सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपनी रिपोर्ट में चार्ट और कंट्रोल जोड़ना

Looker Studio में, चार्ट एक ऐसा कॉम्पोनेंट होता है जो डेटा को विज़ुअलाइज़ करता है, जबकि कंट्रोल की मदद से उस डेटा के साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, चार्ट में कोई फ़िल्टर लागू करना, तारीख की कोई सीमा चुनना या किसी पैरामीटर में इनपुट डालना.

शुरू करने से पहले, आपको इन विषयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए:
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

रिपोर्ट में चार्ट जोड़ना

Looker Studio में, पहले से कॉन्फ़िगर किए गए कई तरह के चार्ट मौजूद होते हैं. इन्हें अपनी रिपोर्ट में जोड़कर, ज़रूरत के मुताबिक बनाया जा सकता है. अलग-अलग टाइप के चार्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, चार्ट के रेफ़रंस पेज देखें.

रिपोर्ट में चार्ट जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. उस पेज पर जाएं जिस पर चार्ट जोड़ना है.
  3. टूल बार में, चार्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. वह चार्ट चुनें जिसे जोड़ना है.
  5. रिपोर्ट में चार्ट जोड़ने के लिए, कैनवस पर क्लिक करें.
  6. चार्ट को कॉन्फ़िगर करने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल पर जाएं.
आपके पास Looker Studio के डेवलपर कम्यूनिटी के बनाए गए विज़ुअलाइज़ेशन भी जोड़ने का विकल्प होता है.

रिपोर्ट में कंट्रोल जोड़ना

डाइमेंशन फ़िल्टर, डेटा कंट्रोल, और तारीख की सीमा चुनने की सुविधा जैसे कंट्रोल की मदद से आपकी रिपोर्ट इंटरैक्टिव बनती हैं. इन कंट्रोल का इस्तेमाल करके, दर्शक आपकी रिपोर्ट में मौजूद डेटा को अपनी पसंद के मुताबिक फ़िल्टर करके देख सकते हैं.

रिपोर्ट में कोई कंट्रोल जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, कंट्रोल आइकॉन. कंट्रोल जोड़ें चुनें.
  3. कंट्रोल टाइप चुनें और फिर उसे अपने चार्ट पर रखें.
  4. चार्ट को कॉन्फ़िगर करने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल पर जाएं.
    1. रिपोर्ट को चुनी गई डाइमेंशन वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, कंट्रोल फ़ील्ड के डाइमेंशन का इस्तेमाल करें.
    2. किसी पैरामीटर की वैल्यू को सेट करने के लिए, उस पैरामीटर को कंट्रोल फ़ील्ड के तौर पर इस्तेमाल करें.
    3. डेटा कंट्रोल की स्टाइल बदलने के लिए, प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल करें.
कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

अलग-अलग चार्ट टाइप पर स्विच करना

विज़ुअलाइज़ेशन पिकर, जिसमें एक टेबल चुनी गई है.

आपके पास अपने मौजूदा चार्ट में ही अलग-अलग चार्ट टाइप पर स्विच करने का विकल्प होता है. इस तरह, कोई नया चार्ट बनाए बिना ही यह पता लगाया जा सकता है कि आपका डेटा अलग-अलग विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकों का इस्तेमाल करने पर कैसा दिखता है. चार्ट टाइप के बीच स्विच करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. कोई चार्ट चुनें.
  2. दाईं ओर, प्रॉपर्टी पैनल में, चार्ट ज़्यादा विकल्प देखने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें. पर क्लिक करें.
  3. कोई दूसरा चार्ट टाइप चुनें.

Looker Studio, डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन और मेट्रिक में, चुने गए चार्ट टाइप के हिसाब से बदलाव करता है. आपने चार्ट में अपनी ज़रूरत के मुताबिक जो भी बदलाव किए हैं उन्हें सेव कर दिया जाता है. इससे, चार्ट के ओरिजनल वर्शन पर वापस लौटा जा सकता है. इन बदलावों में, डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ना या बदलना, कोई और स्टाइल चुनना, फ़िल्टर इस्तेमाल करना या सेगमेंट बदलना शामिल है.

इसी तरह, अलग-अलग कंट्रोल टाइप के बीच भी स्विच किया जा सकता है.

रिपोर्ट में अन्य कॉम्पोनेंट जोड़ना

मौजूदा पेज पर कोई अन्य कॉम्पोनेंट जोड़ने के लिए, टूलबार आइकॉन या शामिल करें मेन्यू का इस्तेमाल करें. चार्ट और कंट्रोल जोड़ने के अलावा, यह तरीका अपनाकर अपनी रिपोर्ट में इस तरह के कॉम्पोनेंट भी जोड़े जा सकते हैं:

  • इमेज, टेक्स्ट बॉक्स, रेक्टैंगल, लाइनों, और सर्कल का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट में अलग-अलग स्टाइल के एलिमेंट जोड़े जा सकते हैं. इनकी मदद से, किसी रिपोर्ट को विज़ुअल तौर पर आकर्षक बनाकर उसकी ब्रैंडिंग की जा सकती है. डिज़ाइन कॉम्पोनेंट जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • रिपोर्ट में वीडियो, बाहरी वेबसाइटों, और Google Docs जैसे बाहरी कॉन्टेंट को एम्बेड किया जा सकता है. इससे कई तरह के कॉन्टेंट वाली रिपोर्ट बनाने में मदद मिलती है. बाहरी कॉन्टेंट एम्बेड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट का क्रम और लेआउट बदलना

देखें और व्यवस्थित करें मेन्यू में मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट कैनवस पर कॉम्पोनेंट की जगह तय करें.

उदाहरण के लिए, जब कैनवस पर नए ऑब्जेक्ट जोड़े जाते हैं या माउस या कीबोर्ड से उनकी जगह बदली जाती है, तो आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि उन्हें रिपोर्ट ग्रिड में स्नैप करना है या नहीं. व्यवस्थित करें मेन्यू में मौजूद विकल्पों की मदद से, कॉम्पोनेंट को अलाइन किया जा सकता है और रिपोर्ट पेज पर उनकी जगह तय की जा सकती है.

रिपोर्ट लेआउट के विकल्पों के साथ ही पेज पर कॉम्पोनेंट को व्यवस्थित करने और उनके ग्रुप बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

एक साथ कई कॉम्पोनेंट व्यवस्थित करना, उनकी जगह बदलना या उनका साइज़ बदलना

एक साथ कई कॉम्पोनेंट की जगह और उनके साइज़ में बदलाव किया जा सकता है और उन्हें व्यवस्थित किया जा सकता है. इसके लिए, Ctrl बटन (पीसी) या command बटन (Mac) को दबाकर रखें और उन कॉम्पोनेंट पर क्लिक करें जिन्हें आपको चुनना है. इस कार्रवाई को एक साथ कई कॉम्पोनेंट चुनना कहा जाता है. इसके बाद, चुने गए सभी आइटम पर लागू करने के लिए कार्रवाई करें.

उदाहरण के लिए, एक साथ कई चार्ट का साइज़ बदला जा सकता है, जैसा कि इस GIF में दिखाया गया है:

इस ऐनिमेशन में दिखाया गया है कि कोई उपयोगकर्ता किसी रिपोर्ट पर एक साथ टाइम सीरीज़ वाले दो चार्ट चुनता है और उनका साइज़ बदलता है.


एक साथ कई कॉम्पोनेंट पर किए जाने वाले अन्य कामों में ये कार्रवाइयां शामिल हैं: शेयर की गई प्रॉपर्टी में बदलाव करना, उनका ग्रुप बनाना, उन्हें अलाइन करना, कॉपी करना, और मिटाना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17830718813496862534
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false