनलोड करें.
    2. 'किसको दिखे' सेटिंग वाला आइकॉनव्यू. एडिट और व्यू मोड के बीच स्विच करें.
    3. ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प.
      1. कॉपी करें का आइकन. एक कॉपी बनाएं
      2. रीफ्रेश करें डेटा रीफ़्रेश करें.
    4. सहायता सहायता के विकल्प.
    5. अपना Google खाता खाता आइकॉन मैनेज करें.
  4. रिपोर्ट के पेजों को मैनेज करें.
  5. पहले जैसा करें | फिर से करें | विकल्प चुनने का मोड.
  6. रिपोर्ट में कोई चार्ट जोड़ें.
  7. रिपोर्ट में इंटरैक्टिव कंट्रोल जोड़ें.
  8. टेक्स्ट, इमेज, लाइन, और आकार जोड़ें.
  9. रिपोर्ट में डेटा जोड़ें.
  10. थीम और लेआउट पैनल खोलें.
  11. विज़ुअलाइज़ेशन पिकर. इससे चुने हुए चार्ट का विज़ुअलाइज़ेशन टाइप बदला जा सकता है.
  12. रिपोर्ट कैनवस पर चुना गया चार्ट.
  13. प्रॉपर्टी पैनल. यह तब दिखता है, जब कोई कॉम्पोनेंट चुना जाता है. इससे चुने हुए चार्ट का डेटा और स्टाइल प्रॉपर्टी सेटअप की जा सकती हैं. टेक्स्ट, आकार, और इमेज जैसे स्टैटिक कॉम्पोनेंट में सिर्फ़ स्टाइल प्रॉपर्टी होती हैं.
  14. डेटा पैनल. इसकी मदद से, चुने गए कॉम्पोनेंट के डेटा सोर्स से डाइमेंशन और मेट्रिक को खींचकर, चार्ट या कैनवस पर छोड़ा जा सकता है.

डेटा सोर्स एडिटर पर काम करने का तरीका

अपनी रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए डेटा सोर्स में बदलाव करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. मेन्यू में, संसाधन > जोड़े गए डेटा सोर्स मैनेज करें को चुनें.
  3. सूची में डेटा सोर्स को ढूंढकर, दाईं ओर मौजूद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स एडिटर के इंटरफ़ेस का मैप.
 
  1. डेटा सोर्स का नाम. नाम बदलने के लिए क्लिक करें.
  2. वर्शन इतिहास. डेटा सोर्स के पिछले वर्शन देखें और उन्हें वापस लाएं पुनर्स्थापित करें.
    1. वर्शन इतिहास के बगल में, दूसरों के साथ इस डेटा सोर्स को शेयर करें विकल्प मौजूद है शेयर आइकॉन .
  3. डेटा सोर्स से जुड़े विकल्प:
    1. डेटा क्रेडेंशियल. इससे तय होता है कि किसी डेटा सोर्स से मिले डेटा को देखने की अनुमति किनलोगों को मिलेगी.
    2. डेटा फ़्रेशनेस यानी डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी. इसकी मदद से, डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी तय की जा सकती है, ताकि आपकी रिपोर्ट की परफ़ॉर्मेंस अच्छी रहे.
    3. कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन ऐक्सेस. इसकी मदद से, डेटा सोर्स को कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के लिए डेटा उपलब्ध कराने की अनुमति मिलती है.
    4. रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करना. इसकी मदद से रिपोर्ट एडिटर, फ़ील्ड के नाम और एग्रीगेशन बदल सकते हैं. साथ ही, ऐनलिटिकल फ़ंक्शन लागू कर सकते हैं और डेटा सोर्स में बदलाव किए बिना, फ़ील्ड डिसप्ले के विकल्प सेट कर सकते हैं.
  4. डेटा सोर्स की कॉपी बनाना.
  5. रिपोर्ट बनाएं. डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके एक नई रिपोर्ट बनाएं.
  6. एक्सप्लोर. डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके कोई नया एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) बनाएं.
  7. कोई फ़ील्ड जोड़ें. इसकी मदद से, कोई कस्टम ग्रुप जोड़ें या अपने फ़ॉर्मूला के आधार पर कोई फ़ील्ड बनाएं.
  8. कनेक्शन में बदलाव करें. इसकी मदद से डेटा सोर्स का मालिक, डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट कर सकता है.

    ईमेल पते के हिसाब से फ़िल्टर करें. अपने डेटा में, हर लाइन के लेवल पर सुरक्षा जोड़ें.
  9. फ़ील्ड. हरे चिप में डाइमेंशन, नीले चिप में मेट्रिक, और बैंगनी चिप में पैरामीटर दिखते हैं. किसी फ़ील्ड का नाम बदलने के लिए, उस पर क्लिक करें. फ़ील्ड से जुड़ी अन्य कार्रवाइयां करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  10. फ़ील्ड का टाइप. इसकी मदद से, यह तय किया जाता है कि फ़ील्ड में किस टाइप का डेटा इकट्ठा होगा. डेटा टाइप बदलने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
    फ़ील्ड के टाइप बदलने से, आपकी रिपोर्ट पर काफ़ी असर पड़ सकता है.
  11. एग्रीगेशन. इसकी मदद से, फ़ील्ड में शामिल खास जानकारी को पेश करने का तरीका तय किया जाता है. एग्रीगेशन को बदलने के लिए ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. 'अपने-आप' एग्रीगेशन वाले फ़ील्ड बदले नहीं जा सकते.
  12. जानकारी. किसी भी फ़ील्ड में जानकारी जोड़ें. Looker और Search Ads 360 कनेक्शन के लिए, डेटा सोर्स से जानकारी अपने-आप भर जाती है.

    टेबल चार्ट के लिए फ़ील्ड की जानकारी दिखाएं स्टाइल का विकल्प चालू होने पर उपयोगकर्ता, टूलटिप में फ़ील्ड की जानकारी देख सकते हैं. 
  13. कस्टम ग्रुप और आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड. फ़ील्ड फ़ॉर्मूला में बदलाव करने के लिए fx पर क्लिक करें.
  14. फ़ील्ड रीफ़्रेश करें. इस पर तब क्लिक करें, जब इस्तेमाल किए जा रहे डेटा सेट में किए गए बुनियादी बदलावों को डेटा सोर्स में अपडेट करना हो.
  15. फ़ील्ड की संख्या. इससे डेटा सोर्स में मौजूद फ़ील्ड की संख्या का पता चलता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2337005132032170006
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false