सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

बदलाव मोड

Looker Studio की रिपोर्ट के लिए "बदलाव करें" मोड. इसकी मदद से रिपोर्ट में बदलाव किया जा सकता है या नई रिपोर्ट बनाई जा सकती है.

बदलाव मोड से, आपको रिपोर्ट एडिटर का ऐक्सेस मिलता है. इसकी मदद से, रिपोर्ट में किसी कॉम्पोनेंट को जोड़ा जा सकता है, हटाया जा सकता है, और उसकी स्टाइल बदली जा सकती है.

व्यू मोड से बदलाव मोड पर स्विच करें:

  • टूलबार में मौजूद, बदलाव करें बटन पर क्लिक करें.

बदलाव करें बटन को देखने के लिए, आपके पास बदलाव करने की अनुमति होनी चाहिए. इसका मतलब है कि आपको या तो नई रिपोर्ट बनानी होगी या फिर रिपोर्ट बनाने वाले ने इसे आपके साथ करके उसमें बदलाव करने की अनुमति दी हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

व्यू मोड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12350141527026991825
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false