सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा क्रेडेंशियल

अपने डेटा का ऐक्सेस कंट्रोल करें.

क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि किसी डेटा सोर्स से मिले डेटा को कौन देख सकता है. Looker Studio, तीन तरह के डेटा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करता है :

  • मालिक के क्रेडेंशियल की मदद से अन्य उपयोगकर्ता, डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें मालिक की अनुमति वाले क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होता है.
  • व्यूअर के क्रेडेंशियल की मदद से डेटा ऐक्सेस करने के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट व्यूअर को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होता है.
  • सेवा खाते के क्रेडेंशियल की मदद से, डेटा ऐक्सेस करने के लिए खास तरह के Google खाते का इस्तेमाल किया जाता है. यह खाता ऐसा सिस्टम या मशीन है जिसकी पुष्टि की जा सकती है. साथ ही, इसे डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति भी दी जा सकती है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

डेटा सोर्स के लिए क्रेडेंशियल सेट करना

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल पर क्लिक करें.
  3. नए तरह का क्रेडेंशियल चुनें.
  4. नए क्रेडेंशियल का मालिक बनने के लिए, मुझे मालिक बनाएं पर क्लिक करें.

अलग-अलग तरह के क्रेडेंशियल

मालिक के क्रेडेंशियल

अगर आपको अन्य लोगों को यह अनुमति देनी है कि वे डेटा सेट का ऐक्सेस न होने पर भी, इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट को देख या बना सकें, तो यह विकल्प चुनें. डेटा सेट को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, मालिक के क्रेडेंशियल किसी चुनिंदा व्यक्ति के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने डेटा सोर्स बनाया है, तो क्रेडेंशियल का मालिकाना हक डिफ़ॉल्ट रूप से आपके पास होता है. हालांकि, डेटा सोर्स के अन्य एडिटर क्रेडेंशियल के मालिक बन सकते हैं.

मालिक के क्रेडेंशियल विकल्प का इस्तेमाल करने से, अन्य लोगों को सीधे डेटा सेट को ऐक्सेस करने का अधिकार नहीं मिलता. मालिक के क्रेडेंशियल कभी भी "साफ़ तौर पर" दिखाए या भेजे नहीं जाते.

उदाहरण

आपने Google Analytics का ऐसा डेटा सोर्स बनाया है जो आपकी कंपनी की वेबसाइट के पूरे ट्रैफ़िक व्यू से जुड़ा हुआ है. आपने डेटा सोर्स के कॉन्फ़िगरेशन टैब में जाकर, मालिक के क्रेडेंशियल चुने हैं. आपने यह डेटा सोर्स निखिल और बबीता के साथ शेयर किया है. पूरी वेबसाइट के ट्रैफ़िक व्यू को ऐक्सेस करने के लिए, निखिल के पास अपना Google Analytics लॉगिन और अनुमति है. बबीता के पास इस व्यू का ऐक्सेस नहीं है. हालांकि, निखिल और बबीता दोनों ही इस डेटा सोर्स के आधार पर रिपोर्ट देख सकते हैं, क्योंकि उसमें आपके क्रेडेंशियल इस्तेमाल किए गए हैं, उनके नहीं.

व्यूअर के क्रेडेंशियल

इस विकल्प का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स या डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके बनाई गई रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए, हर उपयोगकर्ता के पास व्यूअर क्रेडेंशियल होने चाहिए. अगर उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस नहीं है, तो उन्हें रिपोर्ट में डेटा नहीं दिखेगा. साथ ही, वे डेटा सोर्स के फ़ील्ड में बदलाव भी नहीं कर पाएंगे.

उदाहरण

यह उसी तरह की स्थिति है जैसा "मालिक के क्रेडेंशियल" सेक्शन में पहले बताया गया है. आपने इस बार सिर्फ़ व्यूअर के क्रेडेंशियल विकल्प चुना है. आपने इस डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके बनाई गई रिपोर्ट को निखिल और बबीता के साथ शेयर किया है. हालांकि, यह डेटा सिर्फ़ निखिल को दिखेगा, क्योंकि उनके पास Google Analytics में 'पूरी वेबसाइट के ट्रैफ़िक' व्यू देखने के क्रेडेंशियल हैं. अगर बबीता यह रिपोर्ट देखती हैं, तो उन्हें यह डेटा नहीं दिखेगा.

सेवा खाते के क्रेडेंशियल

मालिक के क्रेडेंशियल या व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अलग-अलग रिपोर्ट व्यूअर को डेटा का ऐक्सेस देने के बजाय, Looker Studio आपके डेटा का ऐक्सेस पाने और पुष्टि करने के लिए, सेवा खाते का इस्तेमाल कर सकता है.

ध्यान दें:
  • सेवा खाते के क्रेडेंशियल विकल्प, सिर्फ़ Google Workspace या Cloud Identity से मैनेज किए जाने वाले संगठनों के लिए उपलब्ध है.
  • फ़िलहाल, सेवा खाते के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल सिर्फ़ BigQuery के डेटा सोर्स के लिए किया जा सकता है
  • सेवा खातों का सेट अप सिर्फ़ Google Workspace या Cloud Identity के एडमिन ही कर सकते हैं. अगर आप ही एडमिन हैं, तो सेवा खाता सेट अप करने का तरीका जानें.

अगर कोई सेवा खाता पहले ही सेट अप कर लिया गया है, तो आपके पास इसका इस्तेमाल करके डेटा सोर्स को BigQuery डेटा से कनेक्ट करने का विकल्प है. इसके लिए, डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल डायलॉग में सेवा खाते का ईमेल पता डालें. यह तरीका अपनाएं:

  1. BigQuery डेटा सोर्स बनाएं या उसमें बदलाव करें.
  2. टूलबार में, डेटा क्रेडेंशियल पर क्लिक करें.
  3. सेवा खाते के क्रेडेंशियल चुनें.
  4. बॉक्स में अपने सेवा खाते का ईमेल पता डालें.
  5. अपडेट करें पर क्लिक करें.

सेवा खाता ढूंढने का तरीका

किस सेवा खाते का इस्तेमाल करना है, यह जानने का सबसे आसान तरीका यह है कि अपने Google Cloud एडमिन से पूछें. ऐसा हो सकता है कि आपके संगठन में कई सेवा खाते सेट अप हों. इसलिए, सही खाते का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

अगर आपके पास Cloud Console का ऐक्सेस है, तो इसका इस्तेमाल उपलब्ध सेवा खातों की सूची बनाने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:

Cloud Console का इस्तेमाल करना

  1. Google Cloud Platform > आईएएम और एडमिन > सेवा खाते पेज पर जाएं.
  2. अगर ज़रूरी हो, तो कोई प्रोजेक्ट चुनें.
  3. प्रोजेक्ट के लिए सेवा खाते पेज में, उस सेवा खाते का पता लगाएं जिसका इस्तेमाल, Looker Studio आपके BigQuery डेटा को ऐक्सेस करने के लिए करेगा.
  4. उस खाते का ईमेल पता कॉपी करें.

Cloud Shell का इस्तेमाल करना

  1. Cloud Shell खोलें.
  2. अगर ज़रूरी हो, तो कोई प्रोजेक्ट चुनें.
  3. आपके पास जिन सेवा खातों का ऐक्सेस है उन्हें सूची में शामिल करने के लिए, gcloud iam service-accounts list कमांड रन करें.

उदाहरणः

gcloud iam service-accounts list

क्या आपको कोई गड़बड़ी दिख रही है?

अगर आपको सेवा खाते का इस्तेमाल करते समय क्रेडेंशियल डायलॉग या अपनी रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी दिखती है, तो ऐसा अक्सर सेवा खाते के गलत या अधूरे सेटअप की वजह से होता है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के बारे में जानने के लिए, Looker Studio के लिए Google Cloud सेवा खाता सेट अप करना लेख पढ़ें.

क्रेडेंशियल अपडेट करना

डेटा सोर्स के एडिटर, अपने क्रेडेंशियल अपडेट कर सकते हैं:

  • एडिटर उन क्रेडेंशियल का टाइप बदल सकते हैं जिनका इस्तेमाल डेटा सोर्स में किया गया है.
  • एडिटर, क्रेडेंशियल के नए मालिक बन सकते हैं.
डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल बदलने से, वे लोग रिपोर्ट में गड़बड़ियां देख सकते हैं जिनके पास इस डेटा सेट का ऐक्सेस नहीं है.

अपने डेटा क्रेडेंशियल रद्द करना

भले ही, आपके पास अब डेटा सोर्स में बदलाव करने का ऐक्सेस न हो, आपके क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने वाले डेटा सोर्स, डेटा पाना जारी रखेंगे. आपके क्रेडेंशियल रद्द होने पर, डेटा सोर्स आपकी ओर से डेटा को ऐक्सेस नहीं कर पाता.

उदाहरण के लिए, अगर आपने अपनी कंपनी के लिए डेटा सोर्स बनाया और उसके बाद कंपनी छोड़ दी, तो आपके पास डेटा सोर्स को डेटा हासिल करने से रोकने का विकल्प है. आपके पास किसी एक डेटा सोर्स या उन सभी डेटा सोर्स के लिए अपने क्रेडेंशियल रद्द करने का विकल्प है जिनका अब आपके पास ऐक्सेस नहीं है.

किसी डेटा सोर्स से क्रेडेंशियल रद्द करना

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. उस फ़ाइल को ब्राउज़ करें या खोजें जिसे शेयर करने से रोकना है. इसके बाद, दाईं ओर ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  4. डेटा सोर्स रद्द करें पर क्लिक करें.

उन सभी डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल को रद्द करना जिनका मालिकाना हक अब आपके पास नहीं है

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. डेटा सोर्स रद्द करें चुनें.
  4. इसके बाद, आपको अपने बनाए गए उन सभी डेटा सोर्स की सूची दिखेगी जिनका मालिकाना हक अब आपके पास नहीं है.
  5. सभी रद्द करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13352670534239528185
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false