सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट में डेटा जोड़ना

डेटा सोर्स बनाएं और उन्हें रिपोर्ट में जोड़ें.

आपकी रिपोर्ट में मौजूद डेटा, किसी डेटा सोर्स से शामिल किया जाता है. रिपोर्ट में कोई नया और मौजूदा डेटा सोर्स जोड़ने का तरीका यहां बताया गया है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

किसी नई रिपोर्ट में डेटा जोड़ना

कोई नई रिपोर्ट बनाने पर, आपसे उसमें डेटा जोड़ने के लिए कहा जाएगा. आपके पास एम्बेड किया गया नया डेटा सोर्स बनाने या कोई मौजूदा डेटा सोर्स जोड़ने का विकल्प होता है:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट चुनें.
  3. इसके बाद, रिपोर्ट में डेटा जोड़ें मेन्यू खुलता है. इसमें दो टैब होते हैं:
    1. डेटा से कनेक्ट करें टैब में जाकर, नया डेटा सोर्स बनाया जा सकता है.
    2. मेरे डेटा सोर्स की मदद से, कोई मौजूदा डेटा सोर्स जोड़ा जा सकता है.

नया डेटा सोर्स बनाना या जोड़ना 

  1. डेटा से कनेक्ट करें टैब में, उस डेटा टाइप को चुनें जिसे कनेक्ट करना या जोड़ना है.
  2. कोई खास डेटा सेट चुनें और अगर कहा जाए, तो उसे इस्तेमाल करने की अनुमति दें.
  3. जोड़ें पर क्लिक करें.

आपकी रिपोर्ट में एक नया डेटा सोर्स जुड़ जाएगा.

कोई मौजूदा डेटा सोर्स जोड़ना 

  1. मेरे डेटा सोर्स टैब में जाकर, वह डेटा टाइप चुनें जिसे कनेक्ट करना या जोड़ना है.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, जोड़ें पर क्लिक करें.

इसके बाद, रिपोर्ट एडिटर दिखेगा और आपके डेटा सोर्स से कनेक्ट किया गया चार्ट, कैनवस पर जोड़ दिया जाएगा.

किसी मौजूदा रिपोर्ट में डेटा जोड़ना

किसी मौजूदा रिपोर्ट में एक से ज़्यादा डेटा सोर्स जोड़े जा सकते हैं. इसके लिए, डेटा जोड़ें बटन पर क्लिक करें:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में डेटा जोड़ें पर क्लिक करें. 
  3. किसी मौजूदा डेटा सोर्स को चुनने के लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं या एम्बेड किया गया कोई नया डेटा सोर्स जोड़ें.

फिर से इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई डेटा सोर्स बनाना

होम पेज से बनाए गए डेटा सोर्स का इस्तेमाल, एक से ज़्यादा रिपोर्ट में किया जा सकता है. फिर से इस्तेमाल किया जा सकने वाला डेटा सोर्स बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. बनाएंबनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. वह डेटा टाइप चुनें जिसे कनेक्ट करना या जोड़ना है.
  4. कोई खास डेटा सेट चुनें और अगर कहा जाए, तो उसे इस्तेमाल करने की अनुमति दें.
  5. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, इस डेटा सोर्स के फ़ील्ड की सूची वाला एक पेज खुल जाएगा.

इस डेटा सोर्स को किसी रिपोर्ट में जोड़ने के लिए, ऊपर दाईं ओर रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11267693209671440466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false