Looker Studio की रिपोर्ट के लिए "बदलाव करें" मोड. इसकी मदद से रिपोर्ट में बदलाव किया जा सकता है या नई रिपोर्ट बनाई जा सकती है.
बदलाव मोड से, आपको रिपोर्ट एडिटर का ऐक्सेस मिलता है. इसकी मदद से, रिपोर्ट में किसी कॉम्पोनेंट को जोड़ा जा सकता है, हटाया जा सकता है, और उसकी स्टाइल बदली जा सकती है.
व्यू मोड से बदलाव मोड पर स्विच करें:
- टूलबार में मौजूद, बदलाव करें बटन पर क्लिक करें.
बदलाव करें बटन को देखने के लिए, आपके पास बदलाव करने की अनुमति होनी चाहिए. इसका मतलब है कि आपको या तो नई रिपोर्ट बनानी होगी या फिर रिपोर्ट बनाने वाले ने इसे आपके साथ करके उसमें बदलाव करने की अनुमति दी हो.