तारीख की सीमा चुनने की सुविधा, पसंद के मुताबिक बनाया जा सकने वाला कैलेंडर विजेट है. इससे, आपको कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए बिना किसी रिपोर्ट की समयसीमा में बदलाव करने में मदद मिलती है. इसका इस्तेमाल करके, आपके दर्शक अपने हिसाब से तारीख की वह समयसीमा चुन सकते हैं जो उन्हें देखनी है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:रिपोर्ट में तारीख की सीमा चुनने की सुविधा जोड़ना
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- टूलबार में, कंट्रोल जोड़ें चुनें.
- तारीख की सीमा चुनने की सुविधा चुनें, फिर इसे किसी अच्छी जगह पर रखें.
- दाईं ओर मौजूद, तारीख की सीमा प्रॉपर्टी पैनल में, डिफ़ॉल्ट तारीख की सीमा सेट करें या इसे अपने-आप तय होने वाली तारीख की सीमा पर सेट रखें.
- रिपोर्ट में दिखने वाले विजेट का लुक बदलने के लिए, STYLE टैब में दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें.
तारीख की सीमा चुनने की सुविधा के काम करने का तरीका
तारीख की सीमा चुनने की सुविधा की मदद से, रिपोर्ट में दिखने वाली तारीख को चुना जा सकता है. शुरू और खत्म होने की तारीख चुनकर, अपने हिसाब से तारीख की सीमा तय की जा सकती है या पहले से तय की गई तारीख की सीमाओं की सूची में से इसे चुना जा सकता है. जैसे, बीता हुआ कल, पिछले सात दिन (आज को मिलाकर), पिछली तिमाही, इस साल आज की तारीख तक वगैरह.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा
पहली बार अपनी रिपोर्ट में तारीख की सीमा चुनने की सुविधा जोड़ने पर, यह डेटा सोर्स से मिली तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल करता है (जो उस डेटा सोर्स के इस्तेमाल किए गए कनेक्टर पर निर्भर करता है). उदाहरण के लिए, Google Analytics कनेक्टर डिफ़ॉल्ट रूप से पिछले 28 दिनों का डेटा दिखाता है. वहीं Google Sheets कनेक्टर, डिफ़ॉल्ट रूप से शीट में मौजूद पूरा डेटा दिखाता है. कंट्रोल की डिफ़ॉल्ट तारीख की सीमा सेटिंग को बदलकर, इस डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदला जा सकता है.
तारीख की सीमा सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
तारीख की सीमा चुनने की सुविधा और डेटा सोर्स
किसी रिपोर्ट में तारीख की सीमा चुनने की सुविधा जोड़ने के लिए, रिपोर्ट से जुड़े कम से कम एक डेटा सोर्स में तारीख का डाइमेंशन ज़रूर होना चाहिए. तारीख की सीमा चुनने की सुविधाएं, सिर्फ़ उन डेटा सोर्स पर बने चार्ट पर असर डाल सकती हैं जिनमें तारीख का डाइमेंशन होता है.
तारीख की सीमा चुनने की सुविधा का दायरा
तारीख की सीमा चुनने की सुविधा, पेज पर मौजूद सभी चार्ट को मैनेज करती है. इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा का दायरा सीमित किया जा सकता है:
1) किसी एक चार्ट के लिए तारीख की सीमा की प्रॉपर्टी सेट करने से, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा बदल जाती है.
2) चार्ट के साथ तारीख की सीमा चुनने की सुविधा को ग्रुप करने से, उस चार्ट पर तारीख की सीमा चुनने की सुविधा सीमित हो जाती है. बिना ग्रुप वाले चार्ट पर तारीख की सीमा चुनने की सुविधा का असर नहीं पड़ता.