सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio को इस्तेमाल करने का तरीका

Looker Studio की रिपोर्ट देखना

Looker Studio की रिपोर्ट देखने से जुड़ी बुनियादी बातें जानें.

Looker Studio की रिपोर्ट में डेटा के साथ जानकारी दी जाती है. इस जानकारी की सहायता से डेटा को समझना आसान होता है, आपको ज़रूरी डेटा मिलता है, तय की गई ज़रूरी चीज़ों की पुष्टि आसान होती है या बदलाव के लिए ज़रूरी तर्क देने में सहायता मिलती है. अच्छी रिपोर्ट से वह जानकारी तुरंत और आसानी से खोजी जा सकती है जिस पर कार्रवाई की जा सके. इस लेख में दर्शकों (रिपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों) के लिए, Looker Studio की रिपोर्ट की खास जानकारी दी गई है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

रिपोर्ट देखना

Looker Studio की रिपोर्ट को इन तरीकों से देखा जा सकता है:

  • रिपोर्ट बनाने वाला, रिपोर्ट को देखने या उसमें बदलाव करने के लिए आपको सीधे ईमेल से न्योता भेज सकता है.
  • ईमेल डिस्ट्रिब्यूशन को शेड्यूल करने की सुविधा के ज़रिए, रिपोर्ट भेजी जा सकती है. रिपोर्ट देखने के लिए, ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • रिपोर्ट को PDF फ़ॉर्मैट में डाउनलोड किया जा सकता है और वेब सर्वर पर सेव किया जा सकता है. अगर PDF फ़ाइल में लिंक मौजूद है, तो Looker Studio में रिपोर्ट देखने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें.
  • रिपोर्ट को किसी दूसरी वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट में एम्बेड किया जा सकता है. Looker Studio में रिपोर्ट देखने के लिए, रिपोर्ट में सबसे नीचे मौजूद लिंक पर क्लिक करें.
  • आखिर में, Looker Studio के होम पेज पर, उन सभी रिपोर्ट को देखा जा सकता है जो आपके साथ शेयर की गई हैं:

Looker Studio में रिपोर्ट ढूंढना और उन्हें देखना

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सूची में रिपोर्ट ढूंढें. कोई रिपोर्ट ढूंढने के लिए:
    1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार (1) का इस्तेमाल करें.
    2. सूची कॉलम के हेडर में "मालिकाना हक इनके पास है ..." (2) और "पिछली बार खोला गया ..." (3) फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
  3. सूची में रिपोर्ट के नाम पर क्लिक करके उसे खोलें.

Looker Studio का होम पेज, जिसमें तीन कॉलआउट हैं: पहला, पेज के सबसे ऊपर मौजूद खोज बार. दूसरा, "मालिकाना हक ..." फ़िल्टर और तीसरा, "पिछली बार खोला गया..." फ़िल्टर. ये दोनों फ़िल्टर, कॉलम की सूची में रिपोर्ट वाले हेडर में हैं.

Looker Studio की रिपोर्ट देखने के दौरान यहां दिए गए कुछ काम किए जा सकते हैं.

किसी भी रिपोर्ट की विशेषताएं इस बात पर निर्भर होती हैं कि उसे किस मकसद से तैयार किया गया था.

अपने डेटा के बारे में अच्छी तरह जानना

चार्ट में दिखने वाले एलिमेंट (लाइन, बार, सेगमेंट, मैप वगैरह) पर कर्सर ले जाएं, ताकि ग्राफ़ के उस सेक्शन में, पूरी जानकारी के साथ डेटा देखा जा सके.

चार्ट पर कर्सर घुमाना

डेटा को अपडेट करना

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, आपकी रिपोर्ट का डेटा कैश मेमोरी में सेव किया जाता है. जब रिपोर्ट के सभी चार्ट कैश मेमोरी से दिखाए जाते हैं, तब नीचे बाएं कोने में एक लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन दिखता है.कैश मेमोरी का आइकॉन

रिपोर्ट एडिटर, डेटा रीफ़्रेश करें पर क्लिक करके, कैश मेमोरी को अपडेट कर सकते हैं. रीफ्रेश करें

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Looker Studio, डेटा को कैश मेमोरी में कैसे सेव करता है.

तारीख की सीमा बदलना

हर चार्ट की डिफ़ॉल्ट तारीख की सीमाएं अलग होती हैं. ये सीमाएं, चार्ट के डेटा सोर्स पर आधारित होती हैं. उदाहरण के लिए, Google Analytics के चार्ट डिफ़ॉल्ट रूप से पिछले 28 दिन का डेटा दिखाते हैं. रिपोर्ट के लेखक, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा को शामिल कर सकते हैं. इससे, आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की अलग सीमा दिखाने का विकल्प मिल जाता है.

तारीख की सीमा को बदलने के लिए:
  1. रिपोर्ट देखें.
  2. तारीख की सीमा ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. पहले से तय विकल्पों में से कोई एक चुनें, जैसे कि पिछला हफ़्ता, बीता कल या मौजूदा तिमाही या अपनी ज़रूरत के हिसाब से शुरुआत और आखिर की तारीख चुनने के लिए कैलेंडर का इस्तेमाल करें.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

तारीख की सीमा चुनने की सुविधा एक वैकल्पिक ऑब्जेक्ट है, जिसे रिपोर्ट के लेखक शामिल कर सकते हैं. यह सुविधा ज़्यादातर समय रिपोर्ट के हेडर में होगी, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होगा.

तारीख और समय के डेटा के साथ चार्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने व्यू को बेहतर बनाना

रिपोर्ट में कंट्रोल शामिल हो सकते हैं. कंट्रोल का इस्तेमाल करके, आपकी रिपोर्ट को इंटरैक्टिव बनाया जाता है. इससे, दर्शक उस डेटा पर फ़ोकस कर पाते हैं जो उनके लिए अहम है.

फ़िल्टर ऐसे वैकल्पिक ऑब्जेक्ट हैं जिन्हें रिपोर्ट के लेखक की इच्छा के मुताबिक रिपोर्ट में शामिल किया जा सकता है.

कंट्रोल के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें.

पेज पलटना

पेज नेविगेशन कंट्रोल

Looker Studio की रिपोर्ट में एक से ज़्यादा पेज हो सकते हैं. रिपोर्ट देखने के लिए, टूलबार में पेज मेन्यू या पेज कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

अपनी रिपोर्ट में पेज जोड़ने का तरीका जानें.

रिपोर्ट शेयर करना

दूसरे लोगों के साथ रिपोर्ट शेयर करें! फ़ाइल > शेयर करें मेन्यू विकल्प का इस्तेमाल करके अपनी रिपोर्ट देखने या उसमें सहयोग करने के लिए दूसरे लोगों को न्योता भेजें.

किसी दूसरे व्यक्ति की बनाई गई रिपोर्ट शेयर करने के लिए, ज़रूरी है कि आपको उस रिपोर्ट के मालिक से अनुमति मिली हो.

रिपोर्ट शेयर करने का तरीका जानें.

रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाना

फ़ाइल > कॉपी बनाएं मेन्यू विकल्प का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट का ऐसा वर्शन सेव करें जिसमें बदलाव किया जा सके.

रिपोर्ट एडिटर, रिपोर्ट को कॉपी करने या डाउनलोड करने की सुविधा को सीमित कर सकते हैं.

रिपोर्ट कॉपी करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5827882622098358141
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false