सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

डेटा सोर्स के बारे में जानकारी

Looker Studio में नई रिपोर्ट बनाते समय, किसी मौजूदा डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है या कोई नया डेटा सोर्स बनाकर उसे जोड़ा जा सकता है. किसी भी समय रिपोर्ट में और डेटा जोड़ा जा सकता है.

यहां Looker Studio में डेटा सोर्स शामिल करने का तरीका बताया गया है:

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

डेटा मॉडल

आपके कारोबार के साथ शेयर की जाने वाली मेट्रिक और डाइमेंशन को बेहतर तरीके से दिखाने से, डेटा का विश्लेषण करने के लिए एक सामान्य प्लैटफ़ॉर्म मिल जाता है.

डेटा सोर्स में किसी फ़ील्ड के स्ट्रक्चर (स्कीमा) की जानकारी दी जाती है. इसका इस्तेमाल आप या दूसरे रिपोर्ट एडिटर, रिपोर्ट बनाने के लिए कर सकते हैं. डेटा सोर्स में आपका डेटा मॉडल किया जाता है: उदाहरण के लिए, आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर फ़ील्ड बनाकर, पैरामीटर जोड़कर, और डेटा टाइप में बदलाव करके.

डेटा सोर्स और कनेक्टर

डेटा सोर्स किसी प्लैटफ़ॉर्म, सिस्टम या प्रॉडक्ट से आपका डेटा फ़ेच करने के लिए, कनेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. डेटा ऐक्सेस करने के लिए, Google के बिना शुल्क के उपलब्ध कनेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कनेक्टर जैसे कि Google Sheets, Google Ads, Google Analytics, Google Marketing Platform के दूसरे प्रॉडक्ट वगैरह का इस्तेमाल किया जा सकता है. कम्यूनिटी कनेक्टर डेवलपर प्रोग्राम के ज़रिए, Looker Studio पार्टनर के कनेक्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कम्यूनिटी कनेक्टर का इस्तेमाल करने के लिए, शुल्क चुकाना पड़ सकता है. अगर आपको किसी कम्यूनिटी कनेक्टर का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है, तो कृपया सीधे उस कनेक्टर के डेवलपर से संपर्क करें.

कनेक्टर गैलरी पर जाएं.

डेटा सोर्स आपका डेटा कैसे और कब फ़ेच करते हैं

ज़्यादातर डेटा सोर्स, आपके डेटा के साथ लाइव कनेक्शन बनाए रखते हैं. आपका डेटा, मौजूदा डेटा सेट में ही रहता है और उसे Looker Studio में इंपोर्ट नहीं किया जाता है. हालांकि, बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, आपका डेटा कुछ समय के लिए कैश मेमोरी में स्टोर हो सकता है. कुछ डेटा सोर्स कनेक्शन से, आपको यह मैनेज करने की सुविधा मिलती है कि कैश मेमोरी को कितनी बार रीफ़्रेश किया जाए.

बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, एक्सट्रैक्ट किए गए किसी डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्सट्रैक्ट डेटा कनेक्टर, आपके डेटा का एक स्टैटिक स्नैपशॉट बनाता है. एक्सट्रैक्ट किए गए डेटा को, Looker Studio में सुरक्षित तौर से सेव किया जाता है. साथ ही, स्नैपशॉट को किसी भी समय अपडेट किया जा सकता है.

आपको अपलोड की गई फ़ाइल के डेटा सोर्स से, Looker Studio में CSV फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलें इंपोर्ट करने में मदद मिलती है. अपलोड की गई फ़ाइल का डेटा सोर्स इस्तेमाल करके, दूसरे कनेक्टर पर काम न करने वाली जानकारी को विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है. अपलोड की गई फ़ाइल के डेटा सोर्स, आम तौर पर एक्सट्रैक्ट किए गए डेटा सोर्स की तरह काम करते हैं. सिर्फ़ इन्हें अपने-आप अपडेट नहीं किया जा सकता. आपको नया डेटा, मैन्युअल तरीके से इंपोर्ट करना होगा.

डेटा का ऐक्सेस कंट्रोल करना

किसी डेटा सोर्स से मिले डेटा का ऐक्सेस, डेटा क्रेडेंशियल से मैनेज किया जाता है:

  • मालिक के क्रेडेंशियल डेटा सेट को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, डेटा सोर्स के मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं. इस विकल्प की मदद से, ऐसी रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं जिनमें इस डेटा सोर्स का इस्तेमाल हुआ है. इसके लिए, रिपोर्ट व्यूअर के पास मौजूदा डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.
    मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट या डेटा सोर्स शेयर करने से पहले, पक्का कर लें कि आपको उन लोगों पर भरोसा हो जिनके साथ आपको इन्हें शेयर करना है.
  • व्यूअर के क्रेडेंशियल के मुताबिक, इस डेटा सोर्स से मिले डेटा को देखने वाले हर व्यक्ति के पास डेटा सेट का अपना ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
  • सेवा खाते के क्रेडेंशियल, डेटा ऐक्सेस करने के लिए खास तरह के Google खाते का इस्तेमाल करते हैं. यह ऐसा सिस्टम या मशीन है जिसकी पुष्टि की जा सकती है. साथ ही, इसे डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति भी दी जा सकती है.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

दर्शक के ईमेल पते के हिसाब से डेटा फ़िल्टर करना

दर्शक के ईमेल पते के हिसाब से डेटा सोर्स को फ़िल्टर करने पर, डेटा को "पंक्ति के लेवल" पर सुरक्षित किया जा सकता है. रिपोर्ट में आपके डेटा के सिर्फ़ वे रिकॉर्ड दिखते हैं जिनमें साइन इन किए हुए दर्शक का ईमेल पता होता है.

ज़्यादा जानें.

एम्बेड किए गए डेटा सोर्स बनाम फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स

डेटा सोर्स या तो एम्बेड किए गए हो सकते हैं या ऐसे हो सकते हैं जिनका फिर से इस्तेमाल किया जा सके. रिपोर्ट में, एम्बेड किए गए और फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले, दोनों डेटा सोर्स शामिल हो सकते हैं.

किसी रिपोर्ट में बदलाव करते समय बनाए गए डेटा सोर्स, रिपोर्ट में एम्बेड होते हैं. एम्बेड किए गए डेटा सोर्स में बदलाव करने के लिए, उसी रिपोर्ट में जाएं. एम्बेड किए गए डेटा सोर्स की मदद से, रिपोर्ट और डेटा सोर्स पर साथ मिलकर काम करना आसान हो जाता है. जिस भी व्यक्ति के पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति है उसके पास डेटा सोर्स में बदलाव करने के साथ-साथ उसका कनेक्शन बदलने की भी अनुमति होती है. रिपोर्ट को शेयर या कॉपी करने पर, एम्बेड किए गए डेटा सोर्स भी शेयर या कॉपी हो जाते हैं.

होम पेज से बनाए गए डेटा सोर्स, फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन डेटा सोर्स का इस्तेमाल, अलग-अलग रिपोर्ट में फिर से किया जा सकता है. फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके, पूरे संगठन में एक जैसा डेटा मॉडल बनाया और शेयर किया जा सकता है. इस डेटा सोर्स में बदलाव सिर्फ़ वे लोग कर सकते हैं जिनके साथ आपने फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स को शेयर किया है. कनेक्शन में बदलाव करने का विकल्प सिर्फ़ डेटा सोर्स के मालिक के पास होता है.

यह देखने के लिए कि रिपोर्ट के डेटा सोर्स एम्बेड किए गए हैं या उनका फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है:
 
  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. मेन्यू में जाकर, संसाधन उसके बाद जोड़े गए डेटा सोर्स मैनेज करें चुनें.

डेटा सोर्स शेयर करना और कॉपी करना

जब किसी रिपोर्ट को शेयर या कॉपी किया जाता है, तो उसके एम्बेड किए गए सभी डेटा सोर्स उसके साथ शेयर या कॉपी हो जाते हैं. आपको एम्बेड किए गए डेटा सोर्स को अलग से शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती. इसका मतलब है कि दूसरे रिपोर्ट एडिटर, डेटा सोर्स में बदलाव कर सकते हैं.

किसी रिपोर्ट को कॉपी या शेयर करते समय, फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स, कॉपी या शेयर नहीं होते. अगर किसी दूसरे व्यक्ति को फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स में बदलाव करना है, तो आपको उस व्यक्ति के साथ डेटा सोर्स को शेयर करना होगा.

ध्यान दें कि फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स को, रिपोर्ट के दर्शकों के साथ शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती. वे बिना शेयर किए भी डेटा देख सकते हैं. इसके अलावा, इस तरह का डेटा सोर्स उन एडिटर को भी शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती जो रिपोर्ट में चार्ट बनाने और उन्हें कंट्रोल करने के लिए, डेटा सोर्स के फ़ील्ड इस्तेमाल करते हैं.

रिपोर्ट और डेटा सोर्स शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6268955554900007361
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false