सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Google Analytics से कनेक्ट करना

Looker Studio में Google Analytics को विज़ुअलाइज़ करें.

Google Analytics की मदद से, आपको इस बारे में अहम जानकारी मिलती है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोग उसे कैसे ढूंढते और इस्तेमाल करते हैं. इसके ज़रिए, इंटरनेट से कनेक्ट आपके बिलिंग सिस्टम, फ़ोन डायलर जैसे डिवाइसों का भी डेटा मिलता है. Analytics की कस्टम रिपोर्ट में जो डेटा मौजूद होता है उसे Looker Studio का इस्तेमाल करके देखा जा सकता है.

आपके पास Looker Studio की रिपोर्ट में Universal Analytics ("वेब") के Analytics सेगमेंट करने का विकल्प है. साथ ही, यह भी देखने का विकल्प है कि आपके डेटा का सैंपल कैसे लिया जा रहा है या फिर उसका सैंपल लिया जा रहा है या नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, इसी विषय से जुड़े लिंक देखें.

इस लेख में:

Google Analytics से कनेक्ट करने का तरीका

आपके पास Looker Studio को Universal Analytics ("वेब") रिपोर्टिंग व्यू और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से कनेक्ट करने का विकल्प है. इसमें रोल-अप और सब-प्रॉपर्टी शामिल हैं.

कनेक्ट करने के लिए

आपके पास, कम से कम उस Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या 'यूनिवर्सल Analytics' व्यू को, पढ़ने और उसका विश्लेषण करने की अनुमति होनी चाहिए जिससे आपने कनेक्ट किया है.

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. Analytics कनेक्टर चुनें.
  4. अगर आपसे अपने खाते का ऐक्सेस, Looker Studio को देने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
  5. एक खाता चुनें.
  6. प्रॉपर्टी चुनें.
  7. यूनिवर्सल Analytics ("वेब") से कनेक्ट करने के लिए, एक व्यू चुनें.
  8. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट पर क्लिक करें.
    1. डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स के हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाए जा सकते हैं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. इसके अलावा, रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics से कैसा डेटा उपलब्ध होता है?

यूनिवर्सल Analytics ("वेब") कनेक्शन के लिए

आपके पास Looker Studio का इस्तेमाल करके, Google Analytics Reporting API में उपलब्ध डाइमेंशन और मेट्रिक के किसी सबसेट को विज़ुअलाइज़ करने का विकल्प है. Google Analytics कनेक्टर से, मल्टी चैनल फ़नल या रीयल-टाइम डेटा का ऐक्सेस नहीं मिलता है.

उपलब्ध कराए गए डेटा का सैंपलिंग रेट, तारीख की सीमा पर निर्भर (आंशिक तौर पर) करता है: तारीख की सीमा में आज की तारीख शामिल न होने पर कनेक्टर, सबसे कम सैंपल लेकर, ज़्यादा से ज़्यादा सटीक जानकारी देता है. जब तारीख की सीमा में आज की तारीख शामिल होती है, तो ज़्यादा से ज़्यादा सैंपल लिए जाते हैं.

Google Analytics 360 के ग्राहकों को Google Analytics में उपलब्ध लेवल की ही प्रॉसेसिंग सुविधा मिलेगी.

क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.

डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.

Google Analytics 4 कनेक्शन के लिए

आपके पास Looker Studio का इस्तेमाल करके, Google Analytics Data API (GA4) में उपलब्ध फ़ील्ड देखने का विकल्प है.

Google Analytics 4 कनेक्टर की सीमाएं

  • मौजूदा समय में डेटा कंट्रोल, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के साथ काम नहीं करता.
  • Google Analytics की मदद से, अपनी Looker Studio रिपोर्ट के इस्तेमाल का आकलन करने के लिए, आपको Universal Analytics प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
387502064845941296
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false