सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

रिपोर्ट शेयर करने के तरीके

अपने पूरे संगठन, ग्राहकों या दूसरे लोगों के साथ डेटा स्टोरी शेयर करें.

इस लेख में, रिपोर्ट शेयर करने के तरीकों की खास जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट या डेटा सोर्स शेयर करने से पहले डेटा क्रेडेंशियल को समझना, आपके लिए मददगार हो सकता है.

डेटा सोर्स शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

शेयर करने का तरीका

शेयर करने के लिए, वह ऐसेट खोलें जिसे शेयर करना है.

इसके बाद, शेयर करने के विकल्प देखने के लिए, शेयर करें मेन्यू पर क्लिक करें. 

शेयर करने वाला मेन्यू

किसी रिपोर्ट और डेटा सोर्स को देखने या उस पर मिलकर काम करने के लिए, लोगों को न्योता देना शेयर आइकॉन

रिपोर्ट को देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, कुछ लोगों या किसी Google ग्रुप को न्योता भेजा जा सकता है. रिपोर्ट को शेयर करने पर, उसके सभी पेज शेयर होते हैं.

लिंक शेयर करने की सुविधा चालू करके, रिपोर्ट को ज़्यादा लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. इससे आपके संगठन में या वेब पर मौजूद हर व्यक्ति वह रिपोर्ट देख पाएगा. भले ही, उसके पास Google खाता न हो.

डेटा सोर्स को देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, कुछ लोगों या किसी Google ग्रुप को न्योता भेजा जा सकता है.

रिपोर्ट और डेटा सोर्स में बदलाव करने के लिए, Google खाता ज़रूरी है.

लोगों को न्योता भेजने और लिंक शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डिलीवरी शेड्यूल करना रिपोर्ट की डिलीवरी शेड्यूल करने का आइकॉन

डिलीवरी शेड्यूल करके, Looker Studio रिपोर्ट की PDF फ़ाइल खुद को और हिस्सेदारों को नियमित तौर पर भेजी जा सकती है. ईमेल डिलीवरी की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

PDF के तौर पर डाउनलोड करना 'डाउनलोड करें' आइकॉन

PDF के तौर पर डाउनलोड करके अपनी रिपोर्ट का एक स्नैपशॉट सेव करें. इसके बाद, उस फ़ाइल को किसी अन्य PDF फ़ाइल की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, ईमेल में अटैच करके उसे ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए शेयर करना, प्रिंट करना, डिस्क में संग्रहित करना वगैरह. PDF के तौर पर डाउनलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Looker Studio की रिपोर्ट का छोटा यूआरएल जनरेट करके, उसे किसी अन्य लिंक की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, लिंक शेयर करना, वेब पेजों में इस्तेमाल करना वगैरह. इस लिंक में रिपोर्ट की मौजूदा सेटिंग, जैसे कि फ़िल्टर और तारीख की सीमाएं शामिल की जा सकती हैं. रिपोर्ट का लिंक बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

निजी रिपोर्ट का लिंक बनाना

निजी रिपोर्ट का लिंक आपकी रिपोर्ट की एक कॉपी बनाता है, जिसे सिर्फ़ वह व्यक्ति ऐक्सेस कर सकता है जिसने लिंक खोला है. ओरिजनल रिपोर्ट में किए गए बदलावों का असर निजी रिपोर्ट पर और निजी रिपोर्ट में किए गए बदलावों का असर ओरिजनल रिपोर्ट पर नहीं पड़ेगा. निजी रिपोर्ट के लिंक के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी अन्य साइट में रिपोर्ट जोड़ना जोड़ें

रिपोर्ट जोड़कर, अपनी डेटा स्टोरी को ज़्यादा लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. रिपोर्ट को Google Sites या किसी भी ऐसी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है जिस पर iframe चालू है. ऐसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर भी अपनी रिपोर्ट जोड़ी जा सकती है जिन पर oEmbed काम करता हो, जैसे Reddit और Medium. रिपोर्ट जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट शेयर करना

Looker Studio की रिपोर्ट को X, LinkedIn, Facebook या Slack जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा सकता है. इसके अलावा, Hangouts और iMessage जैसे चैट ऐप्लिकेशन पर भी ये रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं. बस यह पक्का करें कि दूसरे लोग भी रिपोर्ट देख सकें. इसके बाद, रिपोर्ट के लिंक को कॉपी करके ऐप्लिकेशन में चिपकाएं. रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15761923903238069372
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false