सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

कोई डेटा सोर्स मिटाना

डेटा सोर्स हटाने, वापस लाने, और हमेशा के लिए मिटाने का तरीका.

Looker Studio में, कोई ऐसेट सिर्फ़ कुछ समय के लिए ही हटाई जा सकती है. हटाई गई ऐसेट कभी भी वापस लाई जा सकती हैं. हालांकि, किसी ऐसेट को मिटाने के बाद उसे वापस नहीं लाया जा सकता.

किसी रिपोर्ट से डेटा सोर्स को हटाना

अगर एम्बेड किए गए और फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स की ज़रूरत नहीं है, तो उन्हें अपनी रिपोर्ट से हटाएं. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. संसाधन उसके बाद जोड़े गए डेटा सोर्स मैनेज करें को चुनें.
  3. सूची में डेटा सोर्स ढूंढें.
  4. दाईं ओर, हटाएं  हटाना. पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऐसे सभी रिपोर्ट कॉम्पोनेंट में, "कॉन्फ़िगरेशन पूरा नहीं हुआ है" गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा जिनमें डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, कॉम्पोनेंट में एक नया डेटा सोर्स जोड़ें.
 
ध्यान दें: फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स को अगर किसी रिपोर्ट से हटाया जा रहा है और यही डेटा सोर्स किसी दूसरी रिपोर्ट में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस रिपोर्ट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, इस डेटा सोर्स को ट्रैश में भी नहीं भेजा जाएगा.

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स को ट्रैश में ले जाना

आपके पास एक या एक से ज़्यादा डेटा सोर्स को एक साथ हटाने का विकल्प होता है.

किसी डेटा सोर्स को ट्रैश में ले जाने पर उसका इस्तेमाल करने वाली सभी रिपोर्ट से, वह डेटा सोर्स हट जाता है.

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले किसी एक डेटा सोर्स को ट्रैश में डालना

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले किसी डेटा सोर्स को होम पेज की सूची से हटाने के लिए, उसे ट्रैश में ले जाएं. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. डेटा सोर्स टैब पर जाएं.
  3. वह डेटा सोर्स ढूंढें जिसे हटाना है.
  4. डेटा सोर्स के नाम पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5. हटाएं हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
अगर कोई डेटा सोर्स फ़िलहाल किसी रिपोर्ट में इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उसे हटाने पर आपको चेतावनी नहीं मिलेगी. अगर किसी ऐसी रिपोर्ट को देखना है जिसमें इस डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो जोड़ी गई रिपोर्ट मैनेज करें विकल्प का इस्तेमाल करें.

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले कई डेटा सोर्स को ट्रैश में ले जाना

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले कई डेटा सोर्स को एक साथ होम पेज की सूची से हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. उन डेटा सोर्स को ढूंढें जिन्हें हटाना है.
  3. एक साथ दिख रहे कई डेटा सोर्स को एक बार में चुनने के लिए, Shift बटन को दबाकर रखें. इसके बाद, डेटा सोर्स पर क्लिक करें. अलग-अलग जगह दिख रहे कई डेटा सोर्स को एक बार में चुनने के लिए, पीसी पर Ctrl बटन और Mac पर command बटन को दबाकर रखें. इसके बाद, डेटा सोर्स पर क्लिक करें.
  4. चुने गए आइटम ट्रैश में भेजें हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
  5. डेटा सोर्स को ट्रैश में ले जाने के लिए, क्या आइटम ट्रैश में ले जाने हैं? डायलॉग में पुष्टि करें पर क्लिक करें.

किसी डेटा सोर्स को हमेशा के लिए मिटाना

ट्रैश में डाले गए डेटा सोर्स तब तक मौजूद रहते हैं, जब तक उन्हें हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता. इन्हें मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. डेटा सोर्स टैब पर जाएं.
  3. बाईं ओर मौजूद ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. वह डेटा सोर्स ढूंढें जिसे मिटाना है. इसके बाद, विकल्प  ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5. हमेशा के लिए मिटाएं  हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले किसी डेटा सोर्स को वापस लाना

आपके पास ट्रैश में मौजूद आइटम वापस लाने का विकल्प होता है. फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स को वापस लाने से, यह उन सभी रिपोर्ट में वापस जुड़ जाता है जिनमें इसे पहले जोड़ा गया था. फिर से इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई डेटा सोर्स वापस लाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. डेटा सोर्स टैब पर जाएं.
  3. बाईं ओर मौजूद ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. वह डेटा सोर्स ढूंढें जिसे वापस लाना है. इसके बाद, विकल्प मेन्यू ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  5.  वापस लाएं  वापस लाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

वर्शन इतिहास के बारे में जानकारी

वर्शन इतिहास का इस्तेमाल करके, हमेशा के लिए मिटाए गए किसी भी डेटा सोर्स को वापस नहीं लाया जा सकता.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5704964172544220344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false