सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

किसी रिपोर्ट को मिटाना

रिपोर्ट को हटाने और हमेशा के लिए मिटाने का तरीका.
Looker Studio में, कोई ऐसेट सिर्फ़ कुछ समय के लिए ही हटाई जा सकती है. हटाई गई ऐसेट कभी भी वापस लाई जा सकती हैं. किसी ऐसेट को मिटाने पर उसे वापस नहीं लाया जा सकता.

होम पेज की सूची से रिपोर्ट हटाना

किसी रिपोर्ट को हटाने पर वह ट्रैश में चली जाती है. इसके बाद वह रिपोर्ट, Looker Studio में होम पेज के 'रिपोर्ट' टैब में नहीं दिखती. इस रिपोर्ट का ऐक्सेस अब आपके पास नहीं रहता और न ही कोई अन्य व्यक्ति इसे ऐक्सेस कर सकता है.

एक या एक से ज़्यादा रिपोर्ट को एक साथ हटाया जा सकता है.

किसी एक रिपोर्ट को हटाना

होम पेज की सूची से किसी एक रिपोर्ट को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. वह रिपोर्ट खोजें जिसे हटाना है.
  3. रिपोर्ट के नाम पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, दाईं ओर ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  4. हटाएं हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

इस इमेज में दिखाया गया है कि Looker Studio के होम पेज पर उपयोगकर्ता, रिपोर्ट की सूची में मौजूद किसी रिपोर्ट के नाम पर अपना कर्सर घुमाता है. ऐसा करके, वह रिपोर्ट में इनलाइन के तौर पर ज़्यादा विकल्प दिखाने वाले तीन बिंदु वाले मेन्यू को ऐक्सेस करता है.

एक से ज़्यादा रिपोर्ट हटाना

होम पेज की सूची से एक साथ कई रिपोर्ट हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. वे रिपोर्ट ढूंढें जिन्हें हटाना है.
  3. एक बार में कई रिपोर्ट चुनने के लिए, Shift बटन को दबाकर रखें और रिपोर्ट पर क्लिक करें. एक साथ न दिख रही कई रिपोर्ट को एक बार में चुनने के लिए, पीसी पर Ctrl बटन और Mac पर command बटन को दबाकर रखें और रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  4. चुने गए आइटम ट्रैश में भेजें हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
  5. रिपोर्ट को ट्रैश में भेजने के लिए, क्या आइटम ट्रैश में ले जाने हैं? डायलॉग बॉक्स में, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

किसी रिपोर्ट को ट्रैश से वापस लाना

जिन रिपोर्ट और डेटा सोर्स को हटाया जाता है वे ट्रैश में मौजूद रहते हैं. होम पेज के ट्रैश टैब पर जाकर उन्हें किसी भी समय वापस लाया जा सकता है.

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद ट्रैश हटाने का आइकॉन. आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, रिपोर्ट टैब चुनें.
  4. वह रिपोर्ट खोजें जिसे वापस लाना है.
  5. रिपोर्ट के नाम पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, दाईं ओर ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  6. वापस लाएं वापस लाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

इसके बाद, होम पेज पर रिपोर्ट दिखने लगती है. साथ ही, जिन लोगों के साथ आपने इसे शेयर किया है उन्हें फिर से इसका ऐक्सेस मिल जाता है.

रिपोर्ट को हमेशा के लिए मिटाना

ट्रैश में डाले गए डेटा सोर्स तब तक मौजूद रहते हैं, जब तक उन्हें हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद ट्रैश हटाने का आइकॉन. आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, रिपोर्ट टैब चुनें.
  4. वह रिपोर्ट खोजें जिसे मिटाना है.
  5. रिपोर्ट के नाम पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, दाईं ओर ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  6. हमेशा के लिए मिटाएं हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
अहम जानकारी! इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

वर्शन इतिहास के बारे में जानकारी

अगर किसी रिपोर्ट को पिछले वर्शन पर वापस लाया जाता है, तो हटाए गए सभी डेटा सोर्स वापस आ जाते हैं. हालांकि, आपको डेटा सोर्स कनेक्शन ठीक करना पड़ सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, जोड़ी गई रिपोर्ट और डेटा सोर्स मैनेज करना देखें.

वर्शन इतिहास ऐसे किसी भी डेटा सोर्स को वापस नहीं ला सकता जिसे हमेशा के लिए मिटा दिया गया है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7280741891178667589
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false